1. दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है ? - डेल स्टेन
2. किसे IAU ( International Astronomical Union ) के मानद सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा
? - दोरजी अंगचुक
3. Indira Gandhi Centre for Atomic Research ( IGCAR ) के नए निदेशक कौन बने हैं ? - बी
वेंकटरमण
4. लोगों को मुफ्त पानी देने वाला देश का पहला राज्य कौन बन गया है ? – गोवा ( C.M. - Pramod
Sawant , Governor - P. S. Sreedharan Pillai )
5. किस राज्य सरकार ने ‘मुफ्त पानी पाने के लिए पानी बचाओ’ योजना शुरू की है ? - गोवा
6. किसने AIIA ( All India Institute of Ayurveda ) में Nutri-garden का उद्घाटन किया है ? - स्मृति
ईरानी ( भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री )
7. किस देश ने एप्पल और गूगल भुगतान एप पर प्रतिबंध लगाया है ? - दक्षिण कोरिया ( P.M - Kim Boo
-kyum , President - Moon Jae-in )
8. Sabarna Roy ने Times Excellence Awards 2021 जीता है, वे कौन हैं ? - लेखक
9. Pro Kabaddi League मे लगायी गयी बोली में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बन गए हैं ? -
प्रदीप नरवाल ( bY UP Yoddha )
10. किसने पहले राष्ट्रव्यापी फिट इंडिया क्विज का शुभारम्भ किया है ? - अनुराग ठाकुर ( भारत के खेल
मंत्री )
11. टोक्यो पैरालम्पिक में सिंहराज अधाना ( 10 मीटर एयर पिस्टल मे ) ने कौनसा पदक जीता है ? – कांस्य
12. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक के कौन बने हैं ? - पंकज कुमार सिंह
13. भारतीय सेना कौन से देश में आयोजित बहुराष्ट्रीय अभ्यास ZAPAD 2021 में हिस्सा लेगी ? - रूस (
P.M. - Mikhail Mishustin , President – Vladimir Putin )
14. किस देश ने बच्चों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम की लत को दूर करने के लिए हफ्ते में केवल 3 घंटे गेम
खेलने वाले नियम को लागू कर दिया है ? – चीन ( P.M. - Li Keqiang , President - Xi Jinping )
15. किस राज्य सरकार ने 2030 तक 100% साक्षरता दर का लक्ष्य हांसिल करने की घोषणा की है ? –
नागालैंड ( C.M. - Neiphiu Rio , Governor - RN Ravi )
16. National Dairy Development Board (NDDB) ने डेयरी किसानों की मदद के लिए किस पोर्टल को
लॉन्च किया है ? - ई-गोपाला
17. Adidas ने अपने Stay in Play अभियान के लिए किसे चुना है ? - मीराबाई चानू ( Silver medal in
weightlifting )
18. किस लेखक को राजस्थानी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है ? - भंवर सिंह
सामौर
19. किस बैंक ने डल झील पर एक ‘तैरता हुआ ATM’ खोला है ? – SBI ( Headquarter - Mumbai )
20. 100% आवादी का टीकाकरण करने वाला पहला जिला कौन बना है ? - इंदौर
21. किसने खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया है ? - एम वेंकैया नायडू ( Vice President
of India )
Comments