14 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi
Updated: Sep 15, 2021

1. विश्व भाईचारा और क्षमादान दिवस ( World Brotherhood And Forgiveness Day ) कब मनाया गया
है ? - 13 सितम्बर
2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया है ? - डीएम आलोक तिवारी
( कानपुर , उत्तर प्रदेश )
3. अगस्त माह के ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ कौन बने हैं ? - जो रूट ( England )
4. पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज सैम्पियो का निधन कितने उम्र में हो गया है ? - 81
5. लेबनान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ? - नजीब मिकाती ( इनके पहले " साद हरीरी " प्रधानमंत्री थे )
6. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - इकबाल सिंह लालपुरा
7. दुनिया का सबसे बड़ा रक्त परीक्षण ( जोकि कैंसर के लक्षणों के नजर आने से पहले कैंसर का पता लगा सकता है।) कहां शुरू हुआ है ? – ब्रिटेन ( P.M. - बोरिस जॉनसन )
8. किचनवेयर ब्रांड वंडरशेफ ( Wonder Chef ) ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है ? - कृति सैनन ( बॉलीवुड अभिनेत्री )
9. Fossil ( अमरीकी घडी कंपनी ) ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - कृति सेनन ( बॉलीवुड अभिनेत्री )
10. अजीज हाजिनी जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – लेखक
11. 53 साल बाद यूएस ओपन ( टेनिस से संबंधित ) जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी कौन है ? -
एमा रादुकानू ( Emma Raducanu )
12. भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर फर्नरी कहाँ खोली गयी है ? – देहरादून, उत्तराखंड ( C.M. - पुष्कर सिंह धामी , Governor - गुरमीत सिंह ( पहले बेबी रानी मौर्य थीं ) )
13. यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच ( Novak Djokovic , Serbia tennis player ) को हराकर किसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है ? - दानिल मेदवेदेव ( Daniil Medvedev , Russia tennis player )
14. Yahoo का CEO किसे नियुक्त किया गया है ? - जिम लैंजोन
15. एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA , Olympic Council of Asia) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ? - रणधीर सिंह
16. पांच दिवसीय ‘महिला उद्यमिता प्रदर्शनी’ ( Women Entrepreneurship Exhibition ) शुरू हुयी है ? -
श्री नगर , जम्मू और कश्मीर
17. किस बैंक ने हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को अपना नया ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ? - इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ( Equitas Small Finance Bank , Headquarter – चेन्नई )
18. इटैलियन ग्रां प्री 2021 ( Italian Grand Prix 2021 ) का खिताब किसने जीता है ? - डेनियल रिचार्डो
( Daniel ricardo , ऑस्ट्रेलियाई ड्राइवर )