12th December | Current Affairs | MB Books

पूर्व पत्रकार और काॅरपोरेट एग्जिक्यूटिव उदय शंकर को किसके नए प्रेसिडेंट बनने जा रहें हैं? - इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की
टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर 2020 किसे चुना है? - जो बाइडन एवं कमला हैरिस
अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल 1959 के विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? - एलेक्स ओलमेडो
कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में कितने फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है? - सात फीसदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस 93वीं वार्षिक सम्मेलन को को सम्बोधित करेंगे? - भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI)
द डर्टी पिक्चर मूवी में काम कर चुकीं किस अभिनेत्री का 33 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - आर्या बनर्जी
अमेरिका ने किस कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है? - फाइजर
आवासीय सम्पत्तियों के दाम बढ़ने के लिहाज से जुलाई-सितम्बर तिमाही में गलोबल हाउस प्राइज इंडेक्स में भारत सात स्थान खिसककर किस स्थान पर पहुँच गया है? - 54वें
किस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टीशर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है? - महाराष्ट्र सरकार