top of page
Search

1, 2, 3, 4, 5, 6 MAY 2023 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi


 

BUY OUR CA E-BOOK

👇👇👇👇

 

1. हाल ही में ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ कब मनाया गया है ? - 22 अप्रैल

2. कौशल उन्नयन रोजगार योजना किस राज्‍य में शुरू की गई है ? – उत्तराखंड

3. किसके द्वारा लांच दुनियां के सबसे बड़े और शक्तिशाली राकेट ‘स्टारशिप’ की लांचिंग फेल हो गयी ? -

4. SpaceX

5. किसे USCIRF की रिपोर्ट ने विशेष चिंता का देश घोषित किया है ? – भारत

6. ‘विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया गया है ? - 26 अप्रैल

7. अल्पसंख्यक कार्यों का एक नया निदेशालय किस राज्य सरकार ने बनाया है ? – नागालैंड

8. किस राज्य को राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण में ‘अभिनव’ राज्य का स्थान दिया गया है ? – कर्नाटक

9. भारत और किस देश ने हाल ही में विदेश कार्यालय परामर्श के 12वें दौर का आयोजन किया है ? – मिस्र

10. ‘विजाग ट्रैक पार्क’ की आधारशिला किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रखी है ? – आंध्र प्रदेश

11. हाल ही में ताड़ी निकलने वालों के लिए बीमा योजना किस राज्य सरकार ने शुरू की है ? – तेलंगाना

12. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किस देश के लिए विशेष केंद्र की आधारशिला रखी है ? – मालदीव

13. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को हाल ही में विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ? – अजय बंगा

14. अरेबियन ट्रेवल मार्केट का 30वां संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ? – दुबई

15. भारत और किस देश ने हाल ही में औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ? – इजराइल

16. बिहार के बाद किस राज्य में पिछड़ा वर्ग सर्वेक्षण शुरू हुआ है ? – ओडिशा

17. हाल ही में ‘अंतराष्ट्रीय मास्टर्स ख़िताब’ हांसिल करने वाली 11वीं महिला कौन बनी है ? – वन्तिका अग्रवाल

18. फ़ोर्ब्स की 2023 की हाईएस्ट पेड़ एथलीट की लिस्ट में कौन शीर्ष पर रहे हैं ? – क्रिस्टियानो रोनाल्डो

19. किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘मेड इन इंडिया: 75 इयर्स ऑफ़ बिजनेस एंड एंटरप्राइज’ का विमोचन हुआ है ? – अमिताभ कान्त

20. किसने विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप का ख़िताब जीता है ? – लुका ब्रेसल

21. ‘ACC मेंस प्रीमियर कप’ हाल ही में किसने जीता है ? – नेपाल

22. किस पेमेंट बैंक NPCI के साथ सहयोग किया है ? – एयरटेल पेमेंट बैंक

23. हाल ही में क्वान्टास एयरवेज लिमिटेड के नए CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? – वेनेसा हडसन

24. भारत ने किस देश को एक तेज गश्ती पोत और लैंडिंग क्राफ्ट सौपा है ? – मालदीव

25. किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में संविधान के पुनर्लेखन के लिए जनमत संग्रह जीता है ? – उज्बेकिस्तान

26. किस राज्य के सिमलीपाल टाइगर रिज़र्व में एक दुर्लभ मेलानिस्टिक बाघ मृत पाया गया है ? – ओडिशा

27. 17 वें ‘कमांडर इन चीफ’ के रूप में हाल ही में किसने पदभार संभाला है ? – साजू बालकृष्णन

28. कोरियन स्किन केयर ब्रांड ‘लेनीज’ ने किसे भारत के लिए फर्स्ट ब्रांड फेस के रूप में साइन किया है ? – अथिया शेट्ठी

29. किसे हाल ही में ‘कलकत्ता उच्च न्यायालय’ के मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ? – टी एस शिवगनानम

30. किसने ‘लीपज़िग बुक पुरस्कार 2023’ जीता है ? – मारिया स्टेपानोवा

31. ‘इंटरनेशनल अपैरल एंड टेक्सटाइल फेयर’ हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है ? – दुबई

32. ‘ICC पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग’ में नंबर 1 टेस्ट टीम कौनसी बनी है ? – भारत

33. एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में 58 साल बाद सात्विक और चिराग की जोड़ी ने कौनसा पदक जीता है ? – स्वर्ण

34. साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक कहाँ हुई है ? – लक्ष्यदीप

35. ‘विलियम शेक्सपियर की जयंती’ कब मनाई गयी है ? - 23 अप्रैल

36. भारत का पहला केबल स्टे रेल ब्रिज (अंजी खड्ड) हाल ही में कहाँ बनाकर तैयार हुआ है ? – जम्मू कश्मीर

37. ‘राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस’ कब मनाई गयी है ? - 24 अप्रैल

38. ‘परमाणु ऊर्जा आयोग’ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ? - ए के मोहंती

39. यूरोप में रिफाइंड ईंधन का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता हाल ही में कौन बना है ? – भारत

40. ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि दिवस’ कब मनाया गया है ? - 25 अप्रैल

41. RBI के अनुसार कौनसा राज्य लगातार तीसरे साल बाजारी उधारी में शीर्ष पर रहा है ? – तमिलनाडु

42. KBM स्पाइसेस की ब्रांड एम्बेसडर कौन बनीं हैं ? – परिणीति चोपड़ा

43. ‘डिंग लिरेंन’ हाल ही में किस देश के पहले विश्व शतरंज चैम्पियन बने हैं ? – चीन

44. यूरोपीय देशों के साथ नॉर्थ सी समिट का आयोजन कहाँ किया गया है ? - बेल्जियम

45. किसने ‘सौराष्ट्र तमिल संगमप्रशस्ति’ पुस्तक का विमोचन किया है ? – नरेंद्र मोदी

46. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ के छठे संस्करण का उद्घाटन किया है? - नई दिल्ली

47. हाल ही में ‘अजरबैजान ग्रैंड प्रिक्स 2023’ किसने जीत लिया है ? – सर्जियो पेरेज

48. किस देश का ‘रिसर्च रॉकेट’ गलती से नॉर्वे में लैंड हो गया? - स्वीडन

49. इनफ़ोसिस को पीछे छोड़ भारत की छठी मूल्यवान कंपनी कौन सी है ? – ITC.

50. एसोसिएशन ऑफ़ एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज के CEO कौन बने हैं ? - हरि हर मिश्रा

51. हाल ही में ‘फ़ूड कॉन्क्लेव 2023’ का आयोजन किस शहर में किया गया है ? – हैदराबाद

52. अमेरिका के किस राज्य में दीवाली की आधिकारिक छुट्टी घोषित की गयी है ? - पेंसिल्वेनिया

53. किस IIT ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया है ? – IIT कानपुर

54. किस कंपनी को नवरत्न सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज का दर्जा मिला है ? - रेल विकास निगम लिमिटेड

55. भारत ने किस देश के साथ हाल ही में क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए हैं ? – जर्मनी

56. महिला सम्मान बचत पत्र योजना’ किसने शुरू की है ? - स्मृति ईरानी

57. प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले भारतीय कौन बने है ? – अभिलाष टॉमी

58. किस देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की पहली गर्भपात गोली को मंजूरी दी है ? - जापान

59. किसे हाल ही में ‘IAA का मेधावी सेवा पुरस्कार 2023’ मिला है ? – नवाब मुहम्मद अब्दुल अली

60. भारत ने किस देश के साथ मिलकर ‘नेट जीरो’ इनोवेशन वर्चुअल सेंटर बनाने की घोषणा की है ? - UK

61. किसने कारीगरों और बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘हथकरधा पोर्टल’ लांच किया है ? – पीयूष गोयल

62. ‘स्मोक एंड एशेज’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ? - अमिताव घोष

63. नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी के तहत कितने मेडिकल डिवाइस पार्क की स्थापना की जाएगी ? – 04.

64. किस राज्य सरकार ने तीन नए संरक्षण अभ्यारण्यों की घोषणा की है ? - राजस्थान

65. किस राज्य को स्वछता के लिए ‘HUDCO’ पुरस्कार मिला है ? – उत्तर प्रदेश

66. किसे 64 साल बाद व्यक्तिगत रूप से रेमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला है ? - दलाई लामा

67. प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाल ही में FM कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कितने FM ट्रांसमीटरों का उद्धघाटन किया है ? – 91 ट्रांसमीटर

68. साइकिलिंग महासंघ के नए अध्यक्ष कौन चुने गये हैं? - पंकज सिंह

69. प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ ‘नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट’ का उद्धघाटन किया है ? सिलवासा

70. किस संस्था ने ‘State of Global Climate शीर्षक पर रक रिपोर्ट जारी की है ? - WMO

71. किसने हाल ही में ‘प्रमोटिंग मिलेट्स इन डाइट्स: बेस्ट प्रेक्टिसेस अक्रॉस स्टेट्स/UT ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक जारी की है ? – नीति आयोग

72. 200 T201 विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज कौन बने हैं ? - शाहीन अफरीदी

101 views0 comments
bottom of page