top of page
Search

11 th September Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi



1. विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस (वर्ल्‍ड सुसाइड प्रिवेंशन डे) ( विषय - Creating Hope Through

Action )कब मनाया जाता है ? - 10 सितंबर


2. किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को गैर अपराधिक घोषित कर दिया है ? – मैक्सिको (

President - ए.एम.लो. ओब्रेडोर )


3. पंजाब का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है ? - बनवारी लाल पुरोहित ( तमिलनाडु के भी राज्‍यपाल थे )


4. RBI ने किस बैंक के MD & CEO की पुन: नियुक्ति की पंजूरी दी है ? – आईडीएफसी फर्स्‍ट बैंक ( वी. वैद्यनाथनी को फिर से MD बनाया गया ) ( Headquarter - Mumbai )


5. किस मंत्री को G20 के लिए भारत का शेरपा नियुक्त किया गया है ? - पीयूष गोयल ( वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय , उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय , कपड़ा मंत्रालय )


6. ADB ( Headquarters - Philippines ) ने किस राज्‍य में जल आपुर्ति सुधार के लिए 112 मिलियन डॅालर के ऋण को मंजूरी दी है ? – झारखण्‍ड ( C.M. - हेमंत सोरेन, Governor - रमेश बैस )


7. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने 08 सितंबर 2021 को महाराष्ट्र ( C.M. - उद्धव

ठाकरे , Governor - भगत सिंह कोश्यारी ) में ग्रामीण संपर्क का विस्तार करने के लिए कितने मिलियन

डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए ? - 300 मिलियन डॉलर


8. IOC ( International Olympic Committee ) ने किस देश को 2022 के अंत तक के लिए निलंबित

किया है ? - उत्तर कोरिया ( Supreme leader - किम जॉन्ग उन )


9. किस राज्य के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत की पहली आपातकालीन लैंडिंग सुविधा का उद्घाटन हुआ है ? – राजस्थान ( C.M. - अशोक गहलोत , Governor - कलराज मिश्र )


10. किस कंपनी ने GNI स्टार्टअप्स इंडिया लैब ( GNI Startups Lab India ) की घोषणा की है ? – गूगल ( GNI - Google News Initiative )


11. टाटा AIA लाइफ इंश्योरेंस ने किस ओलंपिक पदक विजेता को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ?

- नीरज चोपड़ा ( स्‍वर्ण पदक , भाला फेंक )

12. डिलीवरी के लिए ड्रोन टेस्ट करने वाला पहला राज्य कौन बना है ? – तेलंगाना ( C.M. - के.चंद्रशेखर

राव , Governor - तमिलिसाई सौंदराराजन )


13. अमेरिका और किस देश ने स्ट्रेटजिक क्लीन इनर्जी पार्टनरशिप का आयोजन किया है ? – भारत


14. किचिन वेयर ब्रांड वंडरशेफ ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? - कृति सेनन


15. उत्तराखंड के नए राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है ? - गुरमीत सिंह


16. ‘नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड’ के नए CMD कौन बने हैं ? - निर्लेप सिंह राय


17. देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में किस संस्थान को लगातार तीसरी बार देश का सर्वश्रेष्ठ संस्थान चुना गया है ? - IIT मद्रास


18. किस देश ने भूमि प्रबंधन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल बनाने का निर्णय लिया है ? – बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना , President - मोहम्मद अब्दुल हमीद )


19. किस क्रिकेट टीम के कप्तान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ? - अफगानिस्तान ( राशि़द खान ने छोडी , अब नए कप्‍तान नाबी बने )


20. पॉवर सेक्टर ( Power Sector ) में साइबर सिक्योरिटी लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ? -

मध्य प्रदेश ( C.M. शिवराज सिंह चौहान , Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल)




746 views0 comments

コメント


bottom of page