किस मशहूर ब्रिटिश लेखक का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - जॉन ली कैरे
किस देश ने सीरम इंस्टिटयूट ऑफ इंडिया-एस.आई.आई. के साथ एक समझौते पर हस्तािक्षर किए - बांग्लादेश
इजरायल ने किस देश के साथ राजनयिक संबंध स्थापित कर लिये हैं - भूटान
भारत के जूनियर एशियाई चैम्पियन यशवर्धन ने किस प्रतियोगिता के छठे सत्र में 10 मीटर एयर रायफल प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया है? - अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप
हाल ही में इटली के किस स्टार फुटबॉलर का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - पाओलो रोजी
कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से दक्षिण अफ्रीकी देश एस्वाटिनी के प्रधानमंत्री की 52 वर्ष की उम्र मौत हो गई है उनका नाम क्या था? - एम्बरोसे डलामिनी
संस्कृत के किस विद्वान व 150 पुस्तकों के लेखक का निधन हो गया है? – गोविंदाचार्य
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने पेरिस में साल 2024 में होने वाले खेलों में में किस खेल को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का दर्जा दे दिया है? - ब्रेकडांस
डाबर इंडिया लिमिटेड ने किस बॉलीवुड स्टार को डाबर च्यवनप्राश का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है - अक्षय कुमार
किस राज्य सरकार ने राज्य में शादी समारोह के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है - गुजरात
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने सन्यास ले चुके खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए कितने खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी? - 1000 खेलो इंडिया केंद्र
वालमार्ट ने किस देश से वर्ष 2027 तक 10 अरब डॉलर का निर्यात करने की घोषणा की है? - भारत
हाल ही में किस राज्य के कीवी को जैविक प्रमाण पत्र (Organic Certificate) दिया गया है? - अरुणाचल प्रदेश
युवा गणितज्ञों का रामानुजन पुरस्कार 2020 किस पहली गैर भारतीय को प्रदान किया गया है? - डॉ. कैरोलिना अरुजो (ब्राजील)
वह देश जिसने फाइजर कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है - अमेरिका
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है - सात प्रतिशत
ग्लोबल डाटा कलेक्शन ऑफ़ एनालिसिस प्लेटफॉर्म हाइप ऑडिटर एजेंसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग में कौन ग्लोबल इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है? - क्रिस्टियानो रोनाल्डो
सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को सऊदी अरब सेना ने किस सम्मान से सम्मानित किया है? - गार्ड ऑफ़ ऑनर
भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना एवं एकेटरीन ने मिलकर किस युगल ट्रॉफी को जीत लिया है? - अल हबटूर ट्रॉफी
हाल ही में किस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टी-शर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है - महाराष्ट्र
भारत के निम्न में से किस राज्य में देश का पहला टायर पार्क स्थापित किया जायेगा? - पश्चिम बंगाल
top of page
Search
Recent Posts
See Allbottom of page
Comments