top of page
Search

18 th,19th,20th,21st & 22nd February 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Mar 10, 2022



1. World Thinking Day ( विश्व चिंतन दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 22 फरवरी ( विश्व चिंतन दिवस हर साल 22 फरवरी को दुनिया भर में गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स द्वारा मनाया जाता है। थिंकिंग डे की शुरुआत गर्ल गाइड्स और गर्ल स्काउट्स द्वारा इन आंदोलनों के वैश्विक प्रसार के बारे में सोचने और उसकी सराहना करने के लिए एक दिन समर्पित करने की इच्छा से हुई। )


2. International Mother Language Day ( अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 21 फरवरी ( Theme - Using technology for multilingual learning: Challenges and opportunities )


3. World Pangolin Day ( विश्व पैंगोलिन दिवस ) हर वर्ष कब मनाया जाता है ? - फरवरी के तीसरे शनिवार ( इस वर्ष 19 फरवरी 2022 )


4. हुरुन इंडिया की वेल्थ रिपोर्ट में वर्ष 2021 में भारत के करोड़पति परिवारों की कितने प्रतिशत वृद्धि देखने को मिली है ? – 11%


5. किस IIT संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने ‘ओरिगामी मेटामैटेरियल्स’ नामक एक नई सामग्री विकसित की है ? - आईआईटी मद्रास


6. DCGI - Drugs Controller General of India ( ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ) ने कितने वर्ष तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई कोरोना वैक्सीन कोर्बेवैक्स को अंतिम मंजूरी दे दिया है ? - 12 से 18 साल


7. रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन, President - व्लादिमीर पुतिन ) और किस देश के तनाव के बीच Babushka Battalion ( बाबुष्का बटालियन ) काफी चर्चा में रही है ? – यूक्रेन ( P.M. - डेनिस शमीहाली, President - वलोडिमिर ज़ेलेंस्की )


8. हिलाल-ए-पाकिस्तान का पुरस्कार किन्‍हें प्रदान किया गया है ? - बिल गेट्स ( पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार )


9. प्लास्टिक वेस्ट न्यूट्रल वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गयी है ? - डाबर इंडिया


10. भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाने वाला विश्‍व का पहला देश कौन बन गया है ? – नेपाल ( P.M. - विद्या देवी भंडारी, President - शेर बहादुर देउब )


11. किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने 31 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है ? - वीआर वनिता


12. महाराष्ट्र सरकार ने कैंसर की रोकथाम के लिए किस योजना को शुरू किया है ? - होप एक्सप्रेस


13. असम की शकुंतला चौधरी जी का निधन 102 वर्षों में हो गया है, वह कौन थीं ? - पद्मश्री से सम्मानित गांधीवादी महिला


14. दादा साहेब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2022 में किस फिल्‍म को बेस्‍ट फिल्‍म का अवार्ड प्रदान किया गया है ? – शेरशाह ( फिल्म ऑफ द ईयर अवॉर्ड: पुष्पा: द राइज, सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार: शेरशाह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार: फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार: फिल्म मिमि के लिए कृति सेसन )


15. प्रथम श्रेणी के पहले ही मैच में तिहरा शतक (341) लगाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी कौन बना है ? - साकिब उल गनी ( बिहार )


16. IEG - Institute of Economic Growth (आर्थिक विकास संस्थान) के नए निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - चेतन घाटे


17. सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में स्थानीय उम्मीदवारों के लिए प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में कितने फीसदी आरक्षण प्रदान करने पर हरियाणा सरकार के कानून पर रोक लगाने वाले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है ? – 75 %


18. इजराइल ( P.M. - नफ्ताली बेनेट, President - Isaac Herzog ) ने किस एक नयी नौसैन्य वायु रक्षा प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ? - सी-डोम प्रणाली


19. आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ? - गौतम संवाग


20. भारतीय नौसेना ने अपने युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से 18 फरवरी 2022 को समुद्र में किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ? - ब्रह्मोस मिसाइल


21. नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमिताभ कांत के मुताबि‍क भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रही है ? - 9.2 प्रतिशत


47 views0 comments
bottom of page