14th January | Current Affairs | MB Books

भारत की ओर से पुर्तगाल में किसको राजदूत नियुक्त किया गया है? - मनीष चौहान
इन दिनों होने वाले थाईलैंड ओपन में _________ खिलाड़ी भाग लेंगे - साइना नेहवाल और एचएस प्रनॉय
भारत की नई विदेश व्यापार नीति किस तारीख से लागू होगी - 1 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन एजुकेशनल सेक्टर की कंपनी Byju’s ने किस कंपनी के अधिग्रहण के लिए 7300 करोड़ रुपए की डील की है? - आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़
16 जनवरी से भारत में कोविड - 19 वैक्सीन का __________ फेज़/ चरण शुरू होगा - प्रथम चरण
यूट्यूब ने वीडियो अपलोड करने के लिए किस राष्ट्रपति का अकाउंट एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर किसने परमानेंट बैन लगा दिया है ? - स्नैपचैट
भारत की गणतंत्र दिवस परेड, 2021 में किस देश की सैन्य टुकड़ी भाग लेगी - बांग्लादेश
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के बेड़े के 83 अतिरिक्त स्वदेशी एडवांस तेजस जेट के लिए कितने करोड़ रूपए के सबसे बढ़े स्वदेशी रक्षा खरीद सौदे को को मंजूरी दे दी है? - लगभग 48 हजार करोड़ रूपए
इबोला वैक्सीन का वैश्विक भंडार किस देश में बनाया जा रहा है - स्विट्जरलैंड
भारत का __________ राज्य वर्ष 2023 में हॉकी विश्व कप की मेजबानी करेगा - ओडिशा
गुजरात सरकार ने किस नयी नीति को लागू करने की घोषणा की है? - नयी पर्यटन नीति
बेलारूस की किस खिलाड़ी ने अबुधाबी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में लगातार तीसरा टाइटल जीत लिया है और वे अब टेनिस में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुँच गयी हैं? - आर्यना सबालेंका
पुरुष हॉकी विश्व कप, 2023 भारत के किन शहरों में आयोजित किया जाएगा - भुबनेश्वर और रोउरकेला
भारत के किस राज्य ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र में मैट्रिक के छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क माफ कर दिया है - ओडिशा
किस राज्य सरकार ने राज्य के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराने की घोषणा की है? - दिल्ली सरकार
Source of Internet