12th February | Current Affairs | MB Books

चीन ने कोरोना एवं शिनजियांग पर गलत रिपोर्टिंग का आरोप लगाते हुए किस पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? - ब्रिटिश टेलीविजन चैनल बीबीसी वर्ल्ड न्यूज
इंग्लैंड का कौन सा बॉलर भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में कोहनी की चोट के कारण बाहर हो गया है? - जोफ्रा आर्चर
अमेरिका ने म्याामांर सरकार को दी जाने वाली कितने अरब डॉलर की सहायता राशि रोक देने की घोषणा की है - एक अरब डॉलर
भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने किन दो पहलवानों को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है? - सुशील कुमार एवं साक्षी मलिक
तीन भारतीय पर्वतारोहियों नरेंद्र सिंह यादव, सीमा रानी और उनके भारतीय टीम लीडर नाबा कुमार फुकोन का एवरेस्ट फतह करने का दावा फर्जी निकलने के कारण नेपाल सरकार ने कितने वर्ष का बैन लगा दिया है? - 6 वर्ष
हाल ही में किस देश ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान 'तियानवेन-1' मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है - चीन
हिमाचल प्रदेश के वन विभाग ने किस पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है? - मोनाल पक्षी
कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की जगह किस नेता को पार्टी नेता बनाने के लिए आवेदन किया है? - मल्लिकार्जुन खड़गे
टोक्यो ओलम्पिक के अध्यक्ष ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है उनका नाम क्या है? - याशिरो मोरी
न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने NIIF फंड ऑफ़ फंड्स (FoF) में कितने मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है - 100 मिलियन डॉलर
म्यांमार में सरकार के तख्तापलट को लेकर अमेरिका ने म्यांमार की कितने पूर्व एवं वर्तमान अधिकारियों और संस्थाओं पर प्रतिबन्ध लगा दिया है? - 10 अधिकारयों समेत तीन संस्थाओं
झारखण्ड राज्य के नए डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - 1987 बैच के आईपीएस ऑफिसर नीरज सिन्हा
कर्नाटक का 31वां जिला __________ बना - विजयनगर