top of page
Search
Writer's pictureMB Books

19 th , 20 th & 21 st November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Nov 21, 2021



1. World Toilet Day ( विश्व शौचालय दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 19 नवंबर ( Theme - Valuing

Toilets )


2. Naturopathy Day ( प्राकृतिक चिकित्सा दिवस ) किस दिन मनाया जाता है ? - 18 नवंबर ( Theme -

Poshan Aahar & Rog Mukt Bharath )


3. International Students Day ( अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस ) भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डॉ एपीजे

अब्दुल कलामी की जयंती के उपलक्ष्य कब मनाया जाता है ? - 17 नवंबर ( Theme - “Learning for

people, planet, prosperity and peace“ )


4. National Epilepsy Day ( राष्ट्रीय मिर्गी दिवस ) कब मनाया गया है ? - 17 नवंबर


5. International Day for Tolerance ( अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 16 नवंबर ( Theme - ‘Tolerance is respect, acceptance, and appreciation of the rich diversity of our world’s cultures, our forms of expression and ways of being human’. )


6. अभिनेता सलमान खान को किस राज्य सरकार ने अपने राज्‍य का कोविड वैक्सीन एम्बेसडर बनाया है

? – महाराष्ट्र ( C.M - उद्धव ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )


7. Chairman of the International Cricket Council ( आईसीसी क्रिकेट समिति के अध्‍यक्ष ) के रूप

में किसे चुना गया है ? - सौरव गांगुली ( इनके पहले अनिल कुम्‍बले थे )


8. लद्दाख में पुनर्निर्मित रेजांग ला युद्ध स्मारक का उद्घाटन किसने किया है ? - रक्षा मंत्रालय के मंत्री

राजनाथ सिंह


9. MSME ( Micro, Small and Medium Enterprises ) की मदद के लिए गूगल ( CEO- सुन्‍दर पिचई ,

Founded - 4 September 1998 , Headquarter - United States ) ने किसके साथ साझेदारी की है

? – SIDBI ( Small Industries Development Bank of India , Founded - 2 April 1990 ,

Headquarter – लखनऊ )


10. किस गाँव को सबसे अच्छे पर्यटन गाँव के रूप में चुना गया है ? - पोचमपल्ली गाँव , तेलंगाना ( C.M -

के.चंद्रशेखर राव , Governor – तमिलिसाई सौंदराराजन )


11. 14वें ICC अंडर 19 पुरुष वर्ल्डकप की मेजबानी कौन सा देश करेगा ? - वेस्टइंडीज


12. First Global Innovation Summit of Pharmaceuticals Sector ( फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र के पहले

वैश्विक नवाचार शिखर सम्मेलन ) का उद्घाटन किसने किया है ? - प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी


13. तीन दिवसीय ‘राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व’ का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ? – झांसी , उत्‍तर प्रदेश ( C.M - आदित्य नाथ , Governor – आनंदीबेन पटेल )


14. किसने लद्दाख में स्थित दुनियां की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क बनाई है ? – BRO ( Border Roads

Organisation )


15. हमारे देश भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए SBI बैंक ( State Bank of India , Chairperson

– दिनेश कुमार खारा , Founded - 1 July 1955 , Headquarter – मुम्‍बई ) ने किसके साथ साझेदारी

की है ? - जमशेदपुर फुटबॉल क्लब


16. Global Business Bribery Risk Rankings ( व्यापार रिश्वत जोखिम को आंकने वाली वैश्विक सूची ) में

भारत पिछले वर्ष के अनुसार 77वें स्‍थान से खिसककर किस स्थान पर पहुँच गया है ? – 82 ( शीर्ष पर

डेनमार्क है )


17. पंडित नोवी कपाडिया जी का 67 उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थे ? - पत्रकार


18. UBS ने वित्त वर्ष 2022 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

- 9.5%


19. ‘ दुआरे राशन योजना ’ की शुरुआत किस राज्‍य सरकार ने की है ? - पश्चिम बंगाल ( C.M - ममता

बनर्जी , Governor – जगदीप धनखड़ ) ( घर-घर राशन पहुँचाने हेतु )


20. एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है , वे किस देश के खिलाड़ी थे ? -

दक्षिण अफ्रीका ( President - सिरिल रामफोसा )


21. किनके द्वारा Tech NEEV/ नींव @75 ( टेक नीव@75 ) का उद्घाटन किया है ? - जितेंद्र सिंह ( विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भू-विज्ञान मंत्रालय के मंत्री )


22. विल्बर स्मिथ जी का 88 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है , वे कौन थे ? – लेखक


23. भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोबिंद द्वारा किस राज्‍य में स्‍थित आदर्श गाँव ‘सुई’ का उद्घाटन किया गया

है ? – हरियाणा ( C.M - मनोहर लाल , Governor – बंडारू दत्तात्रेय )


24. भारत ने अंटार्टिका के लिए अपना कौन सा अभियान शुरू किया है ? - 41वां वैज्ञानिक अभियान


25. भारत का पहला डिजिटल खाद्य संग्रहालय का लांच पीयूष गोयल ( वाणिज्‍य , उद्योग मंत्रालय ,

उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य, सार्वजनिक वितरण , कपड़ा मंत्रालय के मंत्री ) के द्वारा किस राज्‍य में किया

गया है ? – तमिलनाडु ( C.M - एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


26. मुंबई , महाराष्‍ट्र में अभ्यास ‘प्रस्थान’ का आयोजन किनके द्वारा किया गाया ? - पश्चिमी नौसेना कमान


27. मुम्बई, महाराष्‍ट्र में पहले ‘ पॉड होटल ’ का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ? - भारतीय रेलवे


28. किस देश ने यूनेस्को के कार्यकारी बोर्ड के 2021-25 के कार्यकाल के लिए एक बार फिर से चुनाव

जीत लिया है ? – भारत ( P.M. – नरेन्‍द्र मोदी , President – राम नाथ कोविंद )


29. झांसी, उत्‍तर प्रदेश में अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क की आधारशिला किनके द्वारा रखी गई ? – प्रधानमंत्री

नरेन्‍द्र मोदी


30. भारत सरकार और ADB ने अगरतला के विकास के लिए कितने डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किये हैं ? -

61 मिलियन डॉलर


31. दिल्ली में TRIFED ( Tribal Cooperative Marketing Development Federation of india ) आदि

महोत्सव का उद्घाटन किसने किया है ? - जनजातीय कार्य मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा


32. किनके द्वारा लिखित Srimadramayanam ( श्रीमद्रामायणम ) पुस्तक का विमोचन उपराष्ट्रपति एम.

वेंकैया नायडू द्वारा किया गया है ? - Sasikiranacharya ( शिकिरणाचार्य )


33. 2022 में फीफा वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित होने वाली है ? – Qatar ( कतर , P.M. - खालिद

बिन खलीफा बिन अब्दुलअज़ीज़ अल थानी )


34. ‘ कलपथी रथ महोत्सव ’ किस राज्य से संबंधित है ? – केरल ( C.M - पिनरई विजयन , Governor –

आरिफ मोहम्मद खान )


35. ‘मुह बंद रखो’ अभियान का संबंध किससे है ? - HDFC बैंक का ( इस अभियान का दूसरा संस्करण का लांच अभी हाल ही में हुआ )


36. किस शहर में भारत का पहला मत्स्य पालन व्यवसाय इनक्यूबेटर का लांच किया गया है ? – गुरुग्राम ,

हरियाणा


37. रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन ) ने भारत की वायु-रक्षा क्षमताओं को

बढ़ावा देने के लिए भारत को कौन सी मिसाइल प्रणाली की डिलीवरी शुरू कर दी है ? - S-400

मिसाइल


38. अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन का आयोजन उत्‍तर प्रदेश के किस शहर में की गयी है ? - प्रयागराज


39. The Disruptor: How Vishwanath Pratap Singh Shook India ( द डिसरप्टर: हाउ विश्वनाथ प्रताप

सिंह शुक इंडिया ) पुस्‍तक किनके द्वारा लिखी गई है ? - देबाशीष मुखर्जी


40. कर्नाटक सरकार ( C.M - बसवराज बोम्मई , Governor – थावरचंद गहलोत ) ने 16 नवंबर 2021

को किस दिवंगत एक्टर को मरणोपरांत ‘कर्नाटक रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है ? -

पुनीत राजकुमार


41. किसने Frances Tiafoe ( फ्रांसेस टियाफो , अमरिका ) को हराकर वियना टेनिस ओपन 2021 अपने

नाम किया है ? - Alexander Zverev ( अलेक्जेंडर ज्वेरेव , जर्मनी )


42. WePOWER India Partnership Forum ( वीपॉवर इंडिया पार्टनरशिप फोरम ) का लांच किनके द्वारा

किया गया है ? - विश्व बैंक ( Headquarter - United States , President - डेविड मलपास ,

Founded - July 1944, ) और ADB ( Asian Development Bank - Headquarter - Philippines ,

President - मासत्सुगु असाकावा , Membership - 68 देश , Founded -19 December 1966 )


43. किस शहर में उत्तर प्रदेश के First Anti-Air Pollution Tower ( पहले वायु प्रदूष्ण रोधी टावर ) का

उद्घाटन किया गया है ? - नॉएडा


44. दिल्ली में स्थित IDSA - Institute of Defense Studies and Analysis ( रक्षा अध्ययन और विश्लेषण

संस्थान ) का नाम किनके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है ? – गोवा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर

पार्रिकर ( Manohar Parrikar Institute for Defence Studies and Analyses )

1,161 views0 comments

Comments


bottom of page