top of page
Search

10th July | Current Affairs | MB Books


  • पोलैंड में भारत की अगली राजदूत किसे नियुक्त किया गया है? - नगमा मलिक

  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार ने किसे लोक लेखा समिति (पीएसी) का चेयरमैन नियुक्त किया है? - मुकुल रॉय

  • बांग्लादेश के किस क्रिकेटर ने टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने की घोषणा की है? - महमुदुल्लाह

  • लॉस एंजेलिस के मेयर को भारत में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया है उनका नाम क्या है? - एरिक गार्सेय

  • गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन ऑक्सफैम की “द हंगर वायरस मल्टीप्लाइज” रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में हर एक मिनट में कितने लोगों की भूख के कारण मौत हो जाती है? - 11 लोग

  • पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने अंटार्कटिका में पौधे की एक नयी प्रजाति की खोज की है, उसको क्या नाम दिया गया है? - ब्रायम भारतिएन्सिस

  • किस भारतीय अर्थशास्त्री को हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है? - कौशिक बसु

  • किस राज्य सरकार ने ओलम्पिक में गोल्ड मेडल जीतने पर 3 करोड़, सिल्वर मेडल पर 2 करोड़ एवं ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 1 करोड़ रूपए ईनाम के रूप में देने की घोषणा की है? - दिल्ली सरकार

  • भारतीय-अमेरिकी स्वास्थ्य नीति विशेषज्ञ डॉ. मीना शेषमणि को किसका निदेशक बनाया गया है? - यूएस सेंटर फॉर मेडिकेयर


20 views0 comments
bottom of page