top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

17th & 18th January | Current Affairs | MB Books


  • अमेरिका की नवनिर्वाचित सरकार में सेवा की पूर्व अधिकारी उजरा जेया को किसके लिए अवर विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है? - असैन्य सुरक्षा लोकतंत्र एवं मानवाधिकार

  • प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली कितने रेलगाड़ियां रवाना कीं - 8

  • किसे दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है? - संदीप अग्रवाल

  • ऑस्ट्रेलिया एवं भारत के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में किन भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए अब तक सबसे ज्यादा 123 रन जोड़कर भारत के लिए नया रिकॉर्ड बनाया है? - वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर

  • किस देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जी-7 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है - ब्रिटेन

  • "ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी" के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किस संगठन ने महीने भर चलने वाला जन जागरूकता अभियान "SAKSHAM" लॉन्च किया है? - पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ

  • पुडुचेरी क्रिकेट टीम का कौन सा खिलाड़ी सबसे ज्यादा उम्र (41 साल 129 दिन) में 5 विकेट लेने वाला पहला बॉलर बन गया है? - शान्तामूर्ति

  • किस देश के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले एवं सबसे ज्यादा गोल करने वाले फुटबॉल वेन रूनी ने खेल से सन्यास ले लिया है - इंग्लैंड

  • पद्म विभूषण से सम्मानित महान शास्त्रीय गायक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या है? - गुलाम मुस्तफा खान

  • किसने "एयरो इंडिया -21” मोबाइल ऐप लॉन्च किया? - राजनाथ सिंह

  • अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन की नीति निदेशक किसे नियुक्त किया गया है? - माला अडिगा

  • किस कंपनी ने सन 2040 तक शून्य उत्सर्जन का लक्ष्य निर्धारित किया है? - पेप्सिको

  • किसे भारतीय एथलेटिक्स टीम के मध्य और लंबी दूरी के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है? - निकोलई स्नेसारेव

  • सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) के किस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है - दुष्यंत दवे

  • किस भारतीय मैसेजिंग ऐप को ऑफिसियल रूप से बंद कर दिया गया है? – Hike

  • किस राज्य सरकार ने मनोरंजन कर माफ करने का निर्णय लिया है? - केरल

  • कौन सा देश दुनिया में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट में शीर्ष पर रहा है? जापान

  • कोरोना वायरस के प्रकोप के बाजवूद चीन की अर्थयव्यवस्था 2020 में कितने प्रतिशत की दर से बढ़ी है - 2.3 प्रतिशत

  • 30 सेकेंड में 40 बार हनुमान दंड कर 10वीं के किस छात्र ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड दर्ज कराया है? - अंकित शर्मा

  • हाल ही में मैजेने शहर समाचार में था, किस देश में स्थित है? - इंडोनेशिया

  • कोविद -19 वैक्सीन पाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं? - मनीष कुमार

  • किस राज्य भारत ने लिथियम भंडार की खोज की है? - कर्नाटक



9 views0 comments

Comments


bottom of page