top of page
Search

14 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Oct 19, 2021



1. अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस ( International Day for Disaster Reduction ) किस दिन

मनाया जाता है ? -13 अक्टूबर


2. विश्व गठिया दिवस { World Arthritis Day , ( theme 2021 - Don’t delay, connect today :

Time2work.” ) } कब मनाया जाता है ? - 12 अक्टूबर


3. राजस्थान हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया ? - जस्टिस अकील कुरैशी


4. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘सीएम दा हैसी’ पहल की शुरुआत की है ? – मणिपुर ( C.M. - एन बीरेन

सिंह , Governor - एल.ए. गणेशन )


5. करुप्पुर कलमकारी पेंटिंग और कल्लाकुरिची वुड नक्कासी को GI टैग मिला है , यह किस राज्‍य से

संबंधित है ? – तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


6. अमित खरे जी को क्‍या नियुक्त किया गया है ? - प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का सलाहकार


7. प्रधानमंत्री कार्यालय ( पीएमओ ( PMO )) में नया संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है ? - मीरा

मोहंती


8. आंध्र प्रदेश ( C.M. - वाईएस जगन मोहन रेड्डी , Governor – बिस्वा भूषण हरिचंदन ) की पहली PM -

WANI परियोजना कहाँ शुरू की गयी ? - कुरनूल


9. IFFCO ( Indian farmers fertilisers cooperative limited ) के अध्यक्ष का निधन हुआ है उनका

क्या नाम है ? - सरदार बलविंदर सिंह नकई


10. ‘देश के मेंटर कार्यक्रम’ की शुरूआत किसने किया है ? – अरविन्‍द केजरीवाल


11. अभी हाल ही में किसने मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद से इस्तीफा दिया है ? - के वी सुब्रमन्यम


12. किसने ‘नीति आयोग - UNDP हैंडबुक’ { NITI Aayog ( National Institution for Transforming

India ) ( Chairperson – नरेन्‍द्र दामोदरदास मोदी , Headquarter – नई दिल्‍ली , Vice

Chairperson – डा० राजीव कुमार , CEO – अमिताभ कांत ) and UNDP India ( United Nations

Development Programme , Headquarter - New York, New York, United States) } लांच की

है ? - राजीव कुमार


13. अभी हाल ही में भारतीय अंतरिक्ष संघ’ का शुभारंभ किसके द्वारा किया है ? – नरेन्‍द्र दामोदरदास मोदी


14. दुनिया की First self - driving train ( पहली स्वचालित चालाक रहित ट्रेन ) लॉन्च करने वाला पहला देश कौन बना है ? – जर्मनी ( President - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर )


15. एकदिवसीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली सबसे कम उम्र ( 16 वर्ष ) की महिला कौन बनीं हैं ? - एमी

हंटर ( आयरलैंड )


16. ‘भारत पे’ के बोर्ड चेयरमैन के रूप में किसे शामिल किया गया हैं ? - रजनीश कुमार


17. नेदुमुदी वेणु जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? – अभिनेता


18. जयपुर हवाई अड्डे का प्रबंधन किसने संभाला है ? - अडानी ग्रुप


19. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष { International Monetary Fund ( IMF ) } ने इस वित्त वर्ष में भारत की

आर्थिक वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 9.5 प्रतिशत



805 views0 comments

Comments


bottom of page