top of page
Search

1 st November Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi

Updated: Nov 22, 2021




1. ‘ विश्व बचत दिवस ’ ( World Savings Day ) कब मनाया गया है ? - 30 अक्टूबर


2. तमिलनाडु ( C.M - एम. के. स्टालिन , Governor - आर. एन. रवि ) सरकार ने अपना राज्य दिवस को कब मनाने की घोषणा की है ? - 18 जुलाई


3. देश का सबसे बड़ा अरोमिक गार्डन ( Largest Aromic Garden ) किस राज्‍य को मिला है ? – उत्तराखंड ( C.M - पुष्कर सिंह धामी , Governor - लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह )


4. ब्रुनेई दारुस्सलाम ( Brunei Darussalam , Sultan - हसनल बोल्कियाह ) में भारत का उच्चायुक्त (

Ambassador of India ) किसे नियुक्त किया गया है ? – अलोक अमिताभ डिमरी


5. देहरादून, उत्‍तराखण्‍ड में घसियारी कल्याण योजना की शुरुआत किसने की है ? – गृह मंत्री अमित शाह


6. राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक 2020 ( State Energy Efficiency Index- SEEI ) में कौन शीर्ष पर रहा

है ? - कर्नाटक​ ( C.M - बसवराज बोम्मई , Governor - थावरचंद गहलोत )


7. भारत का पहला और अनोखा मानवयुक्त महासागर मिशन ( India's first manned ocean mission “ Samudrayan ” ) ‘ समुद्रयान ’ चेन्‍नई में किसने लांच किया है ? - केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ( Prime Minister's Office , कार्मिक, जनशिकायत एवं पेंशन मंत्रालय , परमाणु ऊर्जा विभाग , अंतरिक्ष विभाग के मंत्री भी हैं जितेन्‍द्र सिंह )


8. THE ( Times Higher Education ) की विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग 2021 में कौन शीर्ष पर रहा है ? - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ( अमेरिका ) , भारत का Indian Institute of Science (IISc) बैंगलुरू का स्‍थान 91 से 100 बैंड में है

9. किसे महिला सशक्तिकरण ( Women Empowerment ) के लिए ब्लैकस्वान पुरस्कार ( Blackswan Award ) से सम्मानित किया गया है ? - रेणु गुप्ता को दुबई में


10. आवास भू - अधिकार योजना की घोषणा किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री ने की है ? - मध्य प्रदेश ( C.M - शिवराज सिंह चौहान, Governor - मंगूभाई छगनभाई पटेल )


11. किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े हाइड्रोजन फ्यूल सेल पॉवर प्लांट ( largest hydrogen fuel cell power plant ) का उद्घाटन किया है ? - दक्षिण कोरिया ( P.M. - किम बू-ग्योम ,

President - मून जे-इन )


12. एलन डेविडसन जी का निधन हुआ है , वे किस देश के क्रिकेटर थे ? – ऑस्ट्रेलिया ( P.M. - स्कॉट मॉरिसन )


13. सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली ( the best public transport system ) वाले शहर का पुरस्कार किसने जीता है ? - सूरत , गुजरात ( C.M - भूपेंद्र पटेल , Governor - आचार्य देव व्रत )


14. डॉ माधवन कृष्णन जी का निधन हुआ है, वे कौन थे ? - कैंसर विशेषज्ञ


1,046 views0 comments
bottom of page