top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

19th December | Current Affairs | MB Books


  • भारतीय स्टेट बैंक की अनुसंधान रिपोर्ट 'Ecowrap' के अनुसार, वित्त वर्ष 21 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर क्या रहेगी? - -7.4%

  • भारत सरकार और विश्व बैंक ने COVID-19 से प्रभावित देश भर के शहरी और उप-शहरी क्षेत्रों में कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए _________ की एक परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं? - $ 400 मिलियन

  • अमेरिकी स्पेस फोर्स ने अपने जवानों को क्या नया नाम दिया है? - गार्जियंस

  • आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर नियामकीय प्रतिबन्ध कब तक के लिए बढ़ा दिया गया है? - 31 मार्च 2021

  • 11 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 77.8 करोड़ डॉलर घटकर कितना हो गया है? - 578.56 अरब डॉलर

  • ब्लूमबर्ग के मुताबिक कौन विश्व के सबसे अमीर बैंकर बन गए हैं? - उदय कोटक

  • नेपाल क्रिकेट टीम ने किसको अपना हेड कोच नियुक्त किया है? - डेव व्हाटमोर

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा बेंगलुरु में पीन्या के अपने ISTRAC परिसर में "______" नामक एक समर्पित अंतरिक्ष परिस्थिति-संबंधी जागरूकता नियंत्रण केंद्र स्थापित किया है गया? - NETRA

  • निम्नलिखित में से किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30,000 मेगावाट (MW) की क्षमता वाले विश्व के सबसे बड़े नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की आधारशिला रखी है? - गुजरात

  • SBI की शोध रिपोर्ट "Ecowrap" में वित्त वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर __________रहने का अनुमान जताया है? - 11%

  • हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने धर्म की स्वतंत्रता अधिनियम 2019 को मंजूरी दे दी है, इसके तहत अब जबरन धर्मांतरण पर अब कितने वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है? - सात साल

  • अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने किए नया आंतरिक मंत्री नियुक्त किया है? - डेब हालांद

  • एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन के वर्तमान अध्यक्ष का नाम ____________ है? - इब्राहिम इरेन

  • भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा को फिलिस्तीन समेत क्षेत्र में स्थिरता और शांति का समर्थन करने वाले नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया गया है? - ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल एन्ड पीस

  • निम्नलिखित में से किसे तीन साल की अवधि के लिए एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) का उपाध्यक्ष चुना गया है? - शशि शेखर वेम्पती

  • उस संगठन का नाम बताइए, जिसे वर्ष 2020 के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पर्यावरण प्रबंधन पुरस्कार से सम्मानित किया? - भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड

  • नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने भारतीय-अमेरिकी ________ को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए स्पेसएक्स क्रू -3 मिशन का कमांडर चुना है? - राजा चारी

  • भारत सरकार और न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने COVID-19 से भारत की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहयोग करने के लिए _________ के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं? - $ 1,000 मिलियन

  • सिंगापुर की हॉकर संस्कृति स्ट्रीट फूड को किसने ऑफिसियल रूप से मान्यता दे दी है? - यूनेस्को

  • निम्नलिखित में से कौन एशियाई खेल 2034 की मेजबानी करेगा? - सऊदी अरब


12 views0 comments

Comments


bottom of page