top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

13th & 14th June | Current Affairs | MB Books


  • विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) किस दिन मनाया जाता है - 12 जून

  • भारत के पूर्व आलराउंडर वीनू मांकड़ एवं श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा सहित 10 खिलाड़ियों को आईसीसी की ओर से किस लिस्ट में शामिल किया गया है? - आईसीसी हॉल ऑफ फेम

  • ऑस्ट्रेलिया की किस तैराक ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में 57.45 सेकेंड का समय निकालकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है? - कायली मैककेन

  • किस स्टार टेनिस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर पांच साल बाद फिर से फ्रेंच ओपन का ख़िताब जीत लिया है? - नोवाक जोकोविच

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच वर्षों के लिए रक्षा उत्कृष्टता नवोन्मेष (आईडेक्स)-रक्षा नवोन्मेष संगठन (डीआईओ) के लिए कितने करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है - 498.8 करोड़ रुपये

  • इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ लेकर कार्यभार संभाल लिया है? - नफ्ताली बैनेट

  • अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्टिंग के लिए वर्ष 2021 का पुलित्जर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है? - मेघा राजगोपालन, क्रिस्टो बुचेक एवं एलिसन किलिंग

  • विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) किस दिन मनाया जाता है - 14 जून

  • विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया का 76 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - जियोना चाना (मिजोरम)

  • उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष की नेता का 80 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है उनका नाम क्या था? - इंदिरा हृदयेश

  • भारत के नीरज चोपड़ा ने पुर्तगाल में लिस्बन के सिडडे डी लिस्बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में ______ पदक जीता है - स्वर्ण पदक

  • विश्व बैंक ने किस देश में उच्च शिक्षा, ऑनलाइन लर्निंग और वंचित छात्रों को शिक्षण संस्थाओं तक पहुँच आसान बनाने के लिए 439 करोड़ रूपए देने की घोषणा की है? - नेपाल



41 views0 comments

Commenti


bottom of page