2 nd November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

1. ‘ राष्ट्रीय एकता दिवस ’ ( National Unity Day ) कब मनाया गया है ? - 31 अक्टूबर
2. WJP के रूल ऑफ़ लॉ इंडेक्स 2021 ( World Justice Project rule of law index 2021 ) में कौन शीर्ष पर रहा है ? – डेनमार्क , ( 2nd नॉर्वे , 3rd फिनलैंड ) ( 139 देशों में से भारत का स्थान 79वां है। )
3. National Crime Record Bureau ( NCRB , Founded - 11 March 1986 , Headquarter – मुम्बई ) की रिपोर्ट के अनुसार भारत का कौनसा राज्य आत्महत्या के मामले में शीर्ष पर रहा है ? – महाराष्ट्र ( C.M - उद्धव ठाकरे , Governor - भगत सिंह कोश्यारी )
4. विश्व किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंडर -14 वर्ग में श्रीनगर की तैजुल इस्लाम ने कौन सा पदक जीता है ? – स्वर्ण पदक
5. दिल्ली के पहले डॉग पार्क का उद्घाटन किस स्थान पर हुआ है ? - राजेन्द्र नगर
6. राष्ट्रीय औषधि नियंत्रण नीति ( National Drug Control Policy ) के निदेशक के रूप में किसे चुना गया है ? - डॉ राहुल गुप्ता
7. अफगानिस्तान ( Prime Minister - हसन अखुंदी ) के लोगों के लिए अमेरिका ( President - जो बाईडेन ) ने कितने मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता की घोषणा की है ? - 144 मिलियन डॉलर
8. यस बैंक ( CEO - प्रशांत कुमार , Headquarter – मुम्बई , Founded- 2004 ) ने किसके साथ ब्रांडेड कार्ड लांच किया है ? - BankBazaar.com
9. केरल में वलियाझिक्कल लाइटहाउस ( Valiyazhikkal Lighthouse ) का उद्घाटन किसने किया है ? - सर्बानंद सोनोवाल
10. किसने G20 संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक को संबोधित किया है ? - केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया
11. किसे WHO ( World Health Organization , Headquarter - जिनेवा, स्विट्जरलैंड , Founded - 7 अप्रील 1948 ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ? - तेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस
12. ‘ हुनर हाट ’ के 30वां संस्करण का उद्घाटन किस शहर में किया गया है ? – देहरादून , उत्तराखण्ड उत्तराखंड ( C.M - पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह )
13. किसने मुफ्त राशन और COVID की पहली खुराक उपलब्ध कराने में 100% लक्ष्य हांसिल किया है ? – गोवा ( C.M - प्रमोद सावंत , Governor - पी.एस. श्रीधरन पिल्लई )
14. अभी हाल ही में किसे मिजोरम का नया ‘ मुख्य सचिव ’ नियुक्त किया गया है ? - रेणु शर्मा
15. किसे National Company Law Appellate Tribunal ( NCLAT ) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ? - अशोक भूषण