top of page
Search

18th & 19th April | Current Affairs | MB Books


  • 18 अप्रैल को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया? - विश्व धरोहर दिवस

  • एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया आज से 23 अप्रैल तक किस देश के दौरे पर जा रहे हैं? - फ्रांस

  • उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - संजय श्रीनेत

  • कौन सी राज्य सरकार स्वदेशी निवासियों को रजिस्टर करने के लिए संयुक्त परामर्शदात्री समिति (JCC) बनाने की घोषणा की है? - नागालैंड राज्य सरकार

  • ओडिशा में किस नदी पर 110 करोड़ रुपये की रोपेक्स जेटी परियोजना बनेगी - धामरा नदी

  • सुरेश रैना की आत्मकथा बिलीव-व्हाट लाइफ एन्ड क्रिकेट टॉट मी का अनावरण कब करने की घोषणा की गयी है? - मई 2021

  • बिहार विधानसभा की तारापुर सीट से जेडीयू विधायक का कोरोना के चलते निधन हो गया उनका नाम क्या था? - मेवालाल चौधरी

  • किस लोकप्रिय एवं वरिष्ठ साहित्यकार (आधुनिक तुलसीदास के रूप में प्रसिद्ध) का निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - नरेंद्र कोहली

  • इन्क्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है - स्वीडन

  • उड़ीसा के मयूरभंज की किस महिला वेटलिफ्टर ने ताशकंद में एशियाई वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है? - झिल्ली दलबेहरा

  • इफको ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए किस जगह ऑक्सीजन प्लांट लगा रहा है जिसे अस्पतालों को मुफ्त सप्लाई किया जायेगा? - कलोल (गुजरात)

  • भारत ने कजाख्तान के अलमाटी में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में महिला वर्ग में कुल कितने पदक जीते हैं - 7

  • ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने हाल ही में किस भगोड़े कारोबारी के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है - नीरव मोदी

  • एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में (53 किलोग्राम भारवर्ग) में किस स्टार पहलवान ने स्वर्ण पदक जीत लिया है - विनेश फोगाट


25 views0 comments
bottom of page