top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

1st - 30th September | Current Affairs | MB Books


• दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को असम राइफल्स के लिये दोहरी नियंत्रण संरचना को समाप्त करने अथवा उसे बनाए रखने को लेकर निर्णय लेने हेतु कितने सप्ताह का समय दिया है-12 सप्ताह

• किस राज्य सरकार ने हाल ही में एक पुरानी योजना SVAYEM योजना को फिर से लॉन्च किया- असम

कौन-सा राज्य जिसमें पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु नदियों में क्रूज चलने की शुरुआत की जाएगी- ओडिशा

• वोडाफोन और आईडिया कंपनी ने हाल ही में मिलकर कंपनी ___________ नया नाम रखा है- VI (वीआई)

• विश्व साक्षरता दिवस किस दिन मनाया जाता है-8 सितंबर

कौन-सा देश हाइपरसोनिक प्रौद्योगिकी निदर्शक यान (एचएसटीडीवी) तैयार करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है- भारत

• भारत के किस रेडियो खगोल विज्ञान के जनक का महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया- डॉ गोविंद स्वरूप

• इटैलियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 का विजेता __________ है- पियरे गैसली

• हाल ही में किस देश ने कोरोना के टीके को आम जनता के लिए जारी कर दिया है- रूस

• लेबनान में प्रमुख राजनीतिक दलों के समर्थन के बाद किसे प्रधानमंत्री के पद हेतु नामित किया गया है- मुस्तफा अदीब

• ऑनलाइन शतरंज ओलम्पियाड 2020 में किसे विजेता घोषित किया गया है- भारत एवं रूस

• वित्त मंत्रालय के अनुसार, अगस्त 2020 में जीएसटी का कितने संग्रह किया गया है-86,449 करोड़ रुपये

• ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ व्यापारिक रिश्ते को मजबूत बनाने हेतु पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और भारतीय मूल की किस राजनीतिज्ञ को अपना व्यापार दूत नियुक्त किया है- लीसा सिंह

• सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को अपना AGR बकाया चुकाने के लिए कितने साल का समय दिया है- दस साल

• हाल ही में किस राज्य के कुडप्पा ज़िले में खुदाई के दौरान रेनाटी चोल युग के एक दुर्लभ शिलालेख (Rare Inscription) की प्राप्ति हुई है- आंध्रप्रदेश

• हाल ही में किस देश ने घोषणा की है कि वह भारत को COVID-19 संकट की प्रतिक्रिया के रूप में 3,500 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान करेगी- जापान

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के सदस्य देशों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए किस देश के लिए रवाना हो गए हैं- रूस

• हाल ही में नए चुनाव आयुक्त के रूप में जिसने अपना कार्यभार संभाल लिया है- राजीव कुमार

• केंद्र सरकार ने ‘समूह ग’ की नौकरियों में जितने नए खेलों को शामिल कर उनको स्पोर्ट्स कोटा के तहत नौकरी देने की घोषणा की है-20 नए खेल

• सुप्रीम कोर्ट ने किस मंदिर की शिवलिंग में पंचामृत चढ़ाने पर रोक लगाई है- महाकालेश्वर मंदिर

• विश्व नारियल दिवस किस दिन मनाया जाता है-2 सितम्बर

• कोल इंडिया 2023-24 तक कितने परियोजनाओं पर 1.22 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा-500

• केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में भारत और किस देश के सहयोग को मंजूरी दी है- फिनलैंड

• रक्षा मंत्रालय ने मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कितने करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है-2,580 करोड़ रुपये

कौन-सा देश जिसने विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री विकसित किया है- भारत

• किस देश ने कैलाश-मानसरोवर के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल स्थापित की है- चीन

• हाल ही में भारत ने PUBG गेम समेत कितने चायनीज ऐप पर प्रतिबन्ध लगा दिया है-118

• केंद्र सरकार ने भारतीय विमानन कंपनियों को कितने प्रतिशत घरेलू उड़ानों के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है-60 प्रतिशत

• हिमाचल प्रदेश सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए कितने प्रतिशत सिलेबस को कम करने का फैसला किया है-30 प्रतिशत

• ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) में भारत चार पायदान की छलांग लगाकर कितने स्थान पर पहुंच गया है-48वें

• केंद्र सरकार ने कश्मीरी, डोगरी, हिंदी, अंग्रेजी और किस भाषा को जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा के रूप में मंजूरी दी है- उर्दू

• किस राज्य सरकार ने हाल ही में रम्मी और पोकर जैसे ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- आंध्र प्रदेश

• भारतीय रेलवे बोर्ड के नए सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- विनोद कुमार यादव

• भारत और किस देश के बीच ‘इंद्र युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है- रूस

• रूस ने किस देश के साथ No Arms Supply की पॉलिसी जारी रखेगा- पाकिस्तान

• किस देश की सरकार ने कैलेंडर, डायरी और त्योहार ग्रीटिंग कार्ड की छपाई पर प्रतिबंध लगाया है- भारत

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस शहर की 140 किमी रेल पटरियों के किनारे बसी 48 हजार झुग्गी झोपड़ियों को हटाने का निर्देश दिया है- दिल्ली

• किस राज्य सरकार ने किसी भी चीनी कंपनी को प्रदेश में सीधे टेंडर डालने पर रोक लगा दी है- उत्तर प्रदेश

• हाल ही में किस देश की एक शीर्ष अदालत ने हिंदू विधवा महिलाओं को कृषि और गैर-कृषि जमीन दोनों पर अधिकार देने की घोषणा की है- बांग्लादेश

• हाल ही में किसने पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है- पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल असीम बाजवा

• भारत और रूस के बीच हाल ही में किस नई राइफल के भारत में निर्माण को मंजूरी दे दी गयी है- एके-203

• केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के किस जिले को राज्य का पूरी तरह डिजिटल अर्थव्यवस्था वाला पहला जिला घोषित किया है- विरुधुनगर

• ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन किस रेस को जीतकर इस साल की पांचवी ट्रॉफी अपने नाम की है- बेल्जियम ग्रां प्री

• किस राज्य में 1500 करोड़ रूपए की लागत से विश्व के सबसे बड़े टॉय म्यूजियम बनाने की घोषणा की है-गुजरात

• हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की कितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को निवेशकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली है-15 प्रतिशत

• हाल ही में किस सरकार ने विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत कृषि अध्यादेशों और प्रस्तावित विद्युत (संशोधन) विधेयक, 2020 को खारिज कर दिया है- पंजाब

• हाल ही में भारत रत्न से सम्मानित किस पूर्व राष्ट्रपति का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है- प्रणब मुखर्जी

• नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को कब तक के लिए बढ़ा दिया है-30 सितम्बर

• सुप्रीम कोर्ट ने वकील कार्यकर्ता प्रशांत भूषण द्वारा कोर्ट की अवमानना मामले पर फैसला सुनाते हुए उन पर कितने रुपये का जुर्माना लगाया है- एक रुपये

• हाल ही में किस पूर्व सांसद को जननायक जनता पार्टी (जजपा) का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है- अजय सिंह चौटाला

• जीवन बीमा कंपनी बजाज आलियांज ने किस अभिनेता को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- आयुष्मान खुराना

• हाल ही में तुर्की ने पूर्वी भू-मध्य सागर में किस देश द्वारा एक नौसैनिक अभ्यास के आयोजन की घोषणा की है- रूस

• भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने किसको बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनाए जाने के लिए अपनी मंजूरी दी है- मुरली रामकृष्णन

• किस राज्य ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस 2019 की रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है- आंध्र प्रदेश

• जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का प्रमुख सचिव किसे नियुक्त किया गया है- आईएएस नितिश्वर कुमार

• प्रथम अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस कब मनाया जाता है-7 सितम्बर

• शिक्षक दिवस किस दिन मनाया जाता है-5 सितम्बर

• किस देश के वित्त मंत्री और संचार मंत्री युबराज खाटीवाड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- नेपाल

• ब्रिक्स खेल 2021 की मेजबानी किस देश को सौंपी गयी है- भारत

• फिच रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की भारी गिरावट का अनुमान लगाया है-10.5 प्रतिशत

• सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक राज्यों को सरकारी विज्ञापनों की विषय-वस्तु के नियमन के बारे में कितने सदस्यों की समिति का गठन करना है- तीन

• खाद्य नियामक भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने स्कूल परिसरों के कितने मीटर के दायरे और स्कूलों की कैंटीन के अंदर जंक फूड की बिक्री और विज्ञापन पर रोक लगा दी है-50 मीटर

• भारत किन देशों के साथ मिलकर 5G तकनीक पर काम कर रहा है- इजराइल एवं अमेरिका

• केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कितने राज्यों में 22 बांस समूहों को लांच किया-9

• आरबीआई के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में वित्त के लिए योग्य स्टार्ट-अप द्वारा प्राप्त अधिकतम राशि __________ होगी-50 करोड़ रुपये

• उत्तर प्रदेश सरकार ने किस एयरपोर्ट का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर करने की घोषणा की है- अयोध्या एयरपोर्ट

कौन-सा टीम जो आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गयी है- ऑस्ट्रेलिया

• नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य __________ बन गया है- हिमाचल प्रदेश

• अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 100 गोल करने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी __________ बन गया है- क्रिस्टियानो रोनाल्डो

• हाल ही में किस तेलुगू फिल्म अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से 74 साल की उम्र में निधन हो गया है- जयप्रकाश रेड्डी

• प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 09 सितम्बर 2020 को किस राज्य के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ 'स्वनिधि संवाद' किया- मध्य प्रदेश

• हाल ही में किस देश की सरकार ने सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना और अफवाह फैलाने से लड़ने हेतु ‘असोल चीनी’ या ‘रियल-शुगर’ नाम से एक अभियान शुरू किया है- बांग्लादेश

• गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सिरेमिक उद्योग को गैस बिल में कितने प्रतिशत रियायत देने की घोषणा की है-16 प्रतिशत

• किस राज्य सरकार द्वारा 209 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाला भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लॉन्च किया गया है- मेघालय

• विश्व प्राथमिक उपचार दिवस किस दिन मनाया जाता है- सितंबर के दूसरे शनिवार

• हाल ही में कर्नाटक के हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर _________ रखा गया है- श्री सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन

• भारत में हिन्दी दिवस किस दिन मनाया जाता है-14 सितंबर

• ऑस्ट्रिया के किस टेनिस खिलाड़ी ने यूएस ओपन जीतकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम ख़िताब जीत लिया है- डोमिनिक थीम

• दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने किसे अपना नया लोकपाल नियुक्त किया है- बदर दुर्रेज अहमद

• इमामी लिमिटेड कंपनी ने हाइजीन रेंज के उत्पादों के लिए किस अभिनेत्री को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है- जूही चावला

• संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ ने अपने बाल अधिकार अभियान- ‘फॉर एवेरी चाइल्ड’ के लिए किस अभिनेता को अपना ‘सेलिब्रिटी एडवोकेट’ बनाया है- आयुष्मान खुराना

• हाल ही में कार्मिक मंत्रालय ने किसको विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है- राजेश खुल्लर

• हिंद महासागर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका ने किस देश के साथ एक रक्षा सहयोग कार्यढांचे पर हस्ताक्षर किये हैं- मालदीव

• किस देश की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया एज़ारेंका को हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत लिया है- जापान

• हाल ही में किस देश ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच कतर (दोहा) में होने वाली अंतर-अफगान वार्ता के शुरुआती समारोह में भाग लेकर तालिबान पर अपनी बदलती रणनीति का संकेत दिया है- भारत

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में किस राज्य की जलापूर्ति व सीवर से जुड़ी 543.28 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया- बिहार

• भारत को अगले कितने साल के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) की एक संस्था यूनाइटेड नेशन के कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वूमेन का सदस्य चुना गया है- चार

• हाल ही में जदयू पार्टी के किस सांसद को एक बार फिर से राज्यसभा का उपसभापति चुना गया है- हरिवंश नारायण सिंह

• इंजीनियर्स डे (Engineers Day) किस दिन मनाया जाता है-15 सितम्बर

• उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा के निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर किसके नाम पर करने की घोषणा की- छत्रपति शिवाजी महाराज

• हाल ही में जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है- योशिहिदे सुगा

• कोविड-19 के खिलाफ लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना को अगले कितने महीने के लिए बढ़ा दिया गया है- छह महीने

• वह बैंक जिसके प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी को यूरोमनी अवार्ड्स ऑफ एक्सीलेंस द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2020 से सम्मानित किया गया है- एचडीएफसी बैंक

• चीन ने हाल ही में पीत सागर में तैनात पोत से एक रॉकेट के जरिये कितने सेटेलाइट लांच किए है- नौ

• हाल ही में रूस में भारत और किस देश के विदेश मंत्रियों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) पर तनाव को कम करने हेतु एक पाँच सूत्रीय योजना पर सहमति व्यक्त की गई- चीन

• केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने प्राचीन भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने के लिए कितने सदस्यीय समिति का गठन किया है-16

• सदाशिव रावजी पाटिल का हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वे किस खेल से जुड़े हुए थे- क्रिकेट

• वह फुटबॉलर जो हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं- लियोनेल मेसी

• लोकसभा ने सांसदों के वेतन में एक वर्ष के लिए कितने प्रतिशत कटौती करने के प्रावधान वाले एक विधेयक को हाल ही में मंजूरी दे दी है-30 प्रतिशत

• पेटीएम फर्स्ट गेम्स (पीएफजी) ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है- सचिन तेंडुलकर

• विश्व ओजोन दिवस किस दिन मनाया जाता है-16 सितम्बर

• एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा किसको भारत के लिए नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया गया है- टेको कोनिशी

• ग्रेट लर्निग ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की- विराट कोहली

• केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए प्रगति और सक्षम छात्रवृति योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति राशि 5,000 से बढ़ाकर कितने हजार रूपये प्रति वर्ष कर दिया है-50 हजार

• अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) किस दिन मनाया जाता है-15 सितंबर

• भारत सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी-20,000 करोड़ रुपये

• हाल ही में किस कंपनी ने नए संसद भवन को बनाने का ठेका 861 करोड़ रूपए की बोली लगाकर हासिल कर लिया है- टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड

• केंद्र सरकार ने बिहार के किस शहर में एम्स की स्थापना करने घोषणा की है- दरभंगा

• हाल ही में चीन से किस देश के राजदूत टेरी ब्रान्स्टेड ने अपना पद से इस्तीफा दे दिया है- अमेरिका

• हाल ही में किस देश ने अपने सभी लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की योजना जारी की है- अमेरिका

• किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन के साथ राजनयिक संबंधों को सामान्य बनाने वाले ‘अब्राहम एकॉर्ड’ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल

• वह देश जो हाल ही में चीन से कपास, बाल सम्बन्धी उत्पादों, कंप्यूटर घटकों और कुछ वस्त्रों सहित आठ चीनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है- अमेरिका

• कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के अनुसार, केंद्र सरकार ने 5 वर्षों में सूक्ष्मत सिंचाई के अंतर्गत कितने लाख हेक्टेयर भूमि कवर करने का लक्ष्य रखा है-100 लाख हेक्टेयर

• त्रिपुरा ने सिपाही ज़िला के सोनमुरा से किस देश के साथ अपने अंतर्देशीय जलमार्ग को खोल दिया है-बांग्लादेश

• अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को किस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है- नोबेल शांति पुरस्कार

• ईपीएफओ ने पिछले वित्त वर्ष में कितने प्रतिशत ब्याज को दो किस्तों में देने की घोषणा की है-8.5 प्रतिशत

• अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में कितने फीसदी हिस्सेदारी 7500 करोड़ रूपए में खरीदी है-1.75 फीसदी

• इंग्लैंड का __________ खिलाड़ी आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में प्रथम पायदान पर पहुँच गया है- डेविड मलान

• हाल ही में किस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है- युवराज सिंह

• विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस किस दिन मनाया जाता है-10 सितंबर

• हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से हाल ही में भारत, ऑस्ट्रेलिया और किस देश के बीच त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन किया गया- फ्रांस

• बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेत्री को महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ दल के राजनेताओं के साथ विवाद के मद्देनज़र गृह मंत्रालय द्वारा वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है- कंगना रनौत

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में लोन मोरेटोरियम की तारीख को कब तक के लिए बढ़ा दिया है-28 सितंबर

• किस राज्य सरकार ने राज्य में हरियाली सुनिश्चित करने के लिए आई रखवाली मोबाइल ऐप लॉन्च की है- पंजाब

• रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वित्त वर्ष 2020-2021 में देश की जीडीपी में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा सकती है-9 प्रतिशत

• बॉलिवुड के किस जाने-माने ऐक्टर को नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख नियुक्त किया गया है- परेश रावल

• आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 26 अंक के नुकसान के साथ किस स्थान पर पहुँच गया हैं-105वें स्थान पर

• कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने खाताधारकों की दुर्घटना या बीमारी से होने वाली मौत के कारण उनके नॉमिनी को कितने लाख रूपए का बीमा देने की घोषणा की है- सात लाख

• केंद्र सरकार ने बिहार में कितने करोड़ रुपये की लागत वाली मुंगेर-भागलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है-971 करोड़ रुपये

• सामाजिक कार्यकर्ता एवं आर्यसभा के किस संस्थापक का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- स्वामी अग्निवेश

• केंद्र सरकार की स्टार्टअप रैंकिंग में किस राज्य ने एक बार फिर से पहला स्थान हासिल किया है- गुजरात

• विश्व रोगी सुरक्षा दिवस किस दिन मनाया जाता है-17 सितम्बर

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित रेल की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया- बिहार

कौन-सा देश हाल ही में जिबूती आचार संहिता का पर्यवेक्षक बन गया है- भारत

• किस देश को संयुक्त राष्ट्र महिला स्थिति आयोग (सीएसडब्ल्यू) का सदस्य चुना गया है- भारत

• उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के निवेश को 49 प्रतिशत से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है-74 प्रतिशत

• हाल ही में फीफा की तरफ से जारी ताज़ा रैंकिंग में किस देश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है- बेल्जियम

• हाल ही में किस प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- शरबरी दत्ता

• विश्व बैंक के ताजा वार्षिक ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स-2020 में किस देश को 116वां स्थान मिला है- भारत

• ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks ने किस क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है- सुरेश रैना

• हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने मोदी कैबिनेट से कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- हरसिमरत कौर

• हाल ही में किस देश ने लोकप्रिय चीनी सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक और वीचैट को राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है- अमेरिका

• रॉ के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को कितने साल के लिए राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) का नया अध्यक्ष बनाया गया है- दो साल

• भारत ने कोविड-19 महामारी के अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रभाव से निपटने में मदद हेतु मालदीव को कितने करोड़ डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी है-25 करोड़ डॉलर

• हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री महिला उत्कर्ष योजना (MMUY) का शुभारंभ किया है- गुजरात

• हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन टर्नर का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- कनाडा

• अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ ) के कार्यकारी निदेशक का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है- सीमांचल दास

• अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस किस दिन मनाया जाता है-21 सितम्बर

• हाल ही में किस देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है- इजराइल

• किस हाईकोर्ट ने हाल ही में हर्षवर्धन लोढ़ा को बड़ा झटका देते हुए एमपी बिड़ला समूह के सभी पदों से तत्काल हटाने का फैसला दिया है- कलकत्ता हाईकोर्ट

• हैदराबाद फुलबॉल क्लब ने स्पेन के फॉरवर्ड फ्रांसिस्को सैंडजा से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए कितने साल का करार करने की घोषणा की- एक साल

• संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) किस देश को 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा- भारत

कौन-सा देश जिसने भारत समेत तीन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है- सऊदी अरब

• हाल ही में किस रेल राज्य मंत्री का 65 वर्ष की उम्र में कोरोना के कारण निधन हो गया है- सुरेश अंगड़ी

• किस पहली महिला को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया है- शिवांगी सिंह

• संयुक्त राष्ट्र ने कोरोना महामारी की सुस्ती के कारण 2020 में कितने प्रतिशत अर्थव्यवस्था रहने का अनुमान जताया है-5.9 प्रतिशत

• अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में किस भारतीय अभिनेता को शामिल किया है- आयुष्मान खुराना

• केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की कितने फीसदी तक रकम इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है-50 फीसदी

• भारत में अंत्योदय दिवस किस दिन मनाया जाता है-25 सितम्बर

• संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- खुशी चिंदालिया

• विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) किस दिन मनाया जाता है-25 सितम्बर

• उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कितने लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा कवर करने की घोषणा की है-5 लाख रुपये

• रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने हाल ही में देश में कितने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है- दस

• किस राज्य सरकार ने मोक्ष कलश योजना-2020 को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है- राजस्थान

• हाल ही में किस देश के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डीन जोन्स का मुंबई में निधन हो गया- ऑस्ट्रेलिया

• केंद्र सरकार ने 24 सितम्बर 2020 को कितने राज्यों को खुले बाजार से 9,913 करोड़ रुपये अतिरिक्त कर्ज लेने की मंजूरी दे दी है- पांच

• भारत ने 23 सितम्बर 2020 को स्वदेश में निर्मित परमाणु क्षमता वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया- पृथ्वी-2

• विश्व मूक बधिर दिवस (World Deaf Dumb Day) किस दिन मनाया जाता है-26 सितंबर

• हाल ही में किस राज्य ने गैर-संचारी रोगों नियंत्रित करने से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूनाइटेड नेशन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स अवार्ड जीता है- केरल

• हाल ही में किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर को उनके लंबे अनुभव के कारण बीसीसीआइ ने सीनियर महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है- नीतू डेविड

• प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले संस्थान आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने हाल ही में किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की घोषणा की- युवराज सिंह

• विश्व बैंक ने हाल ही में किस देश में सुरक्षित पानी और स्वच्छता के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दे दी है- बांग्लादेश

• विश्व पर्यटन दिवस किस दिन मनाया जाता है-27 सितंबर

• हाल ही में किस दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री का 82 साल की उम्र में निधन हो गया- जसवंत सिंह

• अमेरिका की एक संघीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किस ऐप को प्ले स्टोर पर बैन के आदेश पर रोक लगा दी है- टिकटॉक

• अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में किन दो खिलाड़ियों को चुना गया है- गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू एवं महिला मिडफील्डर संजू

• टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ कितने करोड़ रूपए का टैक्स केस जीत लिया है-20 हजार करोड़

• किस राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुँचाने के लिये अब रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है- ओडिशा

• एशियाई विकास बैंक (ADB) ने राजस्थान के शहरों में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के बुनियादी ढाँचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिये कितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंज़ूरी दे दी है-300 मिलियन डॉलर

• हिमालयन चंद्र टेलीस्कोप के हाल ही में कितने साल पूरे कर लिए है-20 साल

• केंद्र सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल खर्च को 2025 तक 1.15 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना प्रतिशत करेगी-2.5 प्रतिशत

• हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बौद्धिक संपदा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- डेनमार्क

• रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में कितने करोड़ रुपये के हथियार एवं सैन्य उपकरणों की खरीद को मंजूरी दे दी है-2,290 करोड़ रुपये

• किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन की गई - महात्मा गांधी

• हाल ही में भारत और किस देश के बीच वर्ष 1960 में लागू की गई सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं- पाकिस्तान

• हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह (National Hispanic Heritage Month) की शुरुआत हुई- अमेरिका

• किस राज्य सरकार ने तंबाकू की खपत को कम करने और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु खुली सिगरेट और बीड़ी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है- महाराष्ट्र

• अन्तरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) किस दिन मनाया जाता है-30 सितम्बर

• बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाते हुए सभी कितने आरोपियों को बरी कर दिया है-32

• विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) किस दिन मनाया जाता है-29 सितम्बर

• अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरेशनल इंडिया ने हाल ही में किस देश में अपना कामकाज रोक दिया है- भारत

• विदेश मामलों की संसदीय समिति का सदस्य हाल ही में किसे चुना गया है- हरसिमरत कौर बादल

• कुवैत के किस शीर्ष राजनयिक व शासक का हाल ही में अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया- शेख सबाह अल अहमद

• भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के किस डायरेक्टर को फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) सोसाइटी के अध्यक्ष और एफटीआईआई गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन के तौर नियुक्त किया गया है- शेखर कपूर

• भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) कंपनी ने सॉवरेन बांड के जरिये कितने रूपए की राशि जुटाई है-8500 करोड़ रुपये

• वह खिलाड़ी किसने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 जीत लिया है- सिमोना हालेप

• दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के किस प्रसिद्ध पर्वतारोही का हाल ही में निधन हो गया- अंग रीता शेरपा

• विश्व अल्जाइमर दिवस किस दिन मनाया जाता है-21 सितंबर

• भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार किस दो महिला अफसरों को युद्धपोत पर तैनात किया जायेगा- सब लेफ्टिनेंट कुमुदिनी त्यागी और सब लेफ्टिनेंट रीति सिंह

• हाल ही में भारत और किस देश के बीच एक प्रत्यक्ष कार्गों फेरी सेवा की शुरुआत की गई है- मालदीव

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेची जाने वाली कितने रबी फसलों के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की घोषणा की है- छह

• संसद ने किस राज्य में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया है- गुजरात

• अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस किस दिन मनाया जाता है-23 सितम्बर

• किस राज्य में ‘घर तक फाइबर योजना’ का शुभारम्भ किया गया है- बिहार

• नाडा ने भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण कितने साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है- चार साल

• अमेरिकी कंपनी केकेआर ने रिलायंस रिटेल में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी जितने करोड़ रूपए में खरीदी है-5550 करोड़ रूपए

• डीआरडीओ ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है- अभ्यास मिसाइल

• विश्व गैंडा दिवस किस दिन मनाया जाता है-22 सितंबर

• हाल ही में किस राज्य में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना शुरू की जा रही है- मध्य प्रदेश

• भारतीय रेलवे ने कब तक बड़ी लाइनों के शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है-2023

• किस राज्य में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क (Medical Devices Park) का शिलान्यास किया गया- केरल

• हाल ही में किस मशहूर शेफ ने “Kitchens of Gratitude” टाइटल पुस्तक लिखी है- विकास खन्ना

• विश्व समुद्री दिवस- 2020 (World Maritime Day) का थीम __________ है- सतत गृह के लिए सतत शिपिंग

• डीआरडीओ ने किस राज्य में फायरिंग रेंज में स्वदेशी रूप से विकसित लेजर-गाइडेड एंटी-टैंक मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है- महाराष्ट्र

• दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अगले कितने साल के लिए पीडी वघेला को अपना चेयरमैन चुना है-3 साल

• गृह मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए की तीन अतिरिक्त शाखाओं को इम्फाल, चेन्नई और किस शहर में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है- रांची

• विश्व रेबीज दिवस (World Rabies Day) किस दिन मनाया जाता है-28 सितंबर

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में नमामि गंगे मिशन के तहत 6 मेगा प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया- उत्तराखंड

• भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए बॉलीवुड के किस मेगास्टार को चुना है- अमिताभ बच्चन

• असम की किस पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री का हाल ही में निधन हो गया- सैयदा अनवरा तैमूर

source of internet :

20 views0 comments

Comments


bottom of page