19th May | Current Affairs | MB Books

विश्व एड्स वैक्सीन दिवस (World AIDS Vaccine Day) किस दिन मनाया जाता है - 18 मई
ईरान ने हाल ही में फरजाद-बी गैस परियोजना से किस देश को बाहर किया - भारत
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोविड-19 से किसी सदस्य को खोने वाले हर परिवार के लिए कितने रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है - 50,000 रुपये
पूर्व रक्षाराज्यमंत्री व भाजपा के किस वरिष्ठ नेता का लंबी बीमारी के बाद 18 मई 2021 को जम्मू में निधन हो गया - चमन लाल गुप्ता
कोरोना संक्रमण के चलते भारत के किस पूर्व तेज गेंदबाज का हाल ही में निधन हो गया है - राजेंद्र सिंह जडेजा
खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों के लिए पंडित दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण योजना के तहत पूर्व एशियाई स्वर्ण पदक विजेता जोसफ जेम्स के लिए कितने रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है - दो लाख पचास हजार
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) के अनुसार, 2009-10 और 2020-21 के मध्य पूरे भारत में ट्रेनों की चपेट में आने से कुल कितने हाथियों की मौत हुई है - 186