top of page
Search
Writer's pictureMB Books

1st, 2nd, 3rd, 4th & 5th March 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Mar 31, 2022


1. National Safety Day ( राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 4 मार्च ( Theme - “Nurture young minds - develop a safety culture” )


2. World Wildlife Day ( विश्व वन्यजीव दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 3 मार्च ( Theme - 'Safeguarding key species for ecosystem restoration' )


3. World Civil Defence Day ( विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 1 मार्च ( Theme - “Civil defence and management of displaced populations in face of disasters and crises; role of volunteers and the fight against pandemics”)


4. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श जी का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वे किस देश के खिलाडी थे ? – ऑस्ट्रेलिया


5. किस राज्य में ऑनलाइन बैंक खाता खोलने हेतु बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने प्रोजेक्ट बैंकसखी योजना को लॉन्च किया है ? – ओडिशा ( C.M – नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )


6. भारतपे के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, उनका क्‍या नाम है ? - अशनीर ग्रोवर


7. किस भारतीय खिलाड़ी ने अभी हाल ही में 100 टेस्ट मैच खेलकर देश का 12वां खिलाड़ी बना है ? - विराट कोहली


8. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया है ? - माधबी पुरी बुच


9. पूर्व स्पिनर सोनी रामदीन का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, वे किस देश के थे ? – वेस्टइंडीज


10. भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कौन सा पदक जीत लिया है ? - स्वर्ण पदक


11. विश्व बैंक ने अफगानिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों और एनजीओ को कितने अरब डॉलर का फंड देने की घोषणा की है ? - एक अरब डॉलर


12. यूरोपीय संघ (EU) ने किस देश को अभी हाल ही में शामिल करने की मंजूरी प्रदान कर दी है ? – यूक्रेन ( P.M. - डेनिस शमीहाली , President - वलोडिमिर ज़ेलेंस्की )


13. किस भारतीय बैंक ने प्रतिबंधित रूसी संस्थानो को बैंकिंग माध्यमों के जरिये भुगतान पर रोक लगा दी है ? – SBI - State Bank of India ( Chairperson: दिनेश कुमार खरा, Headquarters: मुम्‍बई , Founded: 1 July 1955 )


14. किन्‍हें मुंबई के नए पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है ? - संजय पांडेय


15. पंजाब किंग्स ने किसे आईपीएल 2022 के लिए अपना नया कप्तान बनाया है ? - मयंक अग्रवाल


16. 31वें दक्षिण पूर्वी एशियाई खेलों की मेजबानी किस देश को प्रदान की गयी है ? – वियतनाम ( P.M. - फाम मिन्ह चिन्हो )


17. किस राज्य सरकार ने 'ऊंट संरक्षण व विकास नीति' लागू करने की घोषणा की है ? – राजस्थान ( C.M – अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र )


18. अमेरिका ( President – जो बाईडेन ), यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ( P.M. - बोरिस जॉनसन ) ने किस देश पर और आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए हैं ? – रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन )


19. किस आईआईटी की तरफ से National Mission for Clean Ganga (एनएमसीजी) के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा को गंगा पुनरोद्धार पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया ? - IIT रुड़की


20. भारत और किस देश के बीच 25 फरवरी, 2022 को राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशेष लोगो का अनावरण किया गया ? – बेल्जियम


21. गूगल ने अपनी गूगल प्ले पास (Google Play Pass) सर्विस किस देश में लॉन्च कर दी है ? - भारत


22. किस राज्य सरकार ने मन्नार की खाड़ी, पाक खाड़ी में डुगोंग के लिये भारत के पहले संरक्षण रिज़र्व की स्थापना करने का निर्णय लिया है ? – तमिलनाडु ( C.M – एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


23. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) के देशव्यापी कार्यान्वयन को मंज़ूरी दी है, जिसमें पाँच वर्ष के लिये कितने करोड़ रुपए का बजट आवंटन किया गया है ? - 1,600 करोड़ रुपए


24. Oxford Economics की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब से वीडियो के जरिये देश को कितने करोड़ रूपए की कमाई कराई है-6800 करोड़ रूपए

393 views0 comments

תגובות


bottom of page