top of page
Search

13th January | Current Affairs | MB Books


  • रिजर्व बैंक ने जमा राशि पर ब्याज दर संबंधी उसके निर्देशों के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन करने पर किस बैंक पर 2 करोड़ रूपए का जुर्माना लगा दिया है? - डोयचे बैंक एजी

  • भारत के केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने किस तटीय अन्वेषण वाहन को राष्ट्र को समर्पित किया है उसका नाम है - सागर अन्वेषिका

  • नए कृषि कानूनों पर गतिरोध दूर करने के लिए किस कोर्ट ने अगले आदेश तक कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है? - सुप्रीम कोर्ट

  • भारतीय रक्षा सचिव अजय कुमार और वियतनाम के उप रक्षा मंत्री गुयेन ची विन्ह के बीच हुई वर्चुअल बैठक में किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की सहमति जताई गयी है? - सैन्य सहयोग

  • सागर अन्वेषिका की लंबाई कितने मीटर है - 43 मीटर

  • देश की पहली एयर टैक्सी सेवा कल से किन शहरों के बीच शुरू होने जा रही है? - हिसार से चंडीगढ़

  • डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले अमेरिकी प्रशासन ने किस देश को आतंकवाद प्रायोजित देशों की सूची में शामिल किया है? – क्यूबा

  • कारगिल लदाख में आयोजित खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली कुल टीमें हैं - 13

  • घरेलू रेटिंग एजेंसी ब्रिकवर्क रेटिंग्स ने 2021-2022 सत्र में जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है? - 11 प्रतिशत

  • भारत के 51वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में किस देश को ‘कंट्री इन फ़ोकस’ चुना गया है - बांग्लादेश

  • ओमान देश के संविधान में अहम संशोधनों के साथ पहली बार किसकी नियुक्ति का ऐलान किया गया है? - क्रॉउन प्रिंस (राजकुमार)

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच से कौन सा एक और खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गया है? - जसप्रीत बुमराह

  • खेलो इंडिया आईस हॉकी टूर्नामेंट में खेलने वाली महिला और पुरुष टीमें हैं क्रमशः - 02 महिला और 11 पुरुष टीमें

  • खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने किससे निर्मित पेंट बनाकर बाजार में उपलब्ध कराने की घोषणा की है? - गाय के गोबर

  • दुर्लभ धातु वैनेडियम किस भारतीय राज्य में पाया गया है - अरुणाचल प्रदेश


  • Source of Internet

9 views0 comments
bottom of page