top of page
Search

1st July | Current Affairs | MB Books


  • नेशनल डॉक्टर्स डे (National Doctors Day) किस दिन मनाया जाता है - 1 जुलाई

  • सरकार की ओर से किस क्षेत्र को दिसंबर 2021 तक अशांत क्षेत्र घोषित किया गया है? - नागालैंड

  • अभिनेत्री मंदिर वेदी के पति एवं फिल्म निर्माता का 50 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - राज कौशल

  • अमेरिका के न्यूजर्सी में सबसे लम्बे समय तक सेवा देने वाले सिख अटार्नी जनरल एवं प्रमुख भारतवंशी गुरवीर एस, ग्रेवाल किस आयोग के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं? - प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी)

  • उत्तर प्रदेश के नए पुलिस प्रमुख (DGP) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल

  • भारतीय मूल के 12 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी दुनिया के सबसे युवा ग्रांडमास्टर बन गए हैं उनका नाम क्या है? - अभिमन्यु मिश्रा

  • किसने आकाशवाणी में महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है - एन वेणुधर रेड्डी

  • राज्य सरकार ने झाँसी स्टेशन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है? - रानी लक्ष्मीबाई

  • आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में कौन सा बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में प्रथम स्थान पर पहुँच गया है? - केन विलियमसन

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल की किस अमेरिकी महिला को मिशिगन के पूर्वी जिले के लिए फेडरल जज के रूप में नामित किया है? - शालीन डी. कुमार

  • रैंकिंग के आधार पर किस महिला धावक एवं जेवलिन थ्रोअर ने टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल कर लिया है? - फर्राटा धाविका दुति चंद एवं जेवलिन थ्रोअर अनु रानी



12 views0 comments
bottom of page