1. World Diabetes Day ( विश्व मधुमेह दिवस ) किस दिन मनाया गया ? - 14 नवंबर ( Theme -
Access to Diabetes Care. )
2. World Pneumonia Day ( विश्व निमोनिया दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 12 नवंबर
3. भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 52वां संस्करण में कहां और कब आयोजित किया गया ? – गोवा ( C.M - प्रमोद सावंत , Governor – पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ) और 20 नवंबर
4. World Kindness Day ( विश्व दयालुता दिवस ) किस दिन मनाया गया है ? - 13 नवंबर
5. केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को किसकी जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा
की है ? - बिरसा मुंडा
6. किस देश ने चीन की ZTE और Huawei को नेटवर्क उपकरण लाइसेंस देना बंद कर दिया है ? –
अमेरिका ( President – जो बाइडेन )
7. National Education Day ( राष्ट्रीय शिक्षा दिवस ) कब और किनके जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है ? - 11 नवंबर और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में ।
8. पांच जिलों में मेट्रो की सुविधा वाला देश का एकमात्र राज्य कौन बना है ? - उत्तर प्रदेश ( C.M -
आदित्य नाथ , Governor – आनंदीबेन पटेल )
9. ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ’ एप का लांच किसने की है ? - संस्कृति मंत्रालय के मंत्री किशन रेड्डी
10. किस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने Safe Stree’ and ‘My Kanoon ( सेफ स्त्री और मई क़ानून ) दो
साइबर सुरक्षा अभियान शुरू किये हैं ? – इन्स्टाग्राम
11. किस राज्य सरकार ने श्रमिकों की सहायता के लिये 'श्रमिक मित्र' योजना की शुरूआत की है ? –
दिल्ली
12. किस राज्य ने जलवायु परिवर्तन पर ‘ पक्के घोषणा ’ को अपनाया है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M - पेमा
खांडू , Governor – बी.डी मिश्रा )
13. ‘हसे कला’ का संबंध किस राज्य से है ? – कर्नाटक ( C.M - बसवराज बोम्मई , Governor – थावरचंद गहलोत )
14. टी-20 में सबसे किफायती गेंदबाज ( शून्य रन देने वाले पहले गेंदबाज ) कौन बने हैं ? - अक्षय कर्णवार ( Vidarbha Cricket Team )
15. लंदन की किस प्रसिद्ध नदी में स्वास्थ्य जांच के दौरान सीहॉर्स, सील, ईल और शार्क पायी गयीं हैं ? -
टेम्स नदी ( Thames River ) ( लंदन की टेम्स नदी अब 'जैविक रूप से मृत' नहीं )
16. उत्तर प्रदेश सरकार ने कितने पेयजल आपूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी है ? – 735
17. दिल्ली में 40th IITF 2021 - India International Trade Fair ( 40वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले )
का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ? - पीयूष गोयल ( वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय , उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय , कपड़ा मंत्रालय के मंत्री )
18. किसने नागरिकों के लिए ‘ टेली लॉ ’ मोबाइल एप लांच किया है ? - केंद्रीय विधि और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू
19. IOCL – ( Indian Oil Corporation Limited , Chairperson - श्रीकांत माधव वैद्य , Headquarter –
मुम्बई , ) ने अक्षय ऊर्जा में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है ? – NTPC – ( National
Thermal Power Corporation , Founded: 1975 , Headquarter – नई दिल्ली, भारत )
20. Narcotics Control Bureau ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया
गया है ? - सत्य नारायण प्रधान
21. राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने किस देश के सेना प्रमुख प्रभु राम शर्मा को भारतीय सेना के जनरल का पद
प्रदान किया है ? – नेपाल ( P.M. - शेर बहादुर देउब , President - विद्या देवी भंडारी )
22. Unshaken India ( अनशैकलिंग इंडिया ) नामक पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई है ? - अजय छिब्बर
और सलमान अनीस सोज
23. दुनियां के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में कितने भारतीय महानगरों को शामिल किया गया है ? – 03
( 1. दिल्ली, 4. कोलकाता, 6. मुंबई )
24. उत्तराखंड ने पर्यटन श्रेणी में कितने पुरस्कार जीते हैं ? - तीन
25. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के अनुसार कितने देश भारत के कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण
पत्र को पारस्परिक रूप से मान्यता देने पर सहमत हुए हैं ? – 96
26. कौन सा देश 2023 में जलवायु परिवर्तन पर COP28 की मेजबानी करेगा ? – UAE ( P.M. - मोहम्मद
बिन राशिद अल मकतूम , President - खलीफा बिन जायद अल नाहयान )
27. किन दो अंतरिक्ष एजेंसीयों ने भारतीय मूल के अंतरिक्ष यात्री राजा चारी के नेतृत्व वाले 03 क्रू मिशन को
लांच किया है ? – NASA ( Headquarter - United States ) और स्पेसएक्स ( CEO & Founder -
एलोन मस्क , Headquarter - United States )
28. HUL बोर्ड ( Hindustan Unilever Limited ) ने किसे स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया ? - आशु सुयश
29. भारत ने कौन सा इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है ? - ई-अमृत पोर्टल ( 10 नवंबर 2021 को )
30. संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट में भागीदार कौन सी कंपनी बनीं है ? – TVS ( Headquarter – चेन्नई ,
CEO - के.एन. राधाकृष्णन , Founder - टी. वी. सुंदरम अयंगरी )
31. एमवे इंडिया ने किसे अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ? - अमिताभ बच्चन
32. आनंद शंकर पांड्या जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – लेखक
33. जलवायु सहयोग के लिए अमेरिका और किस देश ने परस्पर सहयोग के लिए संयुक्त बयान जारी किया है ? – चीन ( premier of the State Council of the People's Republic of China – ली केकियांग , President - झी जिनपिंग )
34. टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किस खिलाड़ी ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे कम परियों में
2500 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है ? - बाबर आजम ( पाकिस्तान )
35. International Solar Alliance ( अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ) में शामिल होने वाला 101वां सदस्य देश
कौन बन गया है ? – अमेरिका
36. केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किस राज्य की विधान सभा ने एक प्रस्ताव पारित किया है ? –
पंजाब ( C.M - चरणजीत सिंह चन्नी , Governor – बनवारी लाल पुरोहित )
37. UN-WFP - United Nations World Food Programme ने किसे सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त
किया गया है ? - डेनियल ब्रुहल
38. बंधन बैंक ( Founder & CEO – चन्द्रशेखर घोस , Headquarter - कोलकाता , Chairperson – अनुप
कुमार सिन्हा , Founded: 2001 ) ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ? - असम के गायक,
संगीतकार, अभिनेता जुबिन गर्ग
39. रक्षा प्रौद्योगिकी सहयोग के उद्देश्य से अभी हाल ही में भारत और किस देश के बीच वर्चुअल बैठक
संपन्न हुई है ? – अमेरिका
40. International Gymnastics Federation ( अंतर्राष्ट्रीय जिमनास्टिक्स फेडरेशन ) के अध्यक्ष के रूप में
तीन साल की अवधि के लिए फिर से किसे चुना गया है ? - Morinari Watanabe (मोरीनारी वतनबे )
41. हिसार की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण किसने किया है ? - हरदीप सिंह पुरी ( पेट्रोलियम
एवं प्रकृति गैस मंत्रालय , आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय के मंत्री )
42. Global Drug Policy Index 2021 ( ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 ) में 30 देशों में किसे पहला
स्थान प्राप्त हुआ है ? – नॉर्वे 74 अंक ( New Zealand ( 71 अंक ) – 2nd , Portugal ( 70 अंक ) – 3RD , भारत ( 46 अंक ) – 18th और Brazil ( 26 अंक ) – 30th यानी last )
Commentaires