11 th,12 th, 13th,14 th &15 th March 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi
Updated: Mar 31, 2022

1. पाई दिवस (Pi Day) कब मनाया जाता है ? - 14 मार्च ( Theme - Mathematics Unites )
2. कैटलिन नोवाक को किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ? - हंगरी
3. सुप्रीम कोर्ट ने किन्हें उच्चाधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया ? - ए.के. सीकरी
4. भारत ने दूतावास को यूक्रेन से किस देश में अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने का फैसला किया है ? – पोलैंड
5. रिलायंस रिटेल ने बिग बाजार की जगह अब किसे लॉन्च करने की घोषणा की है ? - स्मार्ट बाजार
6. क्लाउड सेवाओं को मजबूत करने में जुटी गूगल ने कितने अरब डॉलर के सौदे में साइबर सुरक्षा कंपनी मैंडिएंट का अधिग्रहण किया है ? - 5.4 अरब डॉलर
7. किस राज्य सरकार ने इस महीने के अंत में अपने वार्षिक बजट में बाहिनी योजना की घोषणा करने जा रही है ? – सिक्किम ( C.M – पीएस गोले , Governor – गंगा प्रसाद )
8. किस राज्य सरकार ने पहली बार अपनी वार्षिक वित्तीय योजना के हिस्से के रूप में ‘बाल बजट’ पेश किया ? - मध्य प्रदेश ( C.M – शिवराज सिंह चौहान , Governor – मंगूभाई छगनभाई पटेल )
9. अमेरिका ( President – जो बाईडेन ) ने किस देश से सभी तेल और गैस आयात पर प्रतिबंध लगा दिया ? – रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन )
10. विश्व बैंक ने किस राज्य में गरीब और कमजोर समूहों को सामाजिक सुरक्षा सेवाओं तक पहुंचने में मदद करने के प्रयासों का समर्थन करने हेतु 125 मिलियन डॉलर के लोन की पेशकश की है ? - पश्चिम बंगाल ( C.M – ममता बनर्जी , Governor – जगदीप धनखड़ )
11. भारत के किस क्रिकेटर ने काउंटी टीम ससेक्स के लिए खेलने का करार किया है ? - चेतेश्वर पुजारा
12. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) ने भी यूक्रेन के लिए इमरजेंसी फाइनेंसिंग के तहत कितने अरब डॉलर के फंड को मंजूरी दे दी है ? - 1.4 अरब डॉलर
13. किस पूर्व भारतीय बॉलर ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है ? - एस श्रीसंत
14. डीटीएच ब्रांड डी2एच ने किस भारतीय क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है ? - ऋषभ पंत
15. भारत की किस महिला बॉलर विश्व कप में विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर पहुँच गयी हैं ? - झूलन गोस्वामी
16. नेपाल की किस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता को इंटरनेशनल वूमेन ऑफ करेज पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? - भूमिका श्रेष्ठ
17. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में विपक्ष के उम्मीदवार और पूर्व शीर्ष अधिवक्ता यून सुक योल को देश का नया राष्ट्रपति चुने जाने पर उन्हें बधाई दी ? - दक्षिण कोरिया
18. मार्च 2022 में आयोजित होने वाले 2041 क्लाइमेट फोर्स अंटार्कटिका अभियान के लिए किन्हें भारत का प्रतिनिधि चुना गया है ? - आरुषि वर्मा
19. किस राज्य सरकार ने सुषमा स्वराज पुरस्कार (Sushma Swaraj Award) की घोषणा की ? – हरियाणा ( C.M – मनोहर लाल , Governor – बंडारू दत्तात्रेय )
20. आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने किसे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है ? - फाफ डु प्लेसिस
21. टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर 28 गेंदों पर अर्द्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बन गए हैं ? - ऋषभ पंत
22. किस मंत्रालय द्वारा ‘जेंडर संवाद’ के तीसरे संस्करण का आयोजन किया गया ? - ग्रामीण विकास मंत्रालय
23. भारत का इक्विटी बाजार पहली बार बाजार पूंजीकरण के मामले में दुनिया के कितने स्थान पर पहुंच गया है ? - पांचवें
24. देबाशीष पांडा को कितने साल के कार्यकाल के लिए भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ? - तीन साल