top of page
Search
Writer's picturesardardhirendrasingh111

10th October | Current Affairs | MB Books


1. ताइवान ने नए पासपोर्ट से हटाया 'रिपब्लिक ऑफ चाइना' का नाम, Taiwan शब्द को किया हाइलाइट

ताइवान (Taiwan) की सरकार ने देश के पासपोर्ट के लिए एक नया डिजाइन जारी किया है, जिसमें ताइवान और चीन के बीच अंतर स्पष्ट दिखता है। नए पासपोर्ट (Taiwanese Passport) में अंग्रेजी में लिखे ताइवान शब्द के फॉन्ट को बढ़ा दिया गया है।

इसके साथ ही पासपोर्ट के नए कवर में अंग्रेजी में लिखे 'रिपब्लिक ऑफ चाइना' (Republic of China) को हटा दिया गया है, हालांकि चीनी शब्दों यह लिखा हुआ है। इसके साथ ही पासपोर्ट में ताइवान के राष्ट्रीय चिह्न का भी इस्तेमाल किया गया है।

पासपोर्ट ताइवान शब्द का स्थान बदला

पासपोर्ट में 'ताइवान' (Taiwan) शब्द को न सिर्फ बड़ा किया गया है, बल्कि इसका स्थान भी बदला गया है। वर्तमान पासपोर्ट में 'ताइवान' शब्द, फिर चीनी में ताइवान और फिर 'पासपोर्ट' शब्द लिखा हुआ है, जबकि नए पासपोर्ट में चीनी में लिखे ताइवान को ऊपर किया गया है, इसके बाद अंग्रेजी में ताइवान और फिर पासपोर्ट लिखा हुआ है।

ताइवान शब्द को क्यों बढ़ाया गया

नए डिजाइन की घोषणा करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि नया कवर जुलाई में सांसदों द्वारा पारित एक प्रस्ताव के बाद तैयार किया गया है, जिसमें विदेश मंत्रालय (MOFA) को 'ताइवान' शब्द को 'चीन' के ऊपर हाइलाइट करने के लिए कहा गया था। उन्होंने कहा, "नए कवर में उन सभी तत्वों को ही शामिल किया गया है, जो मौजूदा कवर में है, लेकिन हमने 'ताइवान' के लिए अंग्रेजी शब्द को हाइलाइट किया है और इसे 'पासपोर्ट' शब्द के करीब ले जाया, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि पासपोर्ट ताइवान का है।

कब जारी होगा नया पासपोर्ट

विदेश मंत्री जोसेफ वू ने कहा कि नए कवर डिजाइन (Taiwan New Passport) के साथ पासपोर्ट 2021 जनवरी तक जारी किए जाएंगे। हालांकि मौजूदा पासपोर्ट का उपयोग करने वाले लोग उन्हें समाप्त होने तक उपयोग करना जारी रख सकते हैं।


2. कोरोना वायरस के टीके संबंधी गठबंधन ‘कोवैक्स’ में शामिल हुआ चीन

चीन दुनियाभर में कोविड-19 टीकों के समान रूप से वितरित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के ‘कोवैक्स' गठबंधन में आधिकारिक तौर पर शामिल हो गया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘‘आठ अक्टूबर को, चीन और गठबंधन का सह-नेतृत्व कर रहे ‘‘गावी'' ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए और आधिकारिक तौर पर कोवैक्स में शामिल हुआ।''

उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया कि चीन की योजना है कि विकसित देशों से पहले विकासशील देशों को टीके वितरित किए जाएं। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसे चीन ने सभी के लिए स्वास्थ्य के की साझा अवधारणा को बनाए रखने और कोविड-19 टीकों को दुनिया के लोगों की भलाई में इस्तेमाल करने की अपनी प्रतिबद्धता के वास्ते उठाया है।''

हुआ ने बाद में पत्रकार सम्मेलन में बताया कि चीन गावी के अधिकारियों के साथ अपनी साझेदारी के तौर-तरीकों को अंतिम रूप दे रहा है और उन्हें चीनी आबादी को वितरित करने के लिए 15 कोवैक्स टीके खरीदने पर सहमत हुआ है। शुरुआत में, चीन गठबंधन में शामिल होने पर सहमत नहीं था। वह गठबंधन में शामिल होने की अंतिम सीमा तक इसमें शामिल नहीं हुआ था।

डब्ल्यूएचओ के अनुसार देशों को 18 सितंबर तक कोविड-19 वैक्सीन ग्लोबल एक्सेस फैसिलिटी (कोवैक्स) में शामिल हो जाना चाहिए था। हुआ ने एक बयान में कहा, ‘‘हम खासकर विकासशील देशों को टीकों का समान वितरण सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि और सक्षम देश कोवैक्स से जुड़ेंगे एवं इसे समर्थन देंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर चीन में हिस्सा लेने वाली आबादी बहुत बड़ी है तो अन्य देशों के लिए टीके कम होंगे. यह स्पष्ट गणित है। एक करोड़ 50 लाख एक उपयुक्त संख्या है। यह इस कार्यक्रम में चीन की भागीदारी को दर्शाता है और अन्य देशों के हितों को समायोजित करता है।'' हुआ ने हालांकि सीधे तौर पर उन सवालों का जवाब नहीं दिया कि क्या चीन एक साथ अपनी पसंद के देशों को टीका प्रदान करेगा।

इससे पहले, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि चीन विश्व के लोगों की भलाई के लिए टीका बनाएगा। इस गठबंधन को इसलिए बनाया गया है, ताकि अमीर देश संभावित टीका खरीदने पर सहमत हों और गरीब देशों तक इसे मुहैया कराने में मदद करे।


3. अब्दुल्ला II ने बिशर अल-खसावने को नियुक्त किया जॉर्डन का नया प्रधानमंत्री

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन ने किंग के नीति सलाहकार बिशर अल-खसावने (Bishr al-Khasawneh) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।

उनकी नियुक्ति किंग अब्दुल्ला द्वितीय इब्न अल हुसैन द्वारा प्रधान मंत्री उमर अल रज़ाज़ का इस्तीफे स्वीकार करने के बाद की गई है।


4. यूपी सरकार ने जेवर एयरपोर्ट के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट के साथ किया करार

उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 साल की अवधि के लिए जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डिजाइन, निर्माण और संचालन के लिए ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के प्रतिनिधियों के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस हवाई अड्डे को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (Public-Private Partnership) के रूप में विकसित किया जाएगा, और जिसकी 2024 में चालू होने की संभावना है।

ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के लिए 29,560 करोड़ रुपये की लागत वाले 'रियायत समझौते' के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की एजेंसी और यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) के बीच साझेदारी हुई है, इस परियोजना के लिए ज्यूरिख हवाई अड्डे से एक विशेष प्रयोजन वाहन मंगाया गया है।


5. मेघालय सरकार ने राज्य में 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' की स्थापना के लिए इजरायल के साथ की साझेदारी

मेघालय सरकार ने राज्य के किसानों की आजीविका को बेहतर बनाने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए राज्य की उच्च मूल्य वाली सब्जियों के लिए अपनी तरह के पहले उत्कृष्टता केंद्र (Centre of Excellence) को स्थापित करने के लिए इजरायल के साथ साझेदारी की है।

सीओई मिट्टी और कृषि जलवायु स्थिति के संदर्भ में राज्य में विविध जैव विविधता और उपलब्ध संसाधनों के दोहन के लिए महत्वपूर्ण होगा।


6. RBI ने 6 महीने और बढ़ाया J&K बैंक के CMD आर.के छिब्बर का कार्यकाल

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने जम्मू-कश्मीर बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) राजेश कुमार (RK) छिब्बर का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है, जो 10 अक्टूबर, 2020 से प्रभावी होगा ओर अगले प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति से पहले, अथवा छह महीने या जो भी पहले हो तक जारी रहेगा।

इससे पहले, उन्हें 10 जुलाई, 2020 को 3 महीने का विस्तार मिला।


7. नीलेश शाह फिर से चुने गए AMFI के अध्यक्ष

नीलेश शाह को दोबारा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) का अध्यक्ष चुना गया है।

इससे पहले उन्हें पहले 2019 - 2020 के लिए अध्यक्ष चुने गए थे।

नीलेश शाह एएमएफआई के अध्यक्ष होने के कारण एएमएफआई वित्तीय साक्षरता समिति के पदेन अध्यक्ष के रूप में भी सेवाए जारी रखेंगे।

एएमएफआई द्वारा यह निर्णय, सेबी-पंजीकृत म्यूचुअल फंड के उद्योग मंडल की बोर्ड बैठक में लिया गया।


8. नोबेल पुरस्कार विजेता साइंटिस्ट मारियो मोलिना का निधन

नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले एकमात्र मैक्सिकन वैज्ञानिक मारियो जोस मोलिना (Mario José Molina) का निधन।

उनका जन्म 19 मार्च 1943 को मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में हुआ था।

उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) के फ्रैंक शेरवुड रोवेल्ड और नीदरलैंड्स के पॉल क्रुटजेन के साथ ओजोन परत को हुए नुकसान पर किए गए 1970 के शोध के लिए 1995 का केमिस्ट्री नोबल पुरस्कार साझा किया था।


9. देश में कोरोना के मामले 70 लाख के करीब, 24 घंटे में 73272 नए COVID-19 केस

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 3.68 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 10.68 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या करीब 70 लाख पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 69,79,423 हो गई है। पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 73,272 नए मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में 82,753 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान देश में 926 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। अब तक कुल 59,88,822 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,07,416 लोगों की जान गई है। 8,83,185 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 85.8 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 6.29 फीसदी है। डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है। 9 अक्टूबर को 11,64,018 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 8,57,98,698 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी गौर करने वाली बात है कि दुनिया में अमेरिका (Coronavirus in US) के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। वहां कोरोना के मामले 15 लाख पार हो गए हैं। 2.36 लाख एक्टिव केस हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। कई प्रदेश ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन कोरोना की कथित सेकेंड वेव के बाद उन राज्यों में एक बार फिर COVID-19 के मामले बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं।

10 views0 comments

Commentaires


bottom of page