top of page
Search
Writer's pictureMB Books

12 th & 13 th october Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Oct 19, 2021



1. विश्व गठिया दिवस { World Arthritis Day , ( theme 2021 - Don’t delay, connect today:

Time2work.” ) } कब मनाया जाता है ? - 12 अक्टूबर


2. ‘अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस’ { International Day of the Girl Child , ( theme 2021 - ‘Digital

generation'. Our generation’. ) } कब मनाया गया है ? - 11 अक्टूबर


3. ‘भारतीय वायु सेना दिवस’ { Indian Air Force Day ( Motto 2021 - "नभः स्पृशं दीप्तम्" है, जिसे

भगवद गीता के अध्याय 11 से लिया गया है, इसका अर्थ है, गर्व के साथ आकाश को छूना ) } कब

मनाया गया है ? - 08 अक्टूबर


4. कहाँ की पहाड़ियों की लौंग को GI टैग मिला है ? – तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन ,

Governor – आर. एन. रवि )


5. ‘फ़ोर्ब्स इंडिया रिच लिस्ट 2021’ कि रिपोर्ट के अनुसार कौन शीर्ष पर रहा है ? - मुकेश अम्बानी


6. सत्यजीत जी का निधन हुआ है , वे कौन थे ? - अभिनेता


7. किस राज्य का चुनाव आयोग स्मार्ट फोन के माध्यम से मतदान के लिए भारत का पहला dry run (

किसी कार्य का वास्तविक प्रस्तुति से पहले किया गया अभ्यास या पूर्वाभ्यास ) आयोजित करने जा रहा

है ? – तेलंगाना ( C.M. - के.चंद्रशेखर राव , Governor – तमिलिसाई सौंदराराजन )


8. किसे ‘तेलुगु मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन’ के अध्यक्ष चूना गया है ? - मांचू विष्णु


9. नोबेल शांति पुरस्कार 2021 किसने जीता है ? - मारिया रेसा ( फिलीपींस की पत्रकार ) और दिमित्री मुराटोव ( रूस के पत्रकार )


10. दिल्ली हॉकी वीकएंड लीग किसने शुरू की है ? - केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर

11. बोरदोलोंई हवाईअड्डे का संचालन अडानी ग्रुप को सौपा गया है , यह हवाई अड्डा किस राज्‍य मे स्‍थित है ? – असम ( C.M. - हिमंत बिस्वा सरमा , Governor – जगदीश मुखी )


12. भारत ने ISSF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में कितने पदक अपने नाम किये हैं ? - 43 पदक (

भारत ने 17 स्वर्ण के अलावा 16 रजत और 10 कांस्य पदक जीता )


13. त्यौहारों में COVID पर रोक लगाने के लिए कौनसा मिशन शुरू किया गया है ? - मिशन 100 दिन


14. सेनको गोल्ड एंड डायमंड कंपनी ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - कियारा अडवानी


15. अभी हाल ही में लाल बहादुर शास्त्री पुरस्कार किसने जीता है ? - डॉ रणदीप गुलेरिया


16. World Bank ( Headquarter - Washington, D.C., United States , Founded - July 1944 ) ने

वित्त वर्ष 2021 - 22 में भारत की GDP ( Gross domestic product ) विकास दर कितने प्रतिशत

रहने का अनुमान लगाया है ? - 8.3%


17. ‘फिक्की’ ( FICCI ) ने भारत की GDP विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? –

9.1%


18. ‘तुर्की ग्रां प्री 2021’ का विजेता कौन रहा ? - बाल्टेरी बोटास


19. UK और किस देश ने ‘अजेय वारियर’ अभ्यास शुरू करने की घोषणा की है ? – भारत के साथ

उत्तराखण्‍ड मे


20. EESL ( Energy Efficiency Services Ltd ) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) किसे नियुक्त

किया गया है ? - अरुण कुमार मिश्रा


21. किस राज्य सरकार ने विवाह संशोधन बिल 2021 को वापस ले लिया है ? – राजस्थान ( C.M. -

अशोक गहलोत , Governor – कलराज मिश्र )


22. ‘अर्थशास्त्री गांधी’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - जैतीर्थ राव


23. किस बैंक ने 6S अभियान शुरू किया है ? – PNB ( Punjab National Bank , Founded - 19 May

1894 , Headquarter – नई दिल्‍ली , CEO – एस एस मलिकार्जुन राव )


24. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया है ? - जस्टिस

राजेश बिंदल


25. टाटा संस ने कितने करोड़ रुपये में एयर इंडिया की बोली को अपने नाम कर लिया है ? - 18000

करोड़ रुपये



826 views0 comments

Comments


bottom of page