top of page
Search
Writer's pictureMB Books

16 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. 15 सिंतबर को क्‍या मनाया जाता है ? - अभियंता दिवस ( Engineer’s Day ) और अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र

दिवस ( International Day of Democracy )


2. अभी दुबई का गोल्डन वीजा किसे मिला है ? - बोनी कपूर


3. जोमैटो ( Zomato ) ( Founder and CEO - दीपिंदर गोयल ) के किस को-फाउंडर ने इस्तीफा दे दिया

है ? - गौरव गुप्ता


4. PEPSICO ने किस राज्य में 814 करोड़ रुपये का फ़ूड प्लांट स्थापित किया है ? - उत्‍तर प्रदेश ( C.M. -

योगी आदित्य नाथ , Governor - आनंदीबेन पटेल )


5. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - इकबाल सिंह लालपुरा


6. भवानी रॉय जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – फुटबॉलर


7. किस पेमेंट बैंक ने फास्टैग आधारित मेट्रो पार्किंग सुविधा शुरू की है ? - Paytm पेमेंट बैंक ( Founder &

CEO: Vijay Shekhar Sharma )


8. श्रीलंका के किस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है ? - लसिथ मलिंगा


9. एशिया ओलंपिक परिषद् ( OCA ) Olympic Council of Asia के कार्यवाहक अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए

हैं ? - राजा रणधीर सिंह


10. कोका-कोला इंडिया ( President - वेंकटेश किनी ) की वाइस प्रेसिडेंट कौन बनीं हैं ? - सोनाली खन्ना


11. अभी कौनसा देश नवंबर में पहला बौद्ध सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है ? - भारत


12. तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन, Governor - आर. एन. रवि ) सरकार ने सरकारी नौकरियों में

महिलाओं के आरक्षण को 30 % से बढ़ाकर कितने प्रतिशत करने की घोषणा की है ? - 40 %


13. रमीज राजा ( पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ) किस देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बने हैं ? – पाकिस्तान (

P.M. – ईमरान खान ,President - आरिफ अल्वी )


14. गोपाल मुखर्जी को किस राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया गया है ? – पश्चिम बंगाल ( पहले पश्चिम

बंगाल के महाधिवक्ता किशोर दत्त थे )


15. किस राज्य की सरकार ने इस साल पटाखों पर प्रतिबंध लगा दी है ? – दिल्ली


16. किस देश के क्रिकेटर ब्रेडन टेलर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ? - जिम्बाब्वे


17. दक्षिण कोरिया ने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का दुरुपयोग करने को लेकर गूगल ( CEO - सुंदर पिचाई )

पर कितने करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है ? – 1305 करोड ( 177 मिलियन डॉलर )


18. किस IIT ने ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ लांच किया है ? - IIT बॉम्बे



819 views0 comments

Comments


bottom of page