top of page
Search

12 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. 11 सितंबर को महाकवि दिवस के नाम पर कहां मनाया गया है ? - तमिलनाडु


2. भारत और किस देश के बीच ‘2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता’ हुयी है ? – ऑस्ट्रेलिया ( P.M. - स्कॉट जॉन

मॉरिसन )


3. ‘बुलेट्स ओवर बॉम्बे: सत्या एंड द हिंदी फिल्म गैंगस्टर’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - उदय भाटिया


4. किस राज्य में कृषि उत्सव नुआखाई मनाया गया है ? – ओडिशा ( C.M. नवीन पटनायक , Governor - गणेशी लाल )


5. किस राज्य सरकार ने कोविड के प्रसार का आकलन करने के लिए सरोप्रवलेंस अध्ययन शुरू किया है ? केरल ( C.M. - पिनरई विजयन, Governor - आरिफ मोहम्मद खान )


6. डेनमार्क और तमिलनाडु ने किस खाड़ी में एक ऊर्जा द्वीप बनाने की योजना बनायी है ? - मन्नार की खाड़ी


7. अत्याधुनिक सरदारधाम भवन का उद्घाटन कहां किया गया है ? – अहमदाबाद { ( गुजरात ) , C.M.- विजय रुपाणी के स्‍तिफा के बाद भूपेंद्र पटेल अगले C.M. , Governor - आचार्य देव व्रत ) }


8. यूपी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ( UP National Law University ) की आधारशिला किसने रखी है ? - राम नाथ कोविंद


9. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दिया है ? - गुजरात ( C.M.-विजय रुपाणी के इस्‍तीफा के बाद भूपेंद्र पटेल अगले C.M )


10. देबोज्योति मिश्रा ( Debojyoti Mishra ) ने किस देश में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार जीता है ? – स्पेन ( P.M. – कास्टजोन )


11. डॉ समीर शर्मा को किस राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है ? - आंध्र प्रदेश ( C.M. - जगन मोहन रेड्डी, Governor - बिस्वा भूषण हरिचंदन )


12. जुलाई 2021 में औद्योगिक उत्पादन कितने प्रतिशत बढ़ा है ? - 11.5%



803 views0 comments
bottom of page