top of page
Search

10 th December & 11 th December Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Dec 17, 2021



BUY THIS JUST @25

BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें


BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें


BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें

BUY THIS JUST @25


इसे खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें



1. Human Rights Day ( मानव अधिकार दिवस ) कब मनाया गया ? - 10 दिसंबर

( Theme - Equality )


2. International Anti-Corruption Day ( अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस ) किस दिन मनाया जाता है

? - 09 दिसंबर ( Theme - Your right, your role: say no to corruption )


3. SAARC - South Asian Association for Regional Cooperation चार्टर दिवस किस दिन मनाया

जाता है ? - 08 दिसंबर


4. भारत सरकार और एशियाई विकास बैंक भारत के किन दो राज्यों की परियोजनाओं के लिए समझौते

किये हैं ? – उत्तराखंड ( C.M – पुष्कर सिंह धामी , Governor – गुरमीत सिंह ) और तमिलनाडु ( C.M – एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )


5. FICCI - The Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry ने अपने President (

अध्‍यक्ष ) के रूप में किसे नियुक्‍त किया है ? – HUL - Hindustan Unilever Limited के अध्यक्ष और

एमडी संजीव मेहता


6. Fitch Ratings ( फिच रेटिंग्स ) ने वर्ष 2022 में भारत की GDP - Gross Domestic Product कितने

प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ? - 8.4%


7. अरब देशों के लिए खाद्य आपूर्तिकर्ता मे भारत का स्‍थान क्‍या है ? - पहला


8. भाषा संगम एप का लांच किनके द्वारा किया गया ? – शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान


9. राज्य के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार ने SIAL इंडिया के साथ साझेदारी की है ?

मेघालय ( C.M – कोनराड संगमा , Governor – सत्यपाल मलिक )


10. फ़ोर्ब्स द्वारा जारी दुनियां की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूचीं में कौन शीर्ष पर रहीं हैं ? -

MacKenzie Scott ( मैकेंजी स्कॉट )


11. फ़ोर्ब्स द्वारा जारी दुनियां की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूचीं में भारतीय कौन–कौन रहीं

और कौन से स्‍थान पर रहीं हैं ? - भारत की वित्‍त मंत्री निर्मला सिातारमण 37 स्‍थान पर रहीं (

पीछले वर्ष 41 ) , एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ और एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन

रोशनी नादर 52 स्‍थान पर रहीं, भारत की सबसे बड़ी सूचीबद्ध बायोफार्मास्युटिकल फर्म की

स्थापना करने वाली किरण मजूमदार-शॉ 72 स्‍थान पर रहीं , नायका की संस्‍थापक फाल्गुनी

नायर 88 स्‍थान पर रहीं


12. DRDO - Defence Research and Development Organisation ने किस राज्‍य में कम दूरी की सतह

से हवा में मार करने वाली मिसाइल ( VL-SRSAM ) का सफल परीक्षण किया है ? – ओडिशा ( C.M –

नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )


13. कौनसा देश Lowy Institute Asia Power Index ( लोवी इंस्टीट्यूट एशिया पावर इंडेक्स ) में शीर्ष प

रहा है ? - USA ( भारत का स्‍थान - 4 )


14. साढ़े चार दिनों के कार्य सप्ताह को अपनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बन गया है ? – UAE -

United Arab Emirates ( P.M. - मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम , President - खलीफा बिन

जायद अल नाहयान )


15. किसने Young Geospatial Scientist ( यंग जियोस्पेशियल साइंटिस्ट ) पुरस्कार जीता है ? -

आईआईटी-कानपुर के रोपेश गोयल


16. Commonwealth Weightlifting Championships 2021 ( राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2021

) में पुरुषों की 55 किग्रा श्रेणी में किसने स्‍वर्ण पदक जीता है ? - संकेत महादेव


17. पी वी सिंधु ने BWF - 2021 Badminton World Federation वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021 में कौनसा

पदक जीता है ? – रजत ( स्‍वर्ण पदक यानी विजेता - An Se Young ( एन से यंग ) (South Korea) )


18. BWF - 2021 Badminton World Federation वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021 में पुरुषों का एकल खिताब

किसने जीता है ? - विक्टर एक्सेलसन ( डेनमार्क ) ( कुनलावुत विटिडसर्न ( थाईलैंड ) को हराकर )


19. BWF - 2021 Badminton World Federation वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021 में पुरुषों का डबल खिताब

किसने जीता है ? - ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी ( जापान ) ( मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो ( इंडोनेशिया ) को हराकर )


20. BWF - 2021 Badminton World Federation वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2021 में महिला डबल का खिताब

किसने जीता है ? - किम सो-योंग और कोंग ही-योंग ( दक्षिण कोरिया ) ( नामी मत्सुयामा और चिहारू शिदा। ( जापान ) को हराकर )


21. Disney Byju's Early Learn App ( डिज्नी बायजूस के अर्ली लर्न एप ) का ब्रांड अम्बेसडर किसे बनाया

गया है ? - नीरज चोपड़ा


22. She is a Changemaker ( शी इज ए चेंजमेकर ) नामक कार्यक्रम की शुरूआत किसके द्वारा किया

गया है ? – NCW - National Commission for Women ( इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने किया )


23. ‘ई सवारी इंडिया ई बस गठबंधन’ का लांच किसके द्वारा किया गया है ? - नीति आयोग ( Formed - 1

January 2015 , Chairperson – नरेन्‍द्र दामोदरदास मोदी )


24. डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट 2021 का विजेता कौन सा देश बना है ? – रूस ( President - व्लादिमीर

पुतिन )


25. बाजार प्रभुत्व के दुरुपयोग जैसे छोटे सेलर्स को अपने प्रभुत्व से दबाने का आरोप के लिए इटली ने

अमेज़न पर कितने बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया है ? - 1.3 बिलियन डॉलर


26. अभी हाल ही में Cyber security Skilling Program ( साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम ) की शुरूआत

किस‍के द्वारा की गई है ? - Microsoft ( माइक्रोसॉफ्ट )


27. Kazhuveli wetlands ( काजुवेली वेटलैंड्स ) को किस राज्य का 16th Bird Sanctuary ( 16वां पक्षी

अभ्यारण्य ) घोषित किया गया है ? – तमिलनाडु


28. किस स्‍थान पर 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक BIMSTEC देशों ( भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार,

श्रीलंका, भारत और थाईलैंड ) के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास PANEX-21 आयोजित किया जाएगा ? –

पुणे , महराष्‍ट्र ( C.M – उद्धव ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )


29. ऑस्ट्रेलिया ( P.M. - स्कॉट मॉरिसन ) के अलावा और कौनसे देश हैं जिन्‍होंने बीजिंग शीतकालीन

ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार में शामिल हुए हैं ? – कनाडा ( P.M. - जस्टिन ट्रूडो ), UK ( P.M. -

बोरिस जॉनसन ) और अमेरिका ( Presedent – जो बाईडेन )


30. किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है ? - कोंकणी के साहित्यकार दामोदर मौउजो को 2022 के‍ लिए और असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन को 2021 के लिए


31. Padma Shri Nanda Kishore Prusty ( नंद किशोर पुस्ट्री जी ) का 104 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है,

वे कौन थे ? - शिक्षक



994 views0 comments

Comments


bottom of page