top of page
Search

10th February | Current Affairs | MB Books


  • 10 फरवरी को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है? - विश्व दलहन दिवस

  • किस पूर्व क्रिकेटर ने उत्तराखंड सीनियर टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है? - वसीम जाफर

  • फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियन लुईस हैमिल्टन ने मर्सिडीज के साथ कितने साल का करार किया है - एक साल

  • किस राज्य सरकार ने जमीन को लेकर होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए 16 अंको का एक यूनीक कोड जारी करने की घोषणा की है? - उत्तर प्रदेश सरकार

  • किस फिल्म अभिनेता का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है? - राजीव कपूर

  • सार्वजनिक क्षेत्र की किस कंपनी ने हाल ही में लद्दाख में देश की पहली भू-तापीय क्षेत्र विकास परियोजना को क्रियान्वित करने की घोषणा की है - ओएनजीसी

  • जनवरी 2021 के लिए किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी की ओर से प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड प्रदान किया गया है? - ऋषभ पंत

  • एशियन-इंडिया इंटरनेशनल हैकथॉन 2021 में जामिया के किस छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है? - प्रणव गौतम

  • रंग विदुषक के किस संस्थापक और थियेटर निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया है - बंशी कौल

  • यूएई के पहले इंटरप्लेनेटरी अंतरिक्ष यान ‘होप’ (Hope Probe) पहले प्रयास में भी मंगल गृह की कक्षा में सफलता पूर्वक पहुँच गया, ऐसा करने वाला वह विश्व का कौन सा देश बन गया है? - पांचवा (अरब देशों में पहला)

  • भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने किस क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है - उत्तराखंड क्रिकेट टीम

  • किस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी को तीसरी बार एलन बॉर्डर मेडल से सम्मानित किया गया है? - स्टीव स्मिथ



23 views0 comments

Comments


bottom of page