top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

1st June | Current Affairs | MB Books


  • विश्व दूग्ध दिवस (World Milk Day) किस दिन मनाया जाता है - 1 जून

  • पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत होते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया है उनका नाम क्या है? - अलापन बंदोपाध्याय

  • नवगठित डिजिटल मीडिया कंटेंट नियामक परिषद् (डीएमसीआरसी) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? - सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश जस्टिस विक्रमजीत सेन

  • अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने असगर अफगान को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाकर किसे नया कप्तान नियुक्त किया है? - हशमतुल्लाह शाहिदी

  • चीनी सरकार ने आबादी नियंत्रण के लिए लगाई गयी पाबन्दी को हटाते हुए कितने बच्चे पैदा करने की अनुमति प्रदान कर दी है? - तीन बच्चे

  • किस राज्य की कुर्रा गुफाओं में पाई गई झींगुर की एक नई प्रजाति का नाम 'इंडिमिमस जयंती' (Indimimus Jayanti) रखा गया है - छत्तीसगढ़

  • गुरु गोविन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति व देश के जाने-माने दन्त चिकित्सक डॉ. महेश शर्मा को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है? - फेमडेन्ट दन्त विज्ञान लेजेंड अवार्ड 2021

  • बांग्लादेश ने अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने हेतु किस देश के साथ 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर की मुद्रा विनिमय सुविधा को मंज़ूरी दी है - श्रीलंका

  • दिवंगत सांसद रघुनाथ महापात्रा के खाली हुए पद पर किसे राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है? - एडवोकेट महेश जेठमलानी

  • नब्बे के दशक में आयी टार्जन टीवी श्रंखला में मुख्य किरदार निभाने वाले किस अमेरिकी अभिनेता का विमान हादसे में निधन हो गया है? - विलियम जोसेफ लारा (जो लारा)

  • किस देश में बर्ड फ्लू का एच10एन3 (H10N3) स्ट्रेन से संक्रमित पहले शख्स का मामला सामने आया है - चीन

  • मध्य प्रदेश के किस पूर्व मंत्री एवं चार बार के विधायक का कोरोना वायरस की चपेट में आने पर 60 वर्ष की आयु में निधन हो गया है? - लक्ष्मीकांत शर्मा

  • महाराष्ट्र सरकार ने कितने प्रतिशत ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत मराठा आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है - 10 प्रतिशत

  • मीडिया ग्लोबल फेस्टिवल में किस एजेंसी ने ग्रैंड प्रिक्स ऑफ द ईयर के ख़िताब के साथ 2 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक जीते हैं? - माइंडशेयर इंडिया

  • दुनिया की दूसरे नंबर की किस टेनिस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन (French Open 2021) से अपना नाम वापस ले लिया है - नाओमी ओसाका


17 views0 comments

Comments


bottom of page