top of page
Search
Writer's pictureMB Books

1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 MAY 2022 Top Daily Current Affairs ( ONE LINERS ) MB BOOKS In Hindi


1. हर वर्ष, अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस ( International Astronomy Day ) वर्ष में कितने बार मनाया जाता है ? - दो बार ( अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान दिवस वर्ष में दो बार मनाया जाता है। एक वसंत ऋतु में और दूसरा शरद ऋतु में मनाया जाता है। इस वर्ष यह दिवस 7 मई और 1 अक्टूबर 2022 को पड़ेंगे। इस दिन को विश्व स्तर पर लोगों को दुनिया में मौजूद सबसे महान प्राकृतिक विज्ञानों में से एक के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। )


2. विश्व पशु चिकित्सा दिवस ( world veterinary day ) किस दिन मनाया गया है ? - अप्रैल का अंतिम शनिवार ( इस वर्ष यह 30 अप्रैल ) ( Theme - Strengthening Veterinary Resilience )


3. दुनियां की नंबर एक रैंकिंग वाली टी20 टीम कौनसी बनीं है ? - इंडिया


4. आयुष्मान भारत दिवस ( Ayushman Bharat Day ) का आयोजन हर वर्ष कब किया जाता है ? - 30 अप्रैल


5. किस राज्य सरकार ने ‘जीवला’ नामक विशेष ऋण योजना शुरू की है ? – महाराष्ट्र ( C.M – उद्धव ठाकरे , Governor – भगत सिंह कोश्यारी )


6. किस संस्था की मुद्रा और वित्त की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड -19 महामारी के प्रकोप से होने वाले नुकसान से उबरने में एक दशक से अधिक समय लग सकता है ? - आरबीआई


7. किसने रिकॉर्ड सातवाँ विश्व स्नूकर खिताब जीता है ? - रॉनी ओ‘सुलिवान’


8. कौशल मंत्रालय ने तकनीकी कर्मचारियों को कुशल बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ? -

ISRO ( Indian Space Research Organisation )


10. किस देश के दो छात्रों ने नासा रोवर चैलेन्ज जीता है ? - भारत


11. चेन्नई टीम के किस कप्तान ने 30 अप्रैल 2022 को अपना पद छोड़ दिया है ? - रवींद्र जडेजा ( अब फिर से महेन्‍द्र सिंह धोनी होंगे कप्‍तान। )


12. गूगल की नई सार्वजनिक नीति प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - अर्चना गुलाटी


13. किसे शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक’ के MD&CEO के रूप में नामित किया गया है ? - अंशुल स्वामी


14. किस देश ने थॉमस कप फाइनल्स के 32वें चरण से हटने का फैसला किया है ? - न्यूजीलैंड


15. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस ( International Labour Day ) कब मनाया जाता है ? - 1 मई


16. किस IIT ने भारतीय मौसम विज्ञान के साथ समझौता किया है ? - IIT बॉम्बे


17. गगन सिस्टम का इस्तेमाल करने वाली पहली एयरलाइन कौनसी बनीं है ? - इंडिगो एयरलाइन


18. सुरक्षा एजेंसियों को विश्वसनीय जानकारी प्रदान करने के लिए ‘नेशनल इंटेलीजेंस ग्रिड कैंपस’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ? – कर्नाटक ( C.M – बसवराज बोम्मई , Governor – थावरचंद गहलोत )


19. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते ( DA ) की दरों में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है ? - पांच प्रतिशत


20. आयुर्वेदिक पर्सनल केयर ब्रांड मेडिमिक्स ने किसे अपना ब्रांड अम्बेसडर के रूप में नियुक्त किया है ? - कैटरीना कैफ


21. अभिनव कृषि’ पर राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का आयोजन किया गया है ? - नई दिल्ली


22. स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा 2022’ का खिताब किसने जीता है ? - रियल मैड्रिड


23. केंद्र सरकार ने पवन हंस लिमिटेड में अपनी कितने प्रतिशत हिस्सेदारी स्टार9 मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड को 211.14 करोड़ रुपए में बेचने की मंज़ूरी दे दी है ? - 51 प्रतिशत


24. भारत सरकार द्वारा किसे कल्याण आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है ? - विवेक रूसिया


25. थल सेना के नए उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ? - बी एस राजू


26. GMR समूह 30 और वर्षों के लिए किस हवाई अड्डे का संचालन करेगा ? - हैदराबाद हवाई अड्डा


27. किस लेफ्टिनेंट जनरल ने भारतीय सेना के 29वें प्रमुख के रूप में जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह ली ? - मनोज पांडे


28. दूसरे भारत नॉर्डिक शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया है ? - नरेंद्र मोदी


29. सलीम घोष’ का निधन हुआ है वे कौन थे ? – अभिनेता


30. किस कंपनी ने पेट्रोल के साथ मेथनॉल के 15% मिश्रण के साथ M15 पेट्रोल लांच किया है ? – IOCL - The Oriental Insurance Company


31. नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार जिसने संभाल लिया है ? - सुमन बेरी


32. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’ शुरू की है ? – छत्तीसगढ़ ( C.M – भूपेश बघेल , Governor – अनुसुइया उइके )


33. वैश्विक पाटीदार व्यापार सम्मेलन’ का उद्घाटन कहाँ किया गया है ? – सूरत


34. इंडिगो एयरलाइन ने किसे अपने निदेशक मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया है ? - वेंकटरमणी सुमंत्रन


35. गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ? – तेलंगाना ( C.M – के.चंद्रशेखर राव , Governor – तमिलिसाई सौंदराराजन )


36. संतोष ट्रॉफी 2022 का खिताब किसने जीता है ? – केरल ( C.M – पिनरई विजयन , Governor – आरिफ मोहम्मद खान )


37. अमित शाह अनी भजापची वच्चल’ नामक पुस्तक का विमोचन किया है ? - देवेन्द्र फडणवीस


38. JioSaavn के नए CEO के रूप में कौन नियुक्‍त हैं ? - सहस मल्होत्रा


39. ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म इंडिफी टेक्नोलॉजीज ने एसबीआई के जिस पूर्व चेयरमैन को सलाहकार नियुक्त किया है ? - रजनीश कुमार


40. किस राज्य सरकार ने नीरज चोपड़ा के गृहनगर में स्टेडियम बनाने की घोषणा की है ? – हरियाणा ( C.M – मनोहर लाल , Governor – बंडारू दत्तात्रेय )


41. किस देश ने भारत को अपनी वार्षिक प्रियॉरिटी वाच लिस्ट में शामिल किया है ? – अमेरिका


42. इजराइली दूतावास ने महिला उद्यमियों के लिए छह सप्ताह के परामर्श कार्यक्रम के लिए किस IIT के साथ समझौता किया है ? - IIT दिल्ली


43. विश्व बैंक ने भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी - सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए कितने मिलियन अमरीकी डॉलर की परियोजनाओं को मंजूरी दी है ? - 47 मिलियन अमरीकी डॉलर


44. किस राज्य सरकार ने मोबाइल पशु चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है ? – त्रिपुरा ( C.M – विप्लव कुमार देव , Governor – सत्यदेव नारायण आर्य )


45. किसने प्रतिष्ठित ‘व्हीटली गोल्ड अवार्ड’ जीता है ? - चारुदत्त मिश्रा


46. आधिकारिक तौर पर अमेजन के नए CEO के रूप में कौन नियुक्‍त हुए हैं ? - एंडी जेसी


47. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशामक दिवस (International Firefighters Day) कब मनाया जाता है ? - 4 मई


48. 12वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की शुरुआत कहाँ हुयी है ? – गोवा ( C.M – प्रमोद सावंत , Governor – पी.एस. श्रीधरन पिल्लई )


49. किसे पेरू सरकार द्वारा सर्वोच्च राजनयिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ? - अर्देशिर बी के दुबाश


50. फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ़ न्यूयॉर्क के निदेशक मंडल के लिए किन्‍हें चूना गया है ? - अरविंद कृष्णा


51. विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस ( World Press Freedom Day ) कब मनाया जाता है ? - 3 मई ( Theme - Journalism under digital siege )


52. किस राज्य सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 804 करोड़ रुपये जारी किये हैं ? – ओडिशा ( C.M – नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )


53. पीवी सिंधु ने एशिया बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कौनसा पदक जीता है ? – कांस्य


54. मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने बिहार के किस जिले में देश के पहले इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया है ? - पूर्णीया


55. किस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया ? - राजस्थान ( C.M – पिनरई विजयन , Governor – आरिफ मोहम्मद खान )


56. अप्रैल 2022 में GST राजस्व संग्रह वृद्धि में कौन शीर्ष पर रहा है ? - अरुणाचल प्रदेश ( C.M – पेमा खांडू , Governor – बी.डी मिश्रा )


57. किस यूरोपीय देश में भारत ने अपना नया मिशन खोला है ? - लिथुआनिया


58. किस वरिष्ठ राजनयिक ने हाल ही में भारत के नए विदेश सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ? - विनय मोहन क्वात्रा


59. इंडिफी टेक्नोलॉजीज’ के सलाहकार कौन बने हैं ? - रजनीश कुमार


60. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश के चांसलर ओलाफ शोल्ज़ ने हरित एवं सतत विकास साझेदारी की स्थापना के लिए संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए ? – जर्मनी ( President - फ्रैंक-वाल्टर स्टीनमीयर )


61. अंतर्राष्ट्रीय आहार निषेध ( International Diet Prohibition Day ) दिवस कब मनाया गया है ? - 06 मई


62. विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day) किस दिन मनाया जाता है ? - मई महीने के पहले मंगलवार, इस वर्ष यह 3 मई को मानाया गया।


63. फ्रांस में आगामी कांस मार्चे डू फिल्म में कौनसा देश आधिकारिक कंट्री ऑफ़ ऑनर होगा ? - इंडिया


64. यूनान के हेराकलियोन में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक कौन बन गई हैं ? - हर्षदा शरद गरुड


65. किस राज्य ने फ्लिप्कार्ट के साथ आपूर्ति श्रंखला ऑपरेटरों का पूल बनाने के लिए समझौता किया है ? - पश्चिम बंगाल ( C.M – ममता बनर्जी , Governor – जगदीप धनखड़ )


66. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2022 में भारत पिछले साल के 142वें स्थान से फिसलकर कितने स्थान पर आ गया है ? - 150वें ( सूचकांक में शीर्ष 5 देश – 1 - नॉर्वे, 2 – डेनमार्क, 3 – स्वीडन, 4 – स्तोनिया, 5 - फिनलैंड )


67. आयी रिपोर्ट के अनुसार भारत के किस राज्य में सर्वाधिक लिंगानुपात दर्ज किया गया है ? - लद्दाख


68. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐलान किया कि है कि कुछ श्रेणी के आव्रजकों को अवधि पूरी होने के बाद भी ‘कार्य परमिट’ का इस्तेमाल अतिरिक्त कितने साल तक करने की अनुमति दी जाएगी ? – 1.5 साल ( 18 महिने )


69. टोनी ब्रुक्स का 90 साल की उम्र में निधन हुआ है वे कौन थे ? - फ़ॉर्मूला वन ड्राइवर


70. इस साल होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में किस देश को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के तौर पर चुना गया है ? – भारत


71. फ्लिप्कार्ट हेल्थ+ के नए CEO कौन बने हैं ? - प्रशांत झावेरी


72. किस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है ? - निकोलस पूरन


73. किस देश में दुनियां का सबसे लंबा कांच का पुल ‘सफ़ेद ड्रेगन’ खोला गया है ? - वियतनाम


74. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ? - 4.40 प्रतिशत


75. किसने गुजरात में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है ? - डॉ मनसुख मंडावी


76. ICC T20I रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर आ गया है ? – भारत


77. भारत की पहली आदिवासी स्वास्थ्य वेधशाला की घोषणा किस राज्य में की गयी है ? – ओडिशा ( C.M – नवीन पटनायक , Governor – गणेशी लाल )


78. टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी कौन क्रिकेट स्टेडियम करेगा ? - नरेंद्र मोदी स्टेडियम


79. किसने ट्रेनों में तस्करी रोकने के लिए ‘ऑपरेशन सतर्क’ चलाया है ? – RPF ( Railway Protection Force )


80. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए है ? - डेविड वॉर्नर


81. भारत का पहला ‘फ्लो केमिस्ट्री टेक्नोलॉजी हब’ कहाँ स्थापित किया गया है ? – हैदराबाद


82. भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और किस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं ? – फिनलैंड ( P.M. - सना मारिन , President - सौली निनिस्टो )


83. किसे IAF के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? - संजीव कपूर


84. जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में कितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है ? – 43


85. द स्टेट ऑफ़ वर्ल्ड फारेस्ट रिपोर्ट ( The State of World Forest Report ) किसने जारी की है ? – FAO - Food and Agriculture Organization


86. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे ? – दिल्ली


87. किस देश ने 20 मिलियन क्यूबिक फीट गैस का उत्पादन करने की क्षमता वाला नया गैस फील्ड खोला है ? – बांग्लादेश ( P.M. - शेख हसीना, President - अब्दुल हमीद )


88. इस साल किस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है ? – अप्रैल


89. विश्व पुर्तगाली भाषा दिवस ( World Portuguese Language Day ) कब मनाया गया है ? - 05 मई


90. किस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की ? - डेनमार्क

596 views0 comments

コメント


bottom of page