top of page
Search

11th & 12th July | Current Affairs | MB Books


  • भारत का कौन सा राज्य रेलवे मानचित्र में शामिल हो गया है? - मणिपुर

  • गरीबी उन्मूलन हेतु काम करने वाले संगठन ऑक्सफैम की “द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज” रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में हर एक मिनट में कितने लोगों की भूख के कारण मौत हो जाती है - 11

  • फेडरल बैंक का नया एमडी एवं सीईओ किसे नियुक्त किया गया है? - श्याम श्रीनिवासन

  • ट्विटर इंडिया ने भारत में अपना शिकायत अधिकारी किसे नियुक्त किया है? - विनय प्रकाश

  • विंबलडन 2021 का खिताब किसने जीत लिया है? - दुनिया के नम्बर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच

  • 11 जुलाई को विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया है? - विश्व जनसँख्या दिवस

  • देश का पहला क्रिप्टोगेमिक उद्यान (गैर बीज वाले पौधे) की शुरुआत कल की गयी, यह कहाँ स्थित है? - चकराता (उत्तराखंड) (नौ हजार फीट की ऊंचाई)

  • इंग्लैंड को हराकर किसने यूरो कप 2020 का खिताब जीत लिया है? - इटली

  • बांग्लादेश के किस क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है - महमुदुल्लाह

  • रसायन और उर्वरक मंत्रालय के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मास्युटिकल विभाग की ओर से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर किसने प्रथम स्थान प्राप्त किया है? - हर्षित अरोड़ा

  • पोलैंड में भारत की अगली राजदूत किसे नियुक्त किया गया है - नगमा मलिक

  • किस अभिनेता एवं लोकप्रिय मिमिक्री कलाकार का 68 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - माधव मोघे



12 views0 comments
bottom of page