1. ईरान ने परमाणु कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए बिल पारित किया
ईरान की संसद ने 29 नवंबर, 2020 को संसद में देश के परमाणु कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लिए एक बिल पारित किया है जिसमें ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की रणनीति का भी उल्लेख किया गया है। इसे ” स्ट्रेटेजिक मिज़र फॉर दा रिमूवल ऑफ़ सैंक्शंस ” विधेयक नाम दिया गया है। ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसीन फखरीजादेह की हत्या के बाद देश की परमाणु गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस बिल को काफी अहम माना जा रहा है।
मुख्य बिंदु
ईरान की संसदीय समिति के प्रवक्ता अबुलफजल एमोई ने इस बिल की घोषणा की ।
ईरानी संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति समिति ने इस बिल पर विस्तार से चर्चा करने के बाद इसके तीन प्रावधानों को स्वीकृति दे दी है।
संसद में इस बिल का 232 सदस्यों ने समर्थन किया जबकि केवल 14 ने इसका विरोध किया।
इस बिल के मुताबिक ईरान अपनी यूरेनियम संवर्धन क्षमता को 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ायेगा। मौजूदा समय में ईरान की यूरेनियम संवर्धन क्षमता चार प्रतिशत के करीब है।
इसके अलावा विधेयक में अराक परमाणु रिएक्टर को फिर से शुरू करना शामिल है, जिसे रेडियोआइसोटोप के उत्पादन के लिए फिर से डिजाइन किया जाना है।
इस विधेयक का एक अन्य प्रावधान ईरान को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ सुरक्षा उपायों के लिए अतिरिक्त प्रोटोकॉल के साथ स्वैच्छिक अनुपालन की बाध्यता से मुक्त करता है।
संयुक्त व्यापक कार्य योजना (JCPOA)
JCPOA को ईरान परमाणु समझौते या ईरान सौदे के रूप में भी जाना जाता है। यह ईरानी परमाणु कार्यक्रम पर एक समझौता है। यह समझौता 14 जुलाई 2015 को वियना में ईरान और P5 + 1 सदस्य देशों के बीच हुआ था।
2. अमेरिका और यूरोप में अपनी कोविड-19 वैक्सीन के अनुमोदन के लिए आवेदन करेगी मॉडर्ना
Covid-19 Pandemic: कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन को लेकर दुनियाभर में काम चल रहा है। अमेरिकी फर्म मॉडर्ना ने कहा है कि अपनी कोविड-19 वैक्सीन के अमेरिका और यूरोप में अनुमोदन/अनुमति के लिए सोमवार को अनुरोध करेगी। इस वैक्सीन के 94.1 फीसदी तक प्रभावी होने का दावा किया गया है। गंभीर मामलों में यह वैक्सीन 100 प्रतिशत तक प्रभावी है। कंपनी की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'मॉडर्ना, US FDA (यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशनआज ) के समक्ष EUA (इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन) के लिए योजना बना रही है।' कंपनी ने यह भी कहा है कि वह यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी (EMA) के समक्ष भी कंडीशनल मार्केटिंग ऑथराइजेशन के लिए आवेदन करेगी।
गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीन को लेकर भारत में भी जोरशोर से तैयारियां हो रही है। उम्मीद है कि अगले साल जनवरी माह तक यह वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को लेकर अदार पूनावाला ने कहा कि जनवरी-फरवरी तक 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध करा सकते हैं। मशहूर फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड की ओर से मिलकर विकसित की गई कोरोना वायरस वैक्सीन COVAXIN के रिजल्ट उत्साह बढ़ाने वाले रहे हैं। इससे कुछ घंटे पहले एस्ट्राजेनेका ने दावा किया था कि वैक्सीन 90 फीसदी तक असरदार है।
पूनावाला की कंपनी ने कोविड वैक्सीन के विस्तृत पैमाने पर डोज के लिए सरकार के साथ करार दिया है। उन्होंने कहा कि करीब चार करोड़ डोज तैयार हो चुके हैं और केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर यह डोज 250 रुपये या इससे कुछ कम राशि में खरीदेगी। यह दो डोज की वैक्सीन है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन 500 और 600 रुपये प्रति डोज की दर पर प्राइवेट मार्केट में बेची जाएगी, इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे बनाने में कुछ मदद मिलेगी।
3. नरेंद्र सिंह तोमर ने 5 राज्यों में हनी FPO कार्यक्रम का किया शुभारंभ
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शहद उत्पादन के लिए पांच राज्यों में हनी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPO) प्रोग्राम का उद्घाटन किया।
हनी एफपीओ कार्यक्रम का उद्देश्य मधुमक्खी पालन उद्योग के मुद्दों का समाधान करना है और देश में शहद उत्पादन को बढ़ावा देना है।
इससे किसान की आय बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।
नए 10,000 एफपीओ के गठन और संवर्धन के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत हनी एफपीओ कार्यक्रम शुरू किया गया है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2,200 एफपीओ को मंजूरी दी है।
इन एफपीओ को बनाने का काम नाबार्ड (600 एफपीओ), छोटे किसानों के कृषि व्यवसाय कंसोर्टियम (500), राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (500) और नेफेड को दिया गया है जो 50 विशिष्ट एफपीओ और कुछ राज्य-स्तरीय संगठनों का सहयोग करेंगे।
4. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में लाहौर शीर्ष पर
पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर एक बार फिर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शीर्ष स्थान पर रही। यूएस एयर क्वालिटी इंडेक्स् द्वारा सोमवार को जारी वायु प्रदूषण के आंकड़ों के मुताबिक, ‘‘दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लाहौर शीर्ष पर रहा।''
सूचकांक के मुताबिक लाहौर में अतिसूक्ष्म कणों (पीएम) की रेटिंग 423 रही। पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची एक्यूआई में सातवें स्थान पर रही। भारत की राजधानी नई दिल्ली 229 के एक्यूआई के साथ दूसरे स्थान पर रही।
नेपाल की राजधानी काठमांडू सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर रही, जहां पीएम 178 दर्ज किया गया. अमेरिका की पर्यावरण संरक्षण एजेंसी 50 के भीतर एक्यूआई को ‘संतोषजनक' मानती है।
लाहौर का एक्यूआई 301 और इससे ऊपर की श्रेणी में रहा जिसे ‘खतरनाक' माना जाता है। खाद्य और कृषि संगठन की पूर्व की रिपोर्ट और पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक पराली जलाने, परिवहन और उद्योगों के कारण साल भर प्रदूषण होता है।
कई ईंट भट्ठों का पुराने तरीके से संचालन हो रहा है। पिछले दिनों सरकार ने ऐसे ईंट भट्ठों को बंद करने का आदेश भी दिया लेकिन कुछ का संचालन अभी भी हो रहा है।
5. प्रधानमंत्री मोदी ने की 33वीं प्रगति बैठक की अध्यक्षता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं, शिकायतों और कार्यक्रमों की समीक्षा करने के लिए 33वीं PRAGATI बैठक की अध्यक्षता की। PRAGATI का पूरा नाम "Pro-Active Governance and Timely Implementation"(सक्रिय शासन संचालन और समयबद्ध क्रियान्वयन) है, जो आईसीटी आधारित बहु-मॉडल प्लेटफॉर्म है।
दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित कुल 1.41 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं की समीक्षा की गई।
इनमें ओडिशा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दादरा और नागर हवेली शामिल थे।
ये परियोजनाएँ रेल मंत्रालय, MORTH, DPIIT और बिजली मंत्रालय से संबंधित है।
6. बीएसएफ का 56वां स्थापना दिवस
सीमा सुरक्षा बल – बीएसएफ आज अपना 56वां स्थापना दिवस मना रहा है। 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के तुरंत बाद संसद में कानून बनाकर दिसंबर, 1965 में इसकी स्थापना की गई थी। स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए सीमा सुरक्षाबल के महानिदेशक राकेश अस्थाना ने देश को आश्वासन दिया कि बी.एस.एफ. पाकिस्तान की नापाक घुसपैठ रोकने के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने कर्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले जवानों के परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
सीमा सुरक्षा बल (BSF)
भारत का एक प्रमुख अर्धसैनिक बल होने के साथ ही यह विश्व का सबसे बड़ा सीमा रक्षक बल है।
इसकी जिम्मेदारी भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर निरंतर निगरानी रखना, भारत भूमि सीमा की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय अपराध को रोकना है। बी.एस.एफ का गठन 25 बटालियन के साथ हुआ था लेकिन आज इसकी 192 बटालियन काम कर रही है जो पवित्र, दुर्गम रेगिस्तानों, नदी-घाटियों और हिमाच्छादित प्रदेशों तक फैली 60 हजार किलोमीटर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं।
इस बल का आदर्श वाक्य – “जीवन पर्यन्त कर्तव्य” है।
7. UBS ने वित्त वर्ष-21 में भारत की जीडीपी -10.5% रहने का जताया अनुमान
यूबीएस ने अपनी ग्लोबल इकनोमिक और मार्केट आउटलुक 2021-2022 रिपोर्ट में वित्त वर्ष-21 में भारत की वास्तविक जीडीपी 10.5% नेगेटिव रहने का अनुमान जताया है।
हालाँकि UBS को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022 में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर उभरकर 10% की दर से ग्रोथ करेगी।
इसके अलावा यूबीएस ने वित्त वर्ष-23 में भारत की जीडीपी को 6.2 प्रतिशत तक स्थिर रहने का अनुमान जताया है।
8. IRDAI ने भारती एक्सा और ICICI लोम्बार्ड के विलय को दी मंजूरी
इंश्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने ICICI लोम्बार्ड के साथ भारती AXA जनरल इंश्योरेंस का विलय करने के लिए अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
यह विलय होने के बाद संयुक्त इकाई की जनरल इंश्योरेंस कारोबार प्रोफार्मा आधार पर बाजार में हिस्सेदारी लगभग 8.7 प्रतिशत हो जाएगी।
स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा निर्धारित किए शेयर विनिमय अनुपात के आधार पर, भारती एक्सा के प्रत्येक 115 शेयरों के लिए भारती एक्सा के शेयरधारकों को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के दो शेयर मिलेंगे।
वर्तमान में, प्रमोटर आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में 51.89% हिस्सेदारी है, जबकि शेष आम शेयरधारको के पास है। प्रस्तावित सौदे के बाद, प्रमोटर हिस्सेदारी घटकर 48.11% तक आ जाएगी।
9. तेंदुए के बचाव और पुनर्वास के लिए गुजरात की पीपीपी परियोजना
गुजरात के वन विभाग ने 12 तेंदुओं को एक निजी बचाव और पुनर्वास केंद्र जामनगर में स्थानांतरित कर दिया है। मनुष्यों के साथ संघर्ष का सामना करने के बाद इन तेंदुओं को पकड़ लिया गया था। यह परियोजना राज्य में अपनी तरह की पहली परियोजना है। प्रोजेक्ट को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और राज्य सरकार के बीच सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत लागू किया गया है।
राज्य के वन विभाग ने कहा कि जूनागढ़ के साकार बाग़ प्राणी उद्यान से 12 तेंदुओं को कुछ दिनों पहले जामनगर जिले में आरआईएल के तेल रिफाइनरी परिसर के पास स्थित ग्रीन्स ज़ूलॉजिकल रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन किंगडम में स्थानांतरित किया गया था।
मानव तेंदुए का संघर्ष
भारत सरकार के वर्ष 2011 में मानव-तेंदुए नीति संबंधी दिशा निर्देशों को लागू करने के बावजूद प्रति माह पकड़े गए तेंदुओं की संख्या तीन गुना से अधिक (1.5 से 4.6 तक) बढ़ गई। तेंदुए के साथ संघर्ष को कम करने, उनके शिकार को हतोत्साहित करने और आपातकालीन संघर्ष स्थितियों से निपटने के बेहतर तरीके सुझाने के लिये अप्रैल 2011 में मानव-तेंदुआ संघर्ष प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश लाए गए थे।
भारत में तेंदुआ जनगणना
भारत में अंतिम औपचारिक तेंदुए की जनगणना 2014 में आयोजित की गई थी। जनगणना ने अनुमान लगाया कि देश में बिल्ली की आबादी 12000 से 14000 के बीच है। यह भी अनुमान है कि लगभग 8,000 तेंदुए टाइगर हैबिटेट के आसपास के क्षेत्र में हैं।
तेंदुओं की संरक्षण स्थिति
तेंदुए भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 में सूचीबद्ध हैं। वे CITES के परिशिष्ट 1 में शामिल हैं। इसके अलावा, तेंदुओं को IUCN की रेड लिस्ट में ‘असुरक्षित’ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है।
10. यस बैंक ने POS टर्मिनलों के लिए लॉन्च किया ‘SMS Pay’ फीचर
निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक ने POS टर्मिनलों के लिए एक नया ‘SMS Pay’ फीचर लॉन्च किया है, जो कारोबारियों को ग्राहकों से संपर्क रहित और दूर से ही भुगतान स्वीकार करने में सक्षम बनाएगा।
यस बैंक ने इस नई सुविधा को शुरू करने के लिए फ्रेंच की भुगतान सेवा कंपनी वर्ल्डलाइन के साथ साझेदारी की है।
SMS Pay व्यापारियों को अपनी पीओएस मशीनों पर दूर से ही भुगतान स्वीकार करने और अपने ग्राहकों को सुरक्षित रूप से लेनदेन करने में सक्षम बनाने की सुविधा प्रदान करेगा।
SMS Pay के जरिए स्थानीय व्यापारी और डिपार्टमेंट स्टोर पीओएस टर्मिनल पर ग्राहक की जानकारी डालकर ग्राहकों से भुगतान का अनुरोध कर सकते हैं, जिसके बाद एसएमएस ग्राहक के मोबाइल नंबर पर तुरंत भुगतान URL लिंक के साथ चला जाएगा।
ग्राहक किसी भी डोमेस्टिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
11. जापान के होन्शु द्वीप में एवियन इन्फ्लुएंजा की दस्तक
हाल ही में एवियन इन्फ्लुएंजा की खोज दक्षिण-पश्चिमी जापान में होन्शू द्वीप पर मियाज़ाकी प्रान्त के एक पोल्ट्री फार्म में की गई थी। मियाज़ाकी खेत में 40,000 मुर्गियों को वध और दफन किया जाएगा, जबकि खेत के चारों ओर 3 किमी (1.8 मील) के दायरे में निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। सितंबर 2020 में इसका प्रकोप शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 1.8 मिलियन मुर्गों को मारा जा चुका है। जापान में बर्ड फ्लू का अंतिम प्रकोप जनवरी 2018 में कागावा प्रान्त में हुआ था, जिसकी वजह से 91,000 मुर्गियों को मार दिया गया था। जबकि अबतक का सबसे बड़ा प्रकोप नवंबर 2016 और मार्च 2017 के बीच हुआ था, जब बर्ड फ्लू के H5N6 तनाव के कारण कुल 1.67 मिलियन मुर्गियों को मार दिया गया था।
बर्ड फ़्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा)
बर्ड फ़्लू या इन्फ्लूएंजा (एवियन इन्फ्लूएंजा) एक विषाणु जनित रोग है। यह विषाणु जिसे इन्फ्लूएंजा ए या टाइप ए विषाणु कहते हैं, आम तौर मे यह बीमारी टर्की, चिकन, गिनी फाउल जैसे पक्षियों को प्रभावित करती है, लेकिन कभी कभी यह मानव सहित अन्य कई स्तनधारिओं को भी संक्रमित कर सकता है, जब यह मानव को संक्रमित करता है तो इसे इन्फ्लूएंजा (श्लेष्मिक ज्वर) कहा जाता है। भारत मे यह विषाणु मुख्यत: बांग्लादेश से सटे असम और पश्चिम बंगाल मे पाया जाता है और हर 6 महीने के अंतराल पर इसके पुन: पाये जाने की खबर आती रहती है। अपनी लाख कोशिशों के बाद भी राज्य सरकारे इस पर काबू पाने मे असमर्थ हैं।
ग्लोबल इन्फ्लुएंजा रणनीति, 2019-30
WHO की नई ग्लोबल इन्फ्लुएंजा रणनीति, 2019-2030 के अंतर्गत मौसमी इन्फ्लूएंजा को रोकने के लिए, जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाले वायरस को नियंत्रित करना, सार्वजनिक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देना और अगले महामारी के लिए तैयार करना शामिल है। विश्व को सुरक्षित बनाने के लिए इन्फ्लूएंजा हेतु महामारी तैयारी एवं प्रतिक्रिया को भी मजबूत बनाना होगा।
12. विराट कोहली बने सबसे तेज 22,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खेल में एक और नया रिकॉर्ड बनाया।
वे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर 22,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।
उन्होंने अपनी 462 वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया, जिसके लिए तेंदुलकर ने 493 पारी खेली थी।
उनके बाद ब्रायन लारा (511 पारी) और रिकी पोंटिंग (514 पारी) हैं।
सभी फोर्मट्स में 50 से अधिक की औसत के साथ एकमात्र बल्लेबाज, कोहली ने टेस्ट में 7240 रन, वनडे में 12834 रन और T20 में 2794 रन बनाए है।
कोहली ने यह उपलब्धि एससीजी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे वनडे के दौरान हासिल की।
इस रिकॉर्ड के साथ-साथ कोहली 22,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 24208 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ इस सूची में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
13. विश्व एड्स दिवस नागालैंड में मनाया गया
1 दिसंबर, 2020 को नागालैंड में विश्व एड्स दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नशीली दवाओं और एड्स संगठनों के स्वयंसेवी समूह, एन नगाडाओ ने राज्य सरकार से एचआईवी/एड्स से जुड़े कार्यों के लिए लोकपाल की नियुक्ति संबंधी नियमावली बनाने और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विधानसभा के सदस्यों को शामिल करने के उपाय करने का अनुरोध किया है।
विश्व एड्स दिवस
यह एच.आई.वी. वायरस के संक्रमण से होने वाले एक्वायर्ड इम्युनो डिफिशियेन्सी सिन्ड्रॉम – एड्स के प्रति जागरुकता बढ़ाने और इसके खात्मे के लिये एकजुटता व्यक्त करने का दिन है। शुरुआती दौर में विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) को सिर्फ बच्चों और युवाओं से ही जोड़कर देखा जाता था जबकि एचआईवी (HIV) संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। यह एड्स से ग्रस्त लोगों के प्रति सहयोग और समर्थन का अवसर भी प्रदान करता है। इस वर्ष विश्व एड्स दिवस की थीम है “वैश्विक एकजुटता और साझा जिम्मेदारी “।
विश्व एड्स दिवस का उद्देश्य
विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआईवी (HIV) संक्रमण की वजह से होने वाली महामारी एड्स के बारे में हर उम्र के लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है।
एड्स आज के आधुनिक समय की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है।
UNICEF की रिपोर्ट की मानें तो अब तक 36.9 मिलियन से ज्यादा लोग अभी तक HIV के शिकार हो चुके हैं जबकि भारत सरकार द्वारा जारी किए गए आकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी (HIV) के रोगियों की संख्या लगभग 2.7 मिलियन के आसपास है
जागरूकता बढ़ाने के लिए लाल रिबन का उपयोग प्रतीक के रूप में किया जाता है। प्रतीक का उपयोग लोगों में एकजुटता के प्रतीक के रूप में भी किया जाता है।
WHO के अन्य अभियान
विश्व एड्स दिवस के अलावा, WHO विश्व स्वास्थ्य दिवस, विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह, विश्व रोगी सुरक्षा दिवस, विश्व रक्त दाता दिवस, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, विश्व क्षय रोग दिवस, विश्व हेपेटाइटिस दिवस, विश्व मलेरिया दिवस, विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह, विश्व चैगस रोग दिवस मनाता है।
14. ब्रिटिश अभिनेता डेविड प्रोव्स का निधन
स्टार वार्स ट्रायोलॉजी में ‘Darth Vader’ के लिए लोकप्रिय ब्रिटिश स्टार अभिनेता डेविड प्रोव्स (David Prowse) का निधन।
वह वेटलिफ्टर से अभिनेता बने थे, उन्हें 6-फुट -7 इंच की अपनी लंबे कद के कारण डार्थ वाडर किरदार के लिए चुना गया था।
हालाँकि, भूमिका की आवाज़ जेम्स अर्ल जोन्स ने दी थी।
प्रोव्स ने डार्थ वाडर किरदार के लिए ब्लैक सूट और हेलमेट पहना था।
15. भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल के एंटी शिप वर्जन का किया सफल परीक्षण
भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के नौसैन्य संस्करण (Anti-ship version of BrahMos) का बंगाल की खाड़ी में मंगलवार को कामयाब परीक्षण किया। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया। गौरतलब है कि सेना के तीनों अंगों द्वारा मिसाइल का परीक्षण किया जा रहा है। इसी के तहत ब्रह्मोस मिसाइल के नौसैन्य संस्करण का परीक्षण किया गया। भारतीय नौसेना ने छह सप्ताह पहले अरब सागर में भी मिसाइल का इसी तरह का परीक्षण किया था। भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम ब्रह्मोस एरोस्पेस ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का निर्माण किया है। इन मिसाइलों को पनडुब्बी, जहाज या जमीनी प्लेटफॉर्म से छोड़ा जा सकता है।
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को मिसाइल का परीक्षण ‘सफल' रहा। भारतीय थल सेना ने 24 नवंबर को सतह से सतह पर मार करने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया था। इसकी रफ्तार आवाज की गति से करीब तीन गुना तेज या 2.8 मैक की है। मिसाइल के जमीन से छोड़े जाने वाले संस्करण की रेंज को भी 400 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। भारत, लद्दाख और अरूणाचल प्रदेश में चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास कई महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों पर मूल ब्रह्मोस मिसाइलों को तैनात कर चुका है।
पिछले ढाई महीने में भारत ने एंटी-रेडिएशन मिसाइल रूद्रम-एक, समेत कई मिसाइलों का परीक्षण किया है। रूद्रम-एक को सेवा में 2022 तक शामिल किए जाने की संभावना है। भारतीय वायु सेना ने 30 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में सुखोई लड़ाकू विमान से मिसाइल का परीक्षण किया था। वायु सेना अपनी क्षमता को बढ़ाने के लिए 40 से ज्यादा सुखोई लड़ाकू विमानों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को शामिल करने वाला है।
Komentar