1. ‘विश्व ह्रदय दिवस’ ( World Heart Day ) कब मनाया गया है ? - 29 सितम्बर
2. इंग्लैंड के फुटबॉलर रोजर हंट का कितने वर्षों की उम्र में निधन हुआ है ? - 83 वर्षों की उम्र में
3. किसे ग्लोबल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है ? - दिनेश शाहरा (
खाद्य तेल उद्योग में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए )
4. किस राज्य सरकार ने गुटखा, पान मसाला पर लगे प्रतिबन्ध को सितंबर 2022 तक के लिए बढ़ा दिया
है ? – हरियाणा ( C.M. – मनोहर लाल , Governor - बंडारू दत्तात्रेय )
5. किस राज्य के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ? –
पंजाब ( C.M. - चरणजीत सिंह चन्नी, Governor - बनवारी लाल पुरोहित )
6. केंद्र सरकार ने ‘मिड डे मील योजना’ का नाम बदलकर क्या कर दिया है ? - PM पोषण स्कीम
7. IPL में एक टीम के खिलाफ 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं ? - रोहित शर्मा (
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ )
8. किस राज्य की ‘जुडिमा राइस वाइन’ को भौगोलिक संकेत ( Geographical Indication - GI ) टैग
मिला है ? – असम ( C.M. – हिमंत बिस्वा सरमा , Governor - जगदीश मुखी )
9. ग्रीस ( P.M. - क्यारीकोस मित्सोताकिसो ,President - कतेरीना सकेलारोपोलू ) ने तीन युद्धपोत खरीदने
के लिए किस देश के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं ? – फ्रांस ( P.M. - जीन कास्टेक्स ,
President - इमैनुएल मैक्रों )
10. ICICI बैंक ( CEO - संदीप बख्शी , Headquarter - वडोदरा , गुजरात ) ने छोटे कारोबारियों के लिए
ओवरड्राफ्ट overdraft (OD) सुविधा की पेशकश के लिए किसके साथ साझेदारी की है ? - अमेजन
इंडिया
11. जापान के अगले प्रधानमंत्री कौन बने हैं ? - फुमियो किशिदा ( Fumio Kishida ) ( इसके पहले योशीहिदे सुगा P.M. थे )
12. किस देश ने सभी क्रिप्टोकरेंसी के लेनदेन को अवैध घोषित कर दिया है ? - चीन ( Premier of the State Council of the People's Republic of China - ली केकियांग, President – झी जिनपिंग )
13. किस देश ने महिलाओं के बहुमत वाली यूरोप की पहली संसद ( 33 महिलाएं करेंगी प्रतिनिधित्व ) को
चुना है ? – आइसलैंड (P.M. - कैटरीन जैकब्सडॉटिरो, President - गुनी थोरलासियस जोहानसन )
September ka Full monthly current affairs bhi provide kra dijiye sir