1. ‘विश्व प्रवासी पक्षी दिवस’ { World Migratory Bird Day (WMBD) } कब मनाया गया है ? - 09
अक्टूबर ( Theme - 'Sing, Fly, Soar – Like a bird!' )
2. ‘मृत्युदंड के खिलाफ विश्व दिवस’ कब मनाया गया है ? - 10 अक्टूबर
3. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ( International Girl Child Day ) किस दिन मनाया जाता है ? - 11
अक्टूबर
4. किस राज्य में UDAN ( Udey Desh ka Aam Nagarik ) योजना के तहत चिपी हवाई अड्डे का
उद्घाटन किया गया है ? – महाराष्ट्र ( C.M. - उद्धव ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )
5. किसने 120 भाषाओं में गाना गाकर गिनीज रिकॉर्ड बनाया है ? - सुचेता सतीश
6. रिदम सांगवान एवं विजयवीर सिद्धू ने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल
मिश्रित टीम स्पर्धा में कौन सा पदक जीत लिया है ? - स्वर्ण पदक
7. विश्व चैम्पियनशिप में पहलवान ‘अंशु मलिक’ ने कौनसा पदक जीता है ? – रजत
8. कोलकाता में ‘पत्तन संचालन’ की डिजिटल निगरानी के लिए MyPortApp लांच किसने किया है ? -
सर्बानंद सोनोबाल
9. किस देश प्रसिद्ध परमाणु वैज्ञानिक डॉ अब्दुल कादिर खान का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ? -
पाकिस्तान ( P.M. - इमरान खान , President - आरिफ अल्विक )
10. ‘ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स’ में कौन शीर्ष पर रहा है ? - एलन मस्क ( भारत के मुकेश अंबानी 11th)
11. किस राज्य की एड्यूर मिर्च और कट्टीकट्टूट आम को GI टैग मिला है ? – केरल ( C.M. - पिनरई
विजयन , Governor – आरिफ मोहम्मद खान )
12. UNESCO की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के 2631 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक है ? – तमिलनाडु ( C.M. - एम. के. स्टालिन , Governor – आर. एन. रवि )
13. किस देश के परमाणु कार्यक्रम के जनक अब्दुल कादिर खान साहब का निधन हुआ है ? - पाकिस्तान
14. WHO ( World Health Organization , Headquarter - Geneva, Switzerland , Founded - 7
April 1948 ) ने किस देश के द्वारा निर्मित प्रथम मलेरिया वैक्सीन को स्वीकृति दी है ? – UK ( United
Kingdom , P.M. - बोरिस जॉनसन )
15. क्रिप्टो मंच कॉइनस्विच कुबेर ( CoinSwitch Kuber ) ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर बनाया है ? -
रणवीर सिंह
16. भारतीय रेल ( Indian Railway ) के दक्षिण मध्य मंडल ने पहली बार लंबी दूरी की किन दो मालगाड़ियों
का सफलतापूर्वक परिचालन किया ? – गरुड़ और त्रिशूल
17. विदेश मंत्री एस जयशंकर किस देश की चार दिवस्सीय यात्रा पर गये हैं ? – कजाकिस्तान ( P.M. -
अस्कर ममिन , President - कसीम-जोमार्ट तोकायेव ) और आर्मेनिया ( P.M. - निकोल पशिनयान
, President - आर्मेन सरकिसियन )
18. अखिल भारतीय राजभाषा, वैज्ञानिक एवं तकनीकी संगोष्ठी कहाँ आयोजित की गयी है ? – ओडिशा (
C.M. - नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )
19. UNESCO ने किस देश के लिए 2021 स्टेट ऑफ़ द एजुकेशन रिपोर्ट लांच की है ? – भारत
20. किस देश के पूर्व राष्ट्रपति अबोलहसन बानी सदर का निधन हुआ है ? – ईरान ( President - इब्राहिम
रायसी )
21. किस राज्य में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ड्रोन मेला को हरी झंडी दिखाई है ? –
उत्तराखंड ( C.M. - पुष्कर सिंह धामी , Governor – लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह )
22. 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन करेगा ? - भारत
23. ‘सत्यजीत रे पुरस्कार’ के लिए किसे चुना गया है ? - बी गोपाल उर्फ बेजवाड़ा गोपाल
24. टाटा संस ने एयर इंडिया ( Air India ) को कितने रूपयों में खरीद लिया है ? - 18 हजार करोड़ रुपये
25. ‘बादल बाग़री’ ने किस कंपनी के CFO ( Chief Financial Officer ) के पद से इस्तीफा दिया है ? –
एयरटेल ( CEO - गोपाल विट्ठल , Founder - सुनील भारती मित्तल )
Comments