1. विश्व मधुमेह दिवस : 14 नवम्बर
विश्व मधुमेह दिवस प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को मनाया जाता है, इसका उद्देश्य मधुमेह रोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ द्वारा किया जाता है। विश्व मधुमेह दिवस को 1991 में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह संघ तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शुरू किया गया था। इस वर्ष विश्व मधुमेह दिवस की थीम “परिवार और मधुमेह : मधुमेह सभी परिवारों को प्रभावित करता है” रखी गयी है।
मुख्य बिंदु
स्वीडिश नेशनल डायबिटीज रजिस्टर द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति को सामान्य व्यक्ति की तुलना में कोलोरेक्टल कैंसर होने की 20% अधिक सम्भावना तथा ब्रैस्ट कैंसर होने की 5% अधिक सम्भावना है। विश्व भर में लगभग 415 मिलियन लोग मधुमेह से पीड़ित हैं अर्थात प्रत्येक 11 वयस्कों में से एक मधुमेह से पीड़ित है। 2040 तक मधुमेह से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 642 मिलियन होने की सम्भावना है।
मधुमेह (डायबिटीज)
मधुमेह वह अवस्था है जब शरीर ग्लूकोस को उपयोग करने में असफल रहता है। यह आमतौर पर इन्सुलिन नामक हार्मोन की कमी से होता है। टाइप-1 मधुमेह से पीड़ित रोगी को इन्सुलिन इंजेक्शन दिया जाता है। टाइप-2 मधुमेह की रोकथाम काफी हद तक संभव है। मधुमेह के मुख्य लक्षण अधिक थकान होना, बार-बार पेशाब आना, दृष्टिदोष, अधिक प्यास लगना इत्यादि हैं। मधुमेह अनुवांशिक भी हो सकती है, परन्तु इसका मुख्य कारण मोटापा, पर्याप्त पोषण प्राप्त न होना इत्यादि हैं।
2. भारत ने कोविड-19 आसियान प्रतिक्रिया कोष में 1 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान दिया
12 नवंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनामी प्रधानमंत्री न्यगुयेन जुआन फुक के साथ भारत-आसियान शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। आसियान दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संघ है। इस शिखर सम्मेलन के दौरान, पीएम ने घोषणा की कि भारत COVID-19 आसियान रिस्पांस फंड में 1 मिलियन अमरीकी डालर का योगदान देगा।
मुख्य बिंदु
इस शिखर सम्मेलन में भारत-आसियान रणनीतिक साझेदारी की स्थिति की समीक्षा की गई। इसने समुद्री सहयोग, संपर्क, व्यापार और वाणिज्य, क्षमता निर्माण और शिक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया। आसियान को एक प्रभावशाली समूह माना जाता है क्योंकि आसियान क्षेत्र में आगामी बाजारों के लिए उच्च क्षमता है। इस क्षेत्र में 2022 तक 5.2% की औसत से वृद्धि होने की उम्मीद है। यह 2030 तक दुनिया का सबसे बड़ा एकल बाजार बन जाएगा। इसलिए भारत, चीन, जापान और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं ताकि बाजार में अपनी जगह हासिल कर सकें।
भारत-आसियान
इस शिखर सम्मेलन के दौरान, भारत और आसियान ने “आसियान-भारत योजना (2021-2025)” को अपनाया। आसियान के दस सदस्यों में इंडोनेशिया, फिलीपींस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, ब्रुनेई, लाओस, कंबोडिया, म्यांमार शामिल हैं।
भारत के लिए आसियान क्यों महत्वपूर्ण है?
भारत को वायु, भूमि और पानी के माध्यम से आसियान देशों के साथ अपने व्यापार और कनेक्टिविटी का निर्माण करके पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास करना है। यह भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मुख्य केंद्र बिंदु है। आसियान के साथ अपने व्यापार को बेहतर बनाने के लिए भारत ने म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम जैसे देशों के साथ अपने संपर्क बढ़ाए हैं। भारत ने 1,400 किलोमीटर त्रिपक्षीय राजमार्ग बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जो भारत, म्यांमार और थाईलैंड को जोड़ेगा। कालादान मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट लागू किया जा रहा है। यह परियोजना मिज़ोरम राज्य के साथ सितवे पोर्ट को जोड़ेगी। नई दिल्ली और हनोई को जोड़ने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है।
आसियान भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है। आसियान के साथ भारत का समग्र व्यापार देश के समग्र व्यापार का 10.6% है।
3. 14 नवम्बर : बाल दिवस
भारत में 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है। भारत में बाल दिवस देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। 1964 से पहले भारत में 20 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है, यह सार्वभौमिक बाल दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा निश्चित किया गया था। वर्ष 1964 में जवाहर लाल नेहरु की मृत्यु के बाद भारत में 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में निश्चित किया गया।
जवाहर लाल नेहरु
जवाहर लाल नेहरु का जन्म 14 नवम्बर, 1889 को उत्तर प्रदेश इलाहबाद (अब प्रयागराज) में हुआ था। वे स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। वे 1947 से 27 मई, 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरु के पुत्र थे। जवाहर लाल नेहरु ने कैंब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बाद में उन्होंने भारत आकर इलाहबाद उच्च न्यायालय में स्वयं को एनरोल किया। परन्तु बाद में उन्होंने राष्ट्रीय राजनीती में प्रवेश किया। वे 1929 में कांग्रेस के अध्यक्ष बने। उन्होंने 31 दिसम्बर, 1929 को लाहौर में रावी नदी के किनारे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था। जवाहर लाल नेहरु को वर्ष 1955 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
4. भारत ने किया क्विक रिएक्शन सरफेस टू एयर मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने ओडिशा के चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केन्द्र से जमीन से हवा में मार (Surface Air Missile) करने वाली त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल (Quick Reaction Missile) प्रणाली का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया।
अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 किलोमीटर की रेंज में प्रहार करने वाली मिसाइल प्रणाली के सफल परीक्षण के बाद अब उसके व्यावसायिक उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘मध्यम रेंज और मध्यम ऊंचाई वाले पायलट रहित बंशी विमान को सीधे निशाना बनाकर इस मिसाइल प्रणाली ने महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया है।’ ओडिशा के तट से अपराह्न 3:50 पर इसका परीक्षण किया गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को बधाई दी है।
5. राहुल द्रविड़ ने दिए आईपीएल टीमों की संख्या बढ़ने के संकेत, 2023 तक होंगी 10 टीमें
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और 'द वॉल' के नाम से विख्यात राहुल द्रविड़ Rahul Dravid का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देश में उपलब्ध प्रतिभाओं की संख्या और गुणवत्ता से समझौता किए बिना अधिक टीमों के मामले में ‘विस्तार के लिए तैयार’ है।
ऐसी चर्चा है कि 2021 के आईपीएल में 8 की जगह 9 टीमें होंगी और जिसे 2023 तक 10 टीमों का टूर्नामेंट किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ( BCCI) की भी यह दीर्घकालिक योजना का हिस्सा है।
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के निदेशक द्रविड़ के इस विचार का राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने भी समर्थन करते हुए कहा 2021 में 9 टीमों के साथ आईपीएल का आयोजन निश्चित रूप से संभव है।
द्रविड़ ने कहा, अगर आप प्रतिभा के दृष्टिकोण से देखे तो मुझे लगता है कि आईपीएल विस्तार के लिए तैयार है। बहुत सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है। द्रविड़ ने कहा कि अगर और अधिक टीमें हों तो सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को समायोजित किया जा सकता है और इससे इसके स्तर में कोई कमी नहीं आएगी।
द्रविड़ ने बडाले की किताब ‘ए न्यू इनिंग्स’ के आभासी लॉन्च के दौरान कहा, ‘मेरा मानना है कि हम तैयार है क्योंकि प्रतिभा के मामले में बहुत सारे नये नाम और चेहरे उभर कर आए है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन ह्यूज के साथ इस किताब के सह-लेखक बडाले ने आईपीएल के हितघारक के तौर पर टूर्नामेंट के विस्तार के विचार का स्वागत किया।
उन्होने कहा, ‘बीसीसीआई को निर्णय लेने की आवश्यकता है और वे इस मामले में आगे कैसे बढ़ना है वे इस पर फैसला करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘2021 में 9-टीम लीग बनाना निश्चित रूप से संभव है, लेकिन इसके लिए आपको दोपहर में ज्यादा मैच खेलने होंगे और प्रतियोगिता के स्तर को बनाए रखना होगा।’
द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल के कारण हरियाणा के राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखा पाए। उन्होंने कहा, ‘इससे पहले, आप रणजी ट्रॉफी के लिए चयन पर अपने राज्य संघ पर निर्भर थे। हरियाणा जैसे राज्य में युजवेंद्र चहल, अमित मिश्रा और जयंत यादव जैसे शानदार स्पिनरों के सामने तेवतिया को सीमित अवसर मिलता। ऐसे में अब आप अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सिर्फ राज्य संघ तक सीमित नहीं है।’
उन्होंने कहा कि आईपीएल खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले बिना इसका अनुभव प्रदान करता है। उन्होने कहा, ‘कोच के रूप में हम युवा खिलाड़ियों को उनकी यात्रा में मदद कर सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें अनुभव की जरूरत होती है। आप देवदत्त पडिक्कल को देखें जो विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं या एबी डिविलियर्स से सीख सकते हैं।’
द्रविड़ ने कहा कि यह दशक (2011-2020) सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए शानदार रहा है, जिसमें आईपीएल ने काफी योगदान दिया है। उन्होने कहा, ‘सफेद गेंद की क्रिकेट में भारतीय टीम ने इस दशक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हमने इस दौरान विश्व कप (2011), चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीता और टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तथा फाइनल में पहुंचे। युवा खिलाड़ियों ने टीवी देखकर और विशेषज्ञों की राय सुनकर काफी कुछ सीखा है।’
6. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश सारंग का निधन
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता, पूर्व सांसद और कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश नारायण सारंग का शनिवार निधन हो गया। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बीजेपी कार्यकर्ता श्रद्धा से उन्हें बाबूजी कहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा "कैलाश जी ने मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के बृहत प्रयास किए। उन्हें एक दयालु और मेहनती नेता के रूप में याद किया जाएगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना. शांति।"
7. Coronavirus India Updates : 24 घंटे में देश में 44,684 नए मामले, 520 लोगों की मौत
Coronavirus India Updates : भारत में शनिवार को कोविड-19 के 44,684 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 87.73 लाख हो गई जबकि 81,63,572 लोगों ने अब तक इस बीमारी से निजात पाई है, जिससे देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.04 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 87,73,479 तक पहुंच गई है। देश में 24 घंटे के अंतराल में 520 और अधिक लोगों की मौत हो गई जिससे इस महामारी में मरने वालों की संख्या 1,29,188 हो गई, कोविड-19 मामले में मृत्यु दर गिरकर 1.47 प्रतिशत रह गई है। आँकड़ों के मुताबिक, देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,80,719 है, जो कुल मामलों का 5.48 प्रतिशत है। भारतीय चिकित्सा अनुसांधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए अब तक कुल 12,40,31,230 नमूनों की जांच हो चुकी है।
Comentarios