कांग्रेस पार्टी ने असम के किस विधायक को 06 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है? - राजदीप गोवाला
भारत ने लड़ाकू विमान सुखोई-30 से पहली एंटी रेडिएशन मिसाइल का सफल परीक्षण किया उसका नाम क्या है? - रुद्रम
भारतीय मूल के श्रीकांत दतार को किस स्कूल का डीन नियुक्त किया गया है? - हॉवर्ड बिजनेस स्कूल
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने किसान रथ मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है - असम
भारतीय रिजर्व बैंक ने जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) आर के छिब्बर का कार्यकाल कितने महीने के लिये बढ़ा दिया है - छह महीने
हाल ही में अफगानिस्तान और किस देश ने पंज तथा आमू दरिया नदी बेसिन के अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण हेतु किये जाने वाले प्रयासों को मज़बूती प्रदान करने के लिये एक द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं - ताजिकिस्तान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार क्षतिपूर्ति उपकर (Compensation cess) से प्राप्त कितने करोड़ रुपये का वितरण राज्यों के बीच किया जाएगा - 20,000 करोड़ रुपये
शांति के लिए नोबेल पुरस्कार 2020 किसे प्रदान किया गया है? - वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम
उत्तर प्रदेश में क्लास II की सभी नौकरियों में किसे 05 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की है? - भूतपूर्व सैनिक
10 अक्टूबर को प्रतिवर्ष विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे
हाल ही में किस देश ने ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज़ ऑफ टॉरपीडो’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया - भारत
अबु धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (अदिया), रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कितने करोड़ रुपये का निवेश करेगी - 5,512.50 करोड़ रुपये
यूरोपीय संघ की संसद ने 2030 तक कितने प्रतिशत उत्सर्जन में कटौती के लिए मतदान किया - 60 प्रतिशत
भारतीय खेल प्राधिकरण ने अपने सभी खेल प्रशिक्षकों से एक वर्ष में कितने बार फिटनेस टेस्ट- कराने को कहा है - दो बार
भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर किस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं - नेपाल
रिलायंस लाइफ साइंसेज ने ऐसी RT-PCR किट विकसित की है, जो करीब कितने घंटे में कोविड-19 की जांच का परिणाम दे देती है - दो घंटे
भारत एवं अमेरिका के बाद किस देश ने टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया है? - पाकिस्तान
कल नरेंद्र मोदी किस योजना को लॉन्च करने जा रहे हैं? - ग्रामीण इलाकों की संपत्ति से जुड़ा संपत्ति कार्ड
अमेरिका ने किस देश के व्यक्तियों के खिलाफ नए प्रतिबंधों की घोषणा की है - सीरिया
इसरो साल 2025 में किस ग्रह पर अंतरिक्ष मिशन शुरू करने की योजना बना रहा है - शुक्र ग्रह
स्वच्छ भारत पुरस्कार 2020 में किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है - गुजरात
किस कन्नड़ फिल्म निर्देशक का निधन हो गया है? - विजय रेड्डी
भारत और किस देश ने विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने हेतु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत मांगी है - दक्षिण अफ्रीका
हाल ही में किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 20वीं जीत दर्ज की है - ऑस्ट्रेलिया
फोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है - रवि संथानम
हाल ही में भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह ने पांचवे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में ________ पदक जीता है - स्वर्ण पदक
Comments