top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

18th November | Current Affairs | MB Books


  • डीआरडीओ ने कल किस एयर मिसाइल का सफल परीक्षण किया है? - क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल

  • राजस्थान सरकार ने राज्य में कब तक के लिए स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है? - 30 नवंबर

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है -एक करोड़ रुपए

  • पुडुचेरी की पूर्व उप-राज्य पाल और किस राज्य की पहली महिला सांसद चंद्रावती का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है - हरियाणा

  • मध्य प्रदेश सरकार ने गायों के संरक्षण के लिए किस कैबिनेट के गठन का फैसला लिया है? - गौ कैबिनेट

  • राष्ट्रीय सुपर कंप्यूटिंग अभियान (एनएसएम) के तहत भारत के द्वारा बनाये गए किस सुपर कप्यूटर को विश्व के 500 शक्तिशाली कंप्यूटर की लिस्ट में 63वां स्थान प्राप्त हुआ है? - परम सिद्धि सुपर कंप्यूटर

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में कितने मिलियन अमरीकी डॉलर के योगदान की घोषणा की है - एक मिलियन अमरीकी डॉलर

  • किस देश ने कोविड-19 वैक्सीन की अग्रिम खरीद के लिये दस करोड़ डालर आवंटित किये है - पाकिस्तान

  • वॉलीबाल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है? - अच्युता सामंता

  • आरबीआई के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है? - गोपालकृष्णन (कृष)

  • किस राज्य के परभणी जिले में एशिया की पहली सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल खोली जाएगी - महाराष्ट्र

  • फीफा ने किस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है - भारत

  • अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बराक ओबामा की कौन से किताब का कल विमोचन हुआ है? - अ प्रॉमिस्ड लैंड

  • पश्चिम बंगाल राज्य ने हाथियों को बचाने के लिए किसका गठन किया है? - एंटी एलेट्रॉयूशन सेल

  • केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है - एक साल


12 views0 comments

Comments


bottom of page