1. International Day for Tolerance ( अंतर्राष्ट्रीय सहिषुणता दिवस ) किस दिन मनाया गया ? - 16
नवंबर ( Theme - ‘Tolerance is respect, acceptance, and appreciation of the rich diversity
of our world’s cultures, our forms of expression and ways of being human’. )
2. National Press Day ( राष्ट्रीय प्रेस दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 16 नवंबर ( Theme - 'Who is
Not Afraid of Media?' )
3. 15 नवंबर के दिन किस राज्य ने अपना स्थापना दिवस मनाया है ? – झारखंड ( C.M - हेमंत सोरेन ,
Governor – रमेश बैस )
4. Children’s Day ( बाल दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 14 नवंबर ( भारत के पहले प्रधानमंत्री श्री
जवाहर लाल नेहरू के जयंती पर मनाया जाता है )
5. राजस्थान ( C.M - अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र ) में सामान्य नैदानिक परीक्षण और
मुफ्त दवाएं प्रदान करने के लिए किन शिवरों ( Camps ) का शुभारम्भ किया गया है ? - Nirogi
Rajasthan Chiranjeevi camps
6. बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - अब्दुल हमीद ) और किस देश की सेना संयुक्त साइकिल
रैली का आयोजन करने जा रही है ? – भारत ( बांग्लादेश मुक्ति की स्वर्ण जयंती मनाने के लिए )
7. Kids footwear brand Plaeto ( प्लेटो फुटवियर ब्रांड ) ने किसे अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है
? - राहुल द्रविड़
8. त्रिपक्षीय समुद्री अभ्यास SITMEX-21 की शुरूआत किन तिन देशों के बीच हुआ है ? - भारत , सिंगापुर और थाईलैंड
9. Jauljibi ( जौलजीबी ) के व्यापार मेले का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ? – उत्तराखंड ( C.M
- पुष्कर सिंह धामी , Governor – गुरमीत सिंह )
10. किस राज्य के किस शहर में भारत का पहला खाद्य सुरक्षा संग्रहालय खुला है ? – तमिलनाडु के तंजावुर शहर में
11. Innovators and Start-ups ( इनोवेटर्स और स्टार्ट-अप्स ) के लिए India Technopreneurship series
( इंडिया टेक्नोप्रेन्योरशिप सीरीज ) का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ? – केरल ( C.M -
पिनरई विजयन , Governor – आरिफ मोहम्मद खान )
12. उस्मान शिनवारी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है , वे किस देश के क्रिकेटर थे ? –
पाकिस्तान
13. The world's first non-profit city ( दुनियां का पहला गैर लाभकारी शहर ) का लांच किस देश के द्वारा
किया गया ? - सऊदी अरब ( P.M. / seventh and current King - सलमान बिन अब्दुलअज़ीज़ अल सउदी )
14. हुनर हाट के 33वें संस्करण का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया ? - मुख्तार अब्बास नकवी (
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय मंत्री )
15. AQI की वायु गुणवत्ता और प्रदूषण शहर ट्रैकिंग सेवा के मुताबिक भारत के वो कौन से 3 शहर हैं जो
विश्व के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुए हैं ? – दिल्ली ( पहला ), कोलकोता ( चौथा ) और मुंबई ( छठा )
16. India’s first grass conservatory ( भारत की पहली ‘घास संरक्षिका’ ) का उद्घाटन किस राज्य में
किया गया ? - उत्तराखंड
17. भोपाल में स्थित ‘हबीबगंज रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ? - रानी
कमलापति ( रानी कमलापति रेलवे स्टेशन )
18. Unicef - United Nations Children's Fund ( Head - हेनरीटा एच. फोर , President - टोरे हैट्रम )
( संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ) की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर कितने मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं ? - 240
मिलियन
19. UN - United Nations ( संयुक्त राष्ट्र संघ, Secretary general - एंटोनियो गुटेरेस , Founded - 24
October 1945 , Headquarter -New York, United States) ने भारत में Shombi Sharp ( शोम्बी
शार्प ) को क्या नियुक्त किया है ? - रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर ( UN Resident Coordinator )
20. 27th Chief of the Army Staff Manoj Mukund Naravane ( सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने )
अभी हाल ही में किस देश की यात्रा पर गये हैं ? – इजराइल ( P.M. - नफ्ताली बेनेट , President -
इसहाक हर्ज़ोग )
21. कोलंबिया के एक पूरे शहर का सफाया करने वाला वह कौन सा ज्वालामुखी है जो अब फिर सक्रिय हो
गया है ? - Nevado del Ruiz ( नेवादो डेल रुइज़ )
22. अरुणाचल प्रदेश ( C.M - पेमा खांडू , Governor – बी.डी मिश्रा ) ने राज्य तितली के रूप में किसे
मंजूरी दी है ? - कैसर ए हिंद ( यह चीन में पाई जाने वाली एक बड़ी और चमकीले रंग की तितली है। )
23. किस राज्य में 44वां ‘वांगला उत्सव’ का शुभारम्भ हुआ है ? – मेघालय ( C.M - कॉनराड कोंगकल
संगमा , Governor – सत्यपाल मलिक )
24. 2020 में प्रकाशित हुई Delhi: A Soliloquy ( दिल्ली: ए सोलिलोकी ) के लिए 2021 जेसीबी पुरस्कार
किस लेखक ने जीता है ? - एम मुकुंदन
25. ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में किसे हराकर अपना पहला T20 world cup जीत
लिया है ? - न्यूजीलैंड ( 8 विकेट से )
26. भारत के साथ किस देश ने संसदीय मैत्री संघ का गठन किया है ? - श्री लंका ( P.M. - महिंदा राजपक्षे ,
President - गोटबाया राजपक्षे )
27. द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास EX SHAKTI किन दो देशों के बीच शुरू हुआ है ? - भारत और फ्रांस
28. हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2021 के लिए किसे भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है ? - विवेक
सागर प्रसाद
29. किसने ब्राजीलियाई ग्रां प्री 2021 जीता है ? - लुईस हैमिल्टन ( ब्रिटिश रेसिंग ड्राइवर )
30. बाबा साहेब पुरंदरे जी का निधन 99 वर्ष की उम्र में हुआ है, वे कौन थे ? - इतिहासकार
31. NCA - National Cricket Academy ( राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी ) का अगला प्रमुख किसे नियुक्त
किया गया है ? - वीवीएस लक्ष्मण
32. नई दिल्ली में स्थित रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान का नाम किसके नाम पर रखा गया है ? - गोवा
के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ( Manohar Parrikar Institute for Defence Studies and
Analyses )
33. मन्नू भंडारी जी की 90 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है , वह कौन थीं ? – लेखिका
34. World's first merchants shareholding program ( दुनियां का पहला मर्चेंट शेयर होल्डिंग प्रोग्राम )
किसने लांच किया है ? - भारत पे
35. UN Climate Change Conference 2022 ( UNFCCC COP 27 ) ( संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन
सम्मेलन 2022 ) की मेजबानी किस देश को प्रदान की गयी है ? – Egypt ( मिस्त्र )
36. किस देश ने अमेरिका को पछाड़कर वैश्विक धन में वृद्धि कर शीर्ष स्थान यानी सबसे अमीर देशों की
सूची में शीर्ष स्थान हासिल की है ? – चीन ( premier of the State Council of the People's
Republic of China – ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )
Comments