1. 14 सितम्बर को क्या मनाया गया है ? - हिंदी दिवस ( Hindi Diwas )
2. गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति का नया उपाध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - विजय गोयल
3. स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 किसे मिला है ? - आनंद कुमार ( शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए )
4. ‘राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय’ की आधारशिला कहाँ रखी गयी है ? – अलीगढ , उत्तर प्रदेश ( C.M. - योगी आदित्य नाथ , Governor - आनंदीबेन पटेल )
5. किस देश ने नई लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है ? - उत्तर कोरिया ( Premier of North Korea - किम तोक-हुन , Supreme leader - किम जॉन्ग उन )
6. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस जी का निधन कितनी उम्र मे हो गया है ? -
80 वर्ष
7. किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के आरक्षण को 10% बढ़ाकर 40% कर दिया है ? – तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन, Governor - आर. एन. रवि , R.N Ravi अभी नगालैंड के भी Governor हैं )
8. किस राज्य सरकार ने ‘बाजरा मिशन’ शुरू किया है ? - छत्तीसगढ़ ( C.M. - भूपेश बघेल , Governor -
9. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( PCB ) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसे टीम का बैटिंग कोच नियुक्त किया है ? - मैथ्यू हेडन ( ऑस्ट्रेलिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज़ )
10. NCLAT ( National Company Law Appellate Tribunal ) के कार्यकारी अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं ? - न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल
11. अमेरिका और किस देश ने एजेंडा 2030 पार्टनरशिप का क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन
डायलॉग ( CAFMD, Climate Action and Finance Mobilization Dialogue of Agenda 2030
Partnership ) शुरू किया है ? – भारत
12. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किसे टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है ? - वर्नोन फिलेंडर ( दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज )
13. किस देश ने भारत के गगनयान मिशन का समर्थन करने की घोषणा की है ? – ऑस्ट्रेलिया ( P.M. - स्कॉट जॉन मॉरिसन )
14. किसने अभी हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है ? - लसिथ मलिंगा (श्रीलंका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज )
15. पीएम कुसुम के तहत सोलर पंप लगाने में कौनसा राज्य शीर्ष पर रहा है ? – हरियाणा ( C.M. - मनोहर लाल खट्टर , Governor - बंडारू दत्तात्रेय )
16. दक्षिण कोरिया ने किस कंपनी पर 177 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है ? – गूगल ( CEO - सुंदर पिचाई )
17. ह्यूमन राइट्स एंड टेररिज्म इन इंडिया ( Human Rights and Terrorism in India ) नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - सुब्रमन्यम स्वामी ( BJP MP Subramanian Swamy )
18. किस कंपनी के सह संस्थापक गौरव गुप्ता ने इस्तीफा दिया है ? – Zomato ( Founder and CEO - दीपिंदर गोयल )
Comments