19th August Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS
Updated: Sep 11, 2021

1. किस देश के प्रधानमंत्री ( मुहिद्दीन यासीन ) ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ? – मलेशिया
2. हाल ही में किेस देश ने अपना स्वतंत्रता दिवस 17अगस्त को मनाया है ? - इन्डोनेशिया
3. हाल ही में चिन्मय चटर्जी जी का निधन हुआ है वे कौन थे ? – फुटबॉलर
4. किस सोशल मीडिया संस्था ने तालिबान और उसके समर्थनकर्तायों की सभी सामग्री पर प्रतिबंध लगा दिया है ? - फेसबुक
5. वित्त वर्ष 2021 में भारत में ई कॉमर्स कितने प्रतिशत बढ़ा है ? - 25%
6. किस पूर्व बल्लेबाज को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है ?
- अविष्का गुणवर्धने (श्री लंका )
7. भारत के 69वें ग्रैंड मास्टर कौन बने हैं ? - हर्षित राजा
8. हाल ही में किस देस की वैक्सीन निर्माता सिनोफार्म ने बंग्लादेश के साथ समझौता किया है ? - चीन
9. किस देश के प्रधानमंत्री मुहिद्दीन यासीन ने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है ? - मलेशिया
10. हाल ही में यू के ( UK ) ने किनके लिए नई पुनर्वास योजना शुरू करने का निर्णय लिया है ? - अफग़ानो
के लिए