2 nd october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

1. ‘अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस’ ( International Translation Day ) कब मनाया गया है ? - 30 सितम्बर
2. विश्व समुद्री दिवस 2021 (World Maritime Day 2021) कब मनाया गया है ? - 30 सितम्बर
3. कौनसा देश 2028 में चंद्रमा पर क्रू जांच भेजने में सक्षम राकेट लांच करेगा ? - चीन ( Premier of the
State Council of the People's Republic of China - ली केकियांग, President – झी जिनपिंग )
4. वायकॉम18 का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है ? - ज्योति देशपांडे
5. किस मंत्रालय ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारत की पहली अखिल भारतीय हेल्पलाइन ‘एल्डर लाइन’
शुरू की है ? - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
6. भारत और किस देश ने स्वास्थ्य और जैव चिकित्सा विज्ञान में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर
हस्ताक्षर किये ? – अमेरिका ( President - जो बिडेन )
7. IIFL हुरून इंडिया रिच लिस्ट 2021 में कौन लगातार 10वें साल शीर्ष पर रहा है ? - मुकेश अम्बानी (
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) देश के दूसरे सबसे बड़े रईस , आईटी
कंपनी एचसीएल (HCL) के शिव नाडर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं )
8. किस देश ने ह्वासोंग-8 नामक एक नई विकसित हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण
किया है ? - उत्तर कोरिया ( Supreme Leader of North Korea - किम जॉन्ग उन )
9. टाटा टेक्नोलॉजीज ने नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया
है ? – मणिपुर ( C.M. – एन बीरेन सिंह , Governor - एल.ए. गणेशन )
10. रौजा बौन्दैत रामजाने को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नामित किया गया है ? - ट्यूनीशिया
11. UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस शहर में ‘निर्भया एक पहल’ कार्यक्रम की शुरुआत की है ?
– लखनऊ
12. “माई लाइफ इन फुल: वर्क फैमिली एंड आवर फ्यूचर” नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - इंदिरा नुई
13. NPCI ( National Payments Corporation of India ) ने रुपे ऑन-द-गो’ (RuPay On-the-Go)
कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सॉल्यूशन लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है ? - यस बैंक (
Headquarter – Mumbai , CEO – Prashant kumar )
14. नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ? - रणवीर सिंह
15. किसने NIDHI 2.0 ( National Integrated Database of Hospitality Industry ) योजना का
उद्घाटन किया है ? - लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ( Om Birla )
16. USIBC ( US India Business Council ) किसे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड प्रदान करेगा ? - शिव नादर और मल्लिका श्रीनिवासन
17. भारत में रियल एस्टेट का सबसे हरा भरा शहर किसे घोषित किया गया है ? – दिल्ली
18. 100 रेस जीतने वाले पहले फॉर्मूला वन (F1) ड्राइवर कौन बन गये हैं ? - लुईस हैमिल्टन