1. World Cancer Day ( विश्व कैंसर दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 4 फरवरी ( Theme - Close the
Care Gap )
2. World Wetlands Day ( विश्व आर्द्रभूमि दिवस ) कब मनाया जाता है ? - 2 फरवरी ( Theme -
Wetlands Action for People and Nature )
3. गूगल ने किस उत्पाद का नया डिजाईन लांच करने की घोषणा की है ? - Gmail
4. Indian Coast Guard Raising Day ( भारतीय तटरक्षक बल स्थापना दिवस ) किस दिन मनाया गया
? - 1 फरवरी ( इस वर्ष आईसीजी अपना 46वां स्थापना दिवस मना रहा है। भारत में चौथा सबसे बड़ा
तटरक्षक बल है, जिसे 1977 में स्थापित किया गया था। )
5. हमारे देश भारत की पहली बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन कहाँ बनेगा ? – सूरत, गुजरात ( C.M –
पेभूपेंद्रभाई पटेल , Governor – आचार्य देवव्रत )
6. तोरग्या महोत्सव 2022 कहाँ मनाया गया है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M – पेमा खांडू , Governor –
बी डी मिश्रा )
7. National Commission for Women Foundation Day ( राष्ट्रीय महिला आयोग स्थापना दिवस )
किस दिन मनाया गया है ? - 31 जनवरी ( Theme - She The Change Maker )
8. रामसर स्थल के रूप में किस राज्य के खिजाडिया पक्षी अभ्यारण्य को सूचीबद्ध किया गया है ? -
गुजरात
9. NTD ( उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस ) किस दिन मनाया जाता है ? - 30 जनवरी
10. देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क बनाने की घोषणा भारत के किस राज्य में की गयी है ? - मध्य प्रदेश
( C.M – शिवराज सिंह चौहान , Governor – मंगुभाई सी. पटेल )
11. किनके द्वारा साबरमती रिवर फ्रंट पर मिटटी के कुल्हड़ों ने बने महात्मा गांधी के भित्ति चित्र का
अनावरण किया है ? - अमित शाह
12. होंडुरस देश की पहली महिला राष्ट्रपति कौन बनीं हैं ? - शियोमारा कास्त्रो
13. किस देश की क्रिकेट टीम ने दुनिया में सबसे पहले 1000वां वनडे मैच खेलने का रिकार्ड बनायी है ? –
भारत
14. NIELIT - National Institute of Electronics & Information Technology ( राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं
सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ) के नए महानिदेशक किन्हें नियुक्त किया गया है ? - डॉ मदन मोहन त्रिपाठी
15. वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द इयर 2021 का पुरस्कार किसने जीत लिया है ? - पीआर श्रीजेश
16. रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब किसने जीता है ? - स्पेन के राफेल
नडाल ( नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पछाड़कर ये रिकॉर्ड बनाया )
17. Defence Intelligence Agency ( रक्षा खुफिया एजेंसी ) के नए प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया
गया है ? - लेफ्टिनेंट जनरल जीएवी रेड्डी
18. अमिताभ दयाल जी का 51 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थे ? - अभिनेता
19. 2022 ओडिशा ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट किसने जीता है ? - उन्नति हुड्डा और किरण जॉर्ज दोनों
20. Padma Shri Baba Iqbal Singh ( बाबा इकबाल सिंह जी ) का 95 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे
कौन थे ? - शिक्षाविद
21. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के किस मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ? - एश्ले
जाइल्स
22. सेनादिवस परेड में कौन सा रेजीमेंट शीर्ष पर रहा ? - असम रेजीमेंट
23. लिथुआनिया देश ( P.M. - Ingrida Šimonytė , President - गीतान नौसेदा ) पर किस देश की सरकार
ने आयात प्रतिबंध लगाया है ? – चीन ( President – झी जींगपिंग )
24. किसने RBI – Reserve Bank Of India ( भारतीय रिजर्व बैंक ) के पैकेज्ड फूड कंपनी ब्रिटानिया
इंडस्ट्रीज लिमिटेड में गैर-कार्यकारी और स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है ? - उर्जित पटेल
25. चेस्ली क्रिस्ट का 30 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थीं ? - मिस USA 2019
26. लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड के लिए किन्हें नामित किया गया है ? - नीरज चोपड़ा
27. बेंगलुरु को पछाड़कर भारत की नई स्टार्टअप राजधानी कौन बना है ? - दिल्ली
28. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि किसी भी तरह के वर्चुअल
डिजिटल असेट्स के हस्तांतरण से होने वाली आय पर कितने प्रतिशत का टैक्स लगेगा ? - 30 प्रतिशत
29. किस राज्य ने शासन में सुधार के लिए प्रोजेक्ट सद्भावना शुरू किया है ? – असम ( C.M – हिमंत
बिस्वा सरमा , Governor – जगदीश मुखिया )
30. इलेक्ट्रोनिक्स और किस मंत्रालय ने Federated Digital Identities की शुरुआत की है ? - आईटी
मंत्रालय
31. बिग बॉस सीजन 15 की ट्रॉफी किसने जीती है ? - तेजस्वी प्रकास
32. अमेरिका ने किस देश को “गैर नाटो सहयोगी देश” का दर्जा दिया है ? – कतर
33. रक्षा खुफिया एजेंसी का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ? - जीएवी रेड्डी
34. विश्व का सबसे मूल्यवान बीमा ब्रांड कौनसा बना है ? - पिंग इन इंश्योरेंस ( चीन )
35. Ramesh Dev ( रमेश देव जी ) का 93 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है, वे कौन थे ? - मराठी एवं हिंदी
फिल्मों
36. Fearless Governance ( फियरलेस गवर्नेस ) नामक पुस्तक किनके द्वारा लिखी गई है ? - किरण बेदी
37. पुर्तगाल देश के फिर से प्रधानमंत्री कौन चुने गये हैं ? - एच ई एंटोनियो कोस्टा
38. दुनियां की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली फ्लाइंग बोट कहाँ लांच की जायेगी ? - UAE
39. किस राज्य के श्रीकाकुलम में गांधी मंदिरम स्मृति वनम का निर्माण किया गया है ? - आंध्र प्रदेश
40. देश का पहला Graphene Innovation Centre ( ग्राफीन नवाचार केंद्र ) किस राज्य में स्थापित होगा ?
– केरल ( C.M – पिनाराई विजयन , Governor – आरिफ मोहम्मद खान )
41. भारत और किस देश ने मिलकर स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए 150 मिलियन डॉलर का फंड
बनाया है ? – UAE
42. ONORC लागू करने वाला 35वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कौनसा बना है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M –
भूपेश बघेल , Governor – अनुसुइया उइके )
43. सऊदी अरब का पहला योग महोत्सव कहाँ आयोजित हुआ है ? – जेद्दा
44. ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का लांच किस बैंक ने पतंजलि के साथ मिल के किया है ? – PNB - Punjab
National Bank ( CEO - एस. एस. मल्लिकार्जुन राव , Headquarter - New Delhi, Founder -
दयाल सिंह मजीठिया , Founded - 19 May 1894, Lahore, Pakistan )
45. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, अगले 3 वर्षों के दौरान कितने PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल
विकसित किए जाएंगे ? – 100
46. कौनसा देश 2023 में व्यायसायिक लाभ पर संघीय कॉर्पोरेट कर लागू करेगा ? – ( P.M. - मोहम्मद
बिन राशिद अल मकतूम , President - खलीफा बिन जायद अल नाहयान ) ( (करीब ₹76.18 लाख) से
अधिक के व्यावसायिक लाभ पर 9% कर लगाएगा )
47. गेम्स24×7 के ब्रांड अम्बेसडर कौन बने हैं ? - ऋतिक रोशन
48. किस राज्य सरकार ने AP Seva Portal 2.0 लांच किया है ? - आंध्र प्रदेश ( C.M – येदुगुरी संदीप्ति
जगन मोहन रेड्डी , Governor – विश्वभूषण हरिचंदन ) ( यह पोर्टल नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान
करेगा। इस पोर्टल को नागरिक सेवा पोर्टल (Citizen Service Portal) भी कहा जाता है। यह पोर्टल
पारदर्शी तरीके से नागरिकों को डिजिटल सेवाएं प्रदान करेगा। )
49. भारत और किस देश के बीच नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय परामर्श वार्ता
आयोजित की गई ? – रूस ( P.M. - मिखाइल मिशुस्तीन , President - व्लादिमीर पुतिन )
50. स्पितुक गुस्टर फेस्टिवल 2022 कहाँ शुरू हुआ है ? – लद्दाख
51. क्लाइमेट एक्शन प्लान प्राप्त करने वाला शहर कौन बना है ? – नासिक, महाराष्ट्र ( C.M – उद्धव
ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )
52. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में कितने घरों को लाभार्थियों
के रूप में पहचाना जाएगा ? - 60,000
53. देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिकॉर्न कंपनी कौनसी बनीं है ? - चेन्नई सुपर किंग्स ( 'यूनिकॉर्न' केवल उन
स्टार्टअप कंपनियों को दिया जाता है जिनका मूल्यांकन 1 अरब डॉलर से अधिक है। )
54. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पीएम ई विद्या के ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ कार्यक्रम को
12 से कितने टीवी चैनलों तक बढ़ाया जाएगा ? – 200
55. सौर परियोजनाओं के वित्त पोषण के लिए SBI बैंक - State Bank of India ( Chairperson: दिनेश
कुमार खरा, Headquarters: मुम्बई, Founded: 1 July 1955 ) ने किसके साथ समझौता किया है ? -
टाटा पॉवर
56. महिला एशिया कप 2022 का खिताब दक्षिण कोरिया को हराकर किसने जीता है ? – जापान
57. किस देश ने सबसे शक्तिशाली ह्वासोंग-12 बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है ? - उत्तर कोरिया (
President - किम जॉन्ग उन )
58. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार, अगले 3 साल में कितने वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण व विकास
किया जाएगा ? – 400
59. सेना की उत्तरी कमान के प्रभारी अभी हाल ही में कौन बने हैं ? - उपेन्द्र द्विवेदी
60. दवाओं की होम डिलीवरी हेतु सेहत योजना को किस मंत्रालय ने शुरू किया है ? - रक्षा मंत्रालय ने
61. भारत का पहला जियोलॉजिकल पार्क कहाँ बनेगा ? – जबलपुर, मध्य प्रदेश ( C.M – शिवराज सिंह
चौहान , Governor – मंगुभाई सी. पटेल )
62. आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार , इस साल जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान कितने प्रतिशत रखा गया है ? -
9.2 प्रतिशत
63. गैर ईधन खुदरा स्टोर ‘हैप्पीशॉप’ का लांच किसने किया है ? – HPCL - Hindustan Petroleum
Corporation Ltd. ( Owner: Oil and Natural Gas Corporation, CEO: मुकेश कुमार सुराणा,
Headquarters: मुम्बई, Chairperson: मुकेश कुमार सुराणा )
64. पाकिस्तान देश के 28वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ग्रहण की ? - जस्टिस उमर अता
बंदियाल
65. विश्व में इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा बना है ? - चीन
66. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2022-23 पेश करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2023 में कितने
किलोमीटर का हाईवे तैयार किया जाएगा ? - 25,000 किलोमीटर
67. किस राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनावी शुभंकर शेरा का अनावरण किया है ? – पंजाब ( C.M –
चरणजीत सिंह चन्नी , Governor – बनवारीलाल पुरोहित )
68. आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल कर दी है यह पहले
कितना वर्ष था ? - 60 साल
69. किसे DRDL का निदेशक नियुक्त किया गया है ? - ए श्रीनिवास मूर्ति
70. अडाणी टोटल गैस लिमिटेड ने देशभर में शहरी गैस ढांचे की स्थापना के लिए अगले आठ साल में
कितने करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है ? - 20,000 करोड़ रुपये
Comments