17 th & 18 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

1. ‘अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस’ ( 'International Ozone Layer Protection Day' ) कब मनाया
गया है ? - 16 सितम्बर
2. ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ ( 'World Patient Safety Day' ) कब मनाया गया है ? - 17 सितम्बर
3. UNCTAD ( United Nations Conference on Trade and Development , Headquarter - Geneva, Switzerland ) ने 2021 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 7.2%
4. किस राज्य सरकार ने ‘बाजरा मिशन’ लांच किया है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M. - भूपेश बघेल , Governor - अनुसुइया उइके )
5. आम आदमी पार्टी ने ‘सेल्फी विद टेम्पल अभियान’ शुरू हुआ है ? - उत्तराखंड ( C.M. - पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह )
6. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद किस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है ? - टी-20 फॉर्मेट
7. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2021 को किस टीवी को लांच कर दिया है ? - संसद टीवी
8. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किसे राज्य का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया है ? - गोपाल मुखर्जी
9. टाटा स्टील ने CO2 कैप्चर के लिए भारत का पहला प्लांट कहाँ शुरू किया है ? – जमशेदपुर ( जमशेदपुर स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसा है ) , झारखण्ड ( C.M. -हेमंत सोरेन , Governor - रमेश बैस )
10. आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेंपल’ अभियान की शुरुआत की है ? - उत्तराखंड
11. मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स ( Malabar Gold and Diamonds ) ने किस राज्य में 750 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है ? – तेलंगाना ( C.M. - के.चंद्रशेखर राव , Governor - तमिलिसाई सौंदराराजन )
12. किस भारतीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है ? - पंकज आडवाणी
13. US, ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने मिलकर AUKUS के गठन की घोषणा की है ? – UK
14. रूस के लिए दो बार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले किस खिलाड़ी का अभी हाल ही मे निधन हो गया है ? – यूरी सेडिख
15. भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर PV प्लांट कहाँ शुरू हुआ है ? - आंध्र प्रदेश ( C.M. - जगन मोहन रेड्डी , Governor - बिस्वा भूषण हरिचंदन )
16. ‘RBI इनोवेशन हब’ में CTO ( Chief Technology Officer ) के रूप में किसे शामिल किया हैं ? - अमित सक्सेना
17. मालदीव में भारत का अगला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ? - मुनु महावर
18. नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय के दो नए दफ्तरों का उद्घाटन किसने किया है ? नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
19. तीन दिवसीय भारतीय सेना प्रमुख का सम्मेलन कहाँ शुरू हुआ है ? - नई दिल्ली
20. दुनियां का पांचवां सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट कौन बना है ? – भारत ( 1st - अमेरिकी शेयर बाजार , 2nd – चीनी शेयर बाजार , 3rd – जापानी शेयर बाजार )
21. किसने डिजिटल कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म ‘इक्विनॉक्स’ ( Equinox ) लांच किया है ? – इंफोसिस ( CEO & MD - सलिल पारेख, Headquarter - Bengaluru )
22. अगले तीन वर्षों में 5000 EV चार्जिंग स्टेशन बनाने की घोषणा किसने की है ? – HPCL ( Hindustan Petroleum Corporation Limited , Headquarter – Mumbai , Chairperson and CEO - मुकेश कुमार सुराणा )
23. पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने कमेंट्री से संन्यास लिया है , वे किस देस के खिलाडी थे ? – वेस्टइंडीज
24. FIFA रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा है ? – बेल्जियम ( 2nd - ब्राजील , 3rd – इंग्लैंड , India’s rank – 107 ( पीछले बार 105 पे था ) )
25. भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ( Geological Survey of India) (GSI) की टीम ने किस राज्य में हाइबोडॉन्ट शार्क ( Hybodont shark ) की नई प्रजाति की खोज की है ? – राजस्थान ( C.M. - शोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )
26. किसने US आधारित कोडिंग प्लेटफ़ॉर्म ( Coding Platform ) ‘TYNKER’ का अधिग्रहण किया है ? - BYJU’S ( Headquarter - Bengaluru , Founder and CEO - Byju Raveendran )
27. अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने किस देश के मानवीय संकट के लिए लगभग 1.2 बिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है ? – अफगानिस्तान