18th & 19th July | Current Affairs | MB Books

भारत के सुप्रीम कोर्ट ने जेल अधिकारियों, जिला अदालतों और उच्च न्यायालयों को जमानत और अन्य आदेश डिजिटल रूप से भेजने के लिए किस योजना को किया शुरू है? - FASTER (Fast and Secure Transmission of Electronic Records)
भारत के जयनगर से किस देश के कुर्था के बीच 18 जुलाई को रेलगाड़ी परिचालन का सफल परीक्षण किया गया - नेपाल
विश्व हिन्दू परिषद् का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? - डॉ. आर एन सिंह
पंजाब कांग्रेस पार्टी का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है? - नवजोत सिंह सिद्धू
किस बल्लेबाज ने 81 पारियों में 14 शतक (सबसे तेज) लगाने वाला दुनिया का पहला खिलाड़ी बन गया है - बाबार आजम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संयुक्त उच्च न्यायालय का नाम बदलकर क्या करने को मंजूरी दे दी है? - जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय
अमेरिकी सीनेट के श्रम विभाग में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को सॉलिसीटर नियुक्त किया गया - सीमा नंदा
राजस्थान राज्य सरकार ने किसानों के लिए किस नयी योजना को शुरू किया है? - मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
कौन सा बल्लेबाज वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन बनाने वाले भारत के 10वें खिलाड़ी बन गए हैं? - शिखर धवन
किसने अपने चांगजियांग परमाणु ऊर्जा संयंत्र में आधिकारिक तौर पर दुनिया के पहले वाणिज्यिक मॉड्यूलर छोटे रिएक्टर ‘लिंगलोंग वन’ का निर्माण शुरू कर दिया है - चीन
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) ने किन देशों को एसोसिएट सदस्यों के रूप में शामिल कर लिया है? - मंगोलिया, तजाकिस्तान, स्विट्जरलैंड
आंध्र प्रदेश सरकार ने प्रारंभिक पदों और सेवाओं में नियुक्तियों के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) को कितने प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है - 10 प्रतिशत
बेहनाद जंदी की जगह किसे अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड का नया सीईओ बनाया गया है? - आरके जैन
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दलित उत्थान कार्यक्रम को क्या नाम दिया है? - तेलंगाना दलित बंधु कार्यक्रम