top of page
Search

12th December | Current Affairs | MB Books


  • पूर्व पत्रकार और काॅरपोरेट एग्जिक्यूटिव उदय शंकर को किसके नए प्रेसिडेंट बनने जा रहें हैं? - इंडस्ट्री चैम्बर फिक्की

  • टाइम पत्रिका ने पर्सन ऑफ द ईयर 2020 किसे चुना है? - जो बाइडन एवं कमला हैरिस

  • अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल 1959 के विंबलडन और ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उनका नाम क्या था? - एलेक्स ओलमेडो

  • कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इस साल कार्बन डाइऑक्साइड के वैश्विक उत्सर्जन में कितने फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है? - सात फीसदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस 93वीं वार्षिक सम्मेलन को को सम्बोधित करेंगे? - भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (FICCI)

  • द डर्टी पिक्चर मूवी में काम कर चुकीं किस अभिनेत्री का 33 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - आर्या बनर्जी

  • अमेरिका ने किस कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है? - फाइजर

  • आवासीय सम्पत्तियों के दाम बढ़ने के लिहाज से जुलाई-सितम्बर तिमाही में गलोबल हाउस प्राइज इंडेक्स में भारत सात स्थान खिसककर किस स्थान पर पहुँच गया है? - 54वें

  • किस राज्य सरकार ने सचिवालय एवं सरकारी कर्मचारियों को टीशर्ट एवं जींस पहनकर दफ्तर में आने पर रोक लगा दी है? - महाराष्ट्र सरकार


13 views0 comments
bottom of page